Video - मासूमियत पर मत जाइए मासूम पर डालिए नजर, सच जानकर खौल उठेगा खून

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक घटना का सच जानकर सभी का खून खौल उठा है। घटना में एक मां ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी का अपने हाथों कत्ल कर दिया। फिर उसके शव को एक लाल ट्रॉली बैग में भरकर फेंक दिया। यह सब महज इस युवती ने एक ऐसे युवक की खातिर किया, जिसके साथ शादीशुदा होने के बावजूद वह अपने पति को छोड़कर रहना चाहती थी, पर उस युवक की शर्त थी कि वह बच्ची को अपने साथ नहीं रखेगा।

अपनी शादीशुदा जिंदगी को तहस-नहस कर उस युवक की शर्त मानते हुए इस निर्दयी युवती ने अपनी 3 साल की बेटी मिस्टी को अकेले ही मार कर घटनास्थल की साफ-सफाई की और चाकू सहित अन्य साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया। बीती 24 अगस्त को लाल ट्रॉली बैग व बच्ची का शव मिलने पर छानबीन के दौरान मुजफ्फरपुर पुलिस को मिले साक्ष्यों ने उसकी कारस्तानी की पोल खोल दी। मुजफ्फरपुर के एसपी सिटी अवधेश सरोज दीक्षित ने मीडिया को बताया कि इस युवती ने यह अपराध अकेले ही किया है। इसमें किसी और की संलिप्तता नहीं मिली है।

पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी युवती का पहले से ही किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं अब यह भी बताया जा रहा है कि काजल नाम की यह आरोपी युवती कुछ साल पहले बॉयफ्रेंड से गुपचुप शादी कर चुकी थी। उस युवक के इसकी बच्ची को अपने साथ नहीं रखने की शर्त की वजह से आखिरकार उसने अपने हाथों से अपनी मासूम बेटी का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। इसका इरादा सारे मामले के ठंडा पड़ जाने के बाद अपने आशिक के साथ बाकी की जिंदगी गुजारना था।

Bihar #Muzaffarpur #Mithanpura murder case #Muzaffarpur crime #Muzaffarpur crime news #Misty murder case #Lovers #Love affair #Mother #Murder #Murder in love

#बिहार #मुजफ्फरपुर #मिठनपुरा हत्याकांड #मुजफ्फरपुर क्राइम #मुजफ्फरपुर अपराध समाचार #मिस्टी मर्डर कांड #आशिक #प्रेम प्रसंग #मां #हत्या #मोहब्बत में हत्या


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा