राहुल ने सीएम योगी को लिखा पत्र, थाना प्रभारी सस्पेंड, मर्डर की विवेचना दूसरे जिले को सौंपी गई
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखे गए पत्र के बाद नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव निवासी अर्जुन पासी मर्डर केस में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच स्थानीय पुलिस से ट्रांसफर कर उन्नाव पुलिस को सौंप दी गई है। अर्जुन पासी मर्डर केस में सात लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें से 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। केस का मुख्य आरोपी विशाल सिंह अभी फरार है।
राहुल रायबरेली पहुंचे, दलित युवक की हत्या में मास्टरमाइंड को बचाने का SP पर लगाया आरोप
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बीती 11 अगस्त को मारे गए अर्जुन पासी मर्डर केस में यथोचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। उन्होंने मामले के मुख्य आरोपी विशाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर सवाल उठाए थे। इस मामले में बीती 20 अगस्त को रायबरेली पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से मिलने के साथ ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा था।
राहुल के रायबरेली दौरे के बाद भी जब इस मामले में विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्होंने बीती 26 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम से एक पत्र लिखा। राहुल के पत्र के बाद अब अर्जुन पासी मर्डर केस की विवेचना रायबरेली से ट्रांसफर कर उन्नाव पुलिस को सौंप दी गई है। साथ ही थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज को सस्पेंड कर दिया गया है। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने जितेंद्र मोहन सरोज की जगह नसीराबाद थाने की कमान शिवकांत पांडेय को सौंपी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें