नरभक्षी के आतंक से परेशान ग्रामीणों के बीच पहुंचे यूपी के वन मंत्री


  • वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने किया बहराइच जिले के महसी में नरभक्षी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, सुरक्षा का भरोसा दिया
  • ग्रामीणों ने बतायी समस्या, निराकरण का अधिकारियों को निर्देश, विधायक महसी व बलहा, डीएम-एसपी भी पहुंचे 

बहराइच। जिले के महसी क्षेत्र में नरभक्षी जानवर के बढ़ते आतंक को देखते हुए प्रभावित ग्रामीणों को राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। मंत्री डॉ. सक्सेना के साथ विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की सरोज सोनकर, मुख्य वन सरंक्षक रेनू सिंह, पीसीसीएफ सुधीर शर्मा व पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ संजय श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, नोडल आकाशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट बी. शिवशंकर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

मालूम हो कि महसी क्षेत्र में नरभक्षी जानवर के हमले में आठ बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। कई ग्रामीण घायल भी हुए। इन घटनाओं को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद इन घटनाओं के प्रकाश में आने पर विभागीय मंत्री मौके पर पहुंचे। विकास खण्ड महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूणमणि के मजरा कोलैला के भ्रमण के दौरान मंत्री डॉ. सक्सेना ने पीड़ित परिवारों से भेंटकर संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी शासन प्रशासन आपके साथ है। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखीं। मंत्री डॉ. सक्सेना ने सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा