संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बहराइच : किसान को मारने वाला तेंदुआ‌ पकड़ा गया

चित्र
जिले के ककरहा रेंज के धर्मपुर बेझा गांव में 40 वर्षीय किसान की मौत से ग्रामीणों में थी नाराजगी बहराइच। इलाके में तेंदुए के आतंक से भयभीत ग्रामीणों के लिए सोमवार का दिन एक अच्छी खबर लेकर आया। यहां वन विभाग को उस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिली, जिसने पिछले दिनों एक किसान को मार दिया था। उसको जाल में फंसाने के लिए एक बकरी को बांधा था। बकरी को खाने के लिए पहुंचा तेंदुआ वहां रखे वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। ककरहा रेंज के धर्मपुर बेझा गांव में एक किसान को मार डालने वाले आदमखोर तेंदुए को पकड़ लेने से ग्रामीण खुश हैं। यह तेंदुआ लगातार लोगों पर हमले कर रहा था। गांव के लोगों की मांग पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। इसके पास ही एक बकरी भी बांध दी गई थी। तड़के करीब तीन बजे तेंदुआ बकरी के शिकार के प्रयास में पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों ने जानकारी वन विभाग को दी तो टीम तेंदुए को रेंज कार्यालय लेकर चली गई। नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर बेझा के मैकूपुरवा गांव निवासी कंधेई (40 वर्ष) पुत्र जगजीवन रविवार की दोपहर अपने घर के करीब खेत में गए थे। इस दौरान जंगल से निकलकर आए ...

अग्रवाल शिक्षा संस्थान की नई कमेटी का जैन समाज ने स्वागत किया

चित्र
लखनऊ। जैन समाज ने अग्रवाल शिक्षा संस्थान के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया। अग्रवाल कॉलेज मोती नगर में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में जैन समाज के संरक्षक कैलाश चंद जैन सराफा, आदिश जैन सराफा चौक, रितेश जैन पुस्तक वाटिका इंदिरा नगर, बृजेश जैन बंटी आशियाना, अंकित जैन आशियाना तथा व्यापारी नेता तथा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने स्वागत किया।  इसमें महेश मित्तल और प्रदेश प्रदीप कुमार अग्रवाल, अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयल, हरीराम अग्रवाल और मदन गोपाल गुप्ता, मनोज कुमार हवेलिया मंत्री, राजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री मनीष अग्रवाल, शिक्षा मंत्री नीलेश अग्रवाल 'टाटा', आशीष अग्रवाल, सुधीर हलवासिया और मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी 37 प्रत्याशियों का स्वागत हुआ।

लखनऊ की ऐतिहासिक मौसमगंज रामलीला की तैयारियां तेज, वस्त्रों का चयन और पात्रों का पूर्वाभ्यास शुरू

चित्र
मौसमगंज डालीगंज रामलीला 1 अक्टूबर से, 13 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक के समापन होगा लखनऊ। राजधानी की प्रसिद्ध 145 वर्ष पुरानी श्री मौसमगंज रामलीला एवं नाट्य समिति डालीगंज इस वर्ष की रामलीला का मंचन 1 अक्टूबर से करने जा रही है, जो 13 अक्टूबर तक चलेगा। समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने बताया कि 1 अक्टूबर को मंच पूजन व श्री गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और रामलीला मंचन 2 अक्टूबर से होगा।  दो अक्टूबर को शिव पार्वती संवाद, रावण अत्याचार, राम जन्म लीला से लेकर जानकी जन्म लीला का मंचन होगा। इस बार शिवकुमार वर्मा के निर्देशन, राजेश त्रिपाठी के उपनिर्देशन तथा पीयूष कुमार निगम के लीला संचालन में रामलीला का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला को और आकर्षक बनाने के लिए काफी बदलाव किए गए हैं। आम जनता के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। महिला व पुरुषों के लिए सोफे व कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।  उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला मंच विधायक डॉ. नीरज बोरा के सहयोग से टीन सेट का भव्य मंच तैयार किया गया है। जिस पर लीला का मंचन सुचारु रूप से हो सकेगा। अध्यक्ष घ...

Video - कांग्रेस अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, जांच के बाद खड़गे ने फिर संभालना मंच और मोदी को लेकर कही यह बात

चित्र
  नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान राज्य के जसरोटा इलाके में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रविवार को संबोधन के दौरान तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें उनके सुरक्षा कर्मियों और कांग्रेस के नेताओं ने संभाला। मंच पर कुछ देर के लिए अपरातफरी रही। वहां मौजूद डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया और फिर कुछ मिनट बाद खड़गे ने वापस डायस पर पहुंचकर लोगों को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाए बिना इस दुनिया से नहीं जाने की बात कही। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि उनकी उम्र अब 83 साल की हो गई है लेकिन वह इस दुनिया से अभी नहीं जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाए बिना वह नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को कांग्रेस स्टेटहुड का दर्ज दिला कर रहेगी। वह उन लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। खड़गे ने कहा कि मोदीजी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। असलियत ये है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है, जिसके लिए ...

मेघालय में भी गौ रक्षा अभियान का विरोध, प्लेन उतारने की नहीं मिली इजाजत तो आकाश में फहराया ध्वज

चित्र
नई दिल्ली। ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को शनिवार को अपना प्लेन मेघालय की धरती पर उतारने की इजाजत वहां की सरकार ने नहीं दी। गौ रक्षा अभियान की यात्रा को लेकर पूरे देश में भ्रमण पर निकले शंकराचार्य को अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के बाद मेघालय में भी गौ रक्षा अभियान के विरोध का सामना करना पड़ा। अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में तो शंकराचार्य का प्लेन एयरपोर्ट पर उतर भी गया था लेकिन मेघालय में एयरपोर्ट पर उनके विमान को उतारने की अनुमति तक नहीं दी गई। इस नाते उन्होंने अपने प्लेन से ही गौ रक्षा ध्वज को फहराकर इस अभियान को आगे बढ़ाया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गौ रक्षा अभियान के तहत असम पहुंचकर ही वहां लोगों से मिल सके। वहां पर सनातन धर्मियों ने उनका स्वागत किया। शंकराचार्य वहां कामाख्या माता के दर्शन करने के लिए भी गए और गौ माता को लेकर अपने अभियान के संबंध में सनातन धर्मियों को बताया। उन्हें गौ माता की रक्षा के लिए एकजुट होने और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। यहां से शंकराचार्य मेघालय की यात्रा के लिए रवाना हुए किंतु उन्हें वहां एयरपोर्ट पर अपन...

स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करने से रोजगार और लघु उद्योग बढ़ेंगे : प्रो. बिनीता यादव

चित्र
बालिका विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोतीनगर में पहल संस्था की संस्थापक डॉ. अंजना थडानी के द्वारा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को विस्तार से साइबर क्राइम, समाज से लापता बालिकाओं और महिलाओं के विषय में जानने के विविध उपाय तथा उसके दुष्परिणामों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उनको अनेक आंकड़ों से भी अवगत कराया।  उसके पश्चात स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नोडल शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत डॉ. थडानी, उनकी टीम, विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं, छात्राओं और उनकी माताओं के द्वारा विद्यालय परिसर में विविध पौधे लगाए गए। जिससे पर्यावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सके। पौधों में प्रमुख रूप से आम, नीम, जामुन, इमली आदि थे।  तत्पश्चात सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकसित भारत 2047 विषय को लेकर कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने कला प्रतियोगिता, कक्षा 9 और 10 की छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता और वोकल फॉर लोकल विषय पर कक्...

सपा सांसद राजीव राय ने अपनी जान को बताया खतरा, योगी सरकार से मांगी सुरक्षा

चित्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव राय ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भी कई बार धमकियां मिलीं। मैंने पुलिस को जानकारी दी लेकिन उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि बीती 20 सितम्बर को फोन पर फिर धमकी मिली। इस बार पाकिस्तान के नम्बर से फोन आया था लेकिन भाषा और बातचीत के तरीके से लगता है कि फोन करने वाला भारत से ही फोन कर रहा था। उसने अपना नाम विजय बताया और हिन्दी में ही बात करते हुए धमकी दिया कि तुम्हारे दिन पूरे हो गए। तुम्हें जितना उड़ना था, उड़ लिये। राजीव राय ने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। राजीव राय ने आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मोहनलालगंज से लोकसभा सदस्य आर.के. चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान और पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कभी मामले का संज्ञान नहीं लिया। हमने अपन...

इजराइल का दावा, शिया मिलिशिया हिज्बुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को मारा

चित्र
नई दिल्ली। इसरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच शनिवार को एक बड़ी खबर आई। इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि उसने शिया मिलिशिया हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में मार दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने अपने अधिकृत X हैंडल पर पोस्ट किया, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।' इजरायल के इस दावे की हिज्बुल्लाह ने भी पुष्टि कर दी है। पिछले साल 7 अक्टूबर को इसरायल पर हमास के हमले के बाद से गाजा के क्षेत्र में जबरदस्त युद्ध चल रहा है। इसमें लेबनान से अपने संगठन को ऑपरेट करने वाले हिज्बुल्लाह का हमास को पूरा समर्थन मिल रहा है। हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस युद्ध की वजह से इस इलाके में भारी तबाही हो रही है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर जोरदार हमले कर रहे हैं। नसरल्लाह को मारने के ऐलान के साथ ही IDF ने यह भी लिखा है कि दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह कमांडर अली काराकी की भी इस हमले में मौत हो गई है। IDF ने यह भी लिखा, 'एक बार फिर पूरे उत्तरी इजराइल में सायरन बज रहे हैं। हम हिजबुल्लाह के खिलाफ तब तक कार्रवाई जारी रख...

यूपी : 53 जिलों के एआरटीओ प्रवर्तन को लापरवाही करना पड़ा भारी, सितंबर माह के वेतन पर लगी रोक

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 53 जनपदों के एआरटीओ (प्रवर्तन) का सितंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) एके सिंह ने दी।  उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक प्रशमन शुल्क के निर्धारित लक्ष्य को प्रदेश के 53 जनपदों में प्राप्त नहीं किया जा सका। जिसके कारण एआरटीओ (प्रवर्तन) का सितंबर माह का वेतन रोके जाने का निर्णय मुख्यालय स्तर से लिया गया है। अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि मुख्यालय स्तर से लगातार निर्देश दिए जाते हैं कि प्रशमन शुल्क के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किये जाने हेतु फील्ड में तैनात अधिकारी प्रयास करें। फील्ड में तैनात प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने जनपदों में प्रशमन शुल्क प्राप्ति में रुचि नहीं दिखा रहे हैं जो कि शासन एवं मुख्यालय के निर्देशों की अवहेलना है।

बालिका विद्यालय : जीवों के प्रति प्रेम पर कार्यशाला में छात्राओं को जागरूक किया

चित्र
लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में आज जीवाश्रय नामक एक लाभकारी पशु कल्याण संगठन द्वारा वन्य एवं पालतू जीवों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों, युवाओं और समस्त समाज में जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक दृष्टि पैदा करना है।  इस कार्यक्रम का आयोजन कोऑर्डिनेटर अर्चना मुखर्जी और संस्था में कार्यरत साक्षी राय, मृदुल गुप्ता, विशाल वर्मा के सहयोग से हुआ। उन्होंने छात्राओं को प्रोजेक्टर तथा मुद्रित सामग्री के माध्यम से पशुओं की देखभाल और उनकी रक्षा करने हेतु संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्राओं से अपेक्षा की कि वे अपने घर परिवार, आस पड़ोस, हित मित्रों को भी इस संदर्भ में जागरूक करें, जिससे समाज में जीवों के प्रति बढ़ती हुई हिंसात्मक एवं नकारात्मक प्रवृत्ति को रोका जा सके।  कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने सभी का विद्यालय परिसर में स्वागत कर विषय प्रवर्तन किया। कहा कि मानव सभ्यता की शुरुआत से ही हमारा जीव जंतुओं और पशु पक्षियों का साथ रहा है, जिसका उदाहरण हमारे सभी धार्मिक...

योगी फार्मूला अपनाने पर विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने टाइट किया, Video ने बढ़ाई दिक्कत

चित्र
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के रेस्टोरेंट व ढाबा के संचालकों आदि को अपना नाम-पता बताने वाली नेम प्लेट लगाने के निर्देश को अपनाने की राह पर बढ़ने की कोशिश करने वाले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की दिक्कत बढ़ गई है। विक्रमादित्य सिंह के योगी फार्मूला को हिमाचल प्रदेश में लागू करने का वीडियो सामने आने के तीन दिन बाद कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इस मुद्दे पर तलब कर टाइट कर दिया है। कांग्रेस हाईकमान ने विक्रमादित्य सिंह को राहुल गांधी की सोच और कांग्रेस की नीतियों को ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश देने के साथ उन्हें इस मामले में अब किसी तरह का नियम-कानून लागू करने और बयान देने से स्पष्ट मना कर दिया है। कांग्रेस हाईकमान का दावा है कि सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उनका इरादा ऐसा नहीं था। शुक्रवार को मीडिया में सामने आए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के बयान के अनुसार कहा गया है कि उनसे साफ कहा गया है कि कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी मंत्री या पार्ट...

बहराइच में भेड़िये और तेंदुए के हमले में चार घायल

चित्र
बहराइच। करीब दो सप्ताह की खामोशी के बाद गुरुवार रात को भेड़िया ने फिर हमला करके ग्रामीणों में खलबली मचा दी है। वहीं जिले के दो गांवों में तेंदुआ के भी हमला करने का मामला सामने आया है। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आरुष (6 माह) पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमनी गांव आया था। फूलमती रात ढाई बजे अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। तभी रात दो बजे वहां पहुंचे जंगली जानवर ने मां की गोद से उसे अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया लेकिन मां द्वारा बच्चे को जोर से पकड़ कर अपनी तरफ खींचने के बीच ही अचानक वह जानवर जंगल की ओर भाग गया। मां का दावा है कि वह भेड़िया था।  इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी ममता (5 वर्ष) पुत्री तीरथ अपनी बहन के साथ सो रही थी। रात ढाई बजे के आसपास भेड़िया ने बालिका पर हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर भेड़िया बालिका को छोड़कर चला गया। दोनों को परिवार के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमलों को लेकर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है। बालिका और किसान तेंदुआ के हमले में घायल बह...

Video - एयरपोर्ट पर प्रतीकात्मक ध्वज फहराकर शङ्कराचार्य गौ रक्षा अभियान के लिए मणिपुर पहुंचे

चित्र
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर स्थित डोनीपोलो एयरपोर्ट पर रोके गए ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती वहां 'गौ माता राष्ट्रमाता' ध्वज फहरा कर शुक्रवार को मणिपुर के लिए प्रस्थान कर गए। इससे पहले उन्होंने ईटानगर एयरपोर्ट पर वहां के स्टूडेंट यूनियन को वार्ता का संदेश देते हुए गौ माता के संबंध में बातचीत कर रास्ता निकालने का प्रस्ताव दिया।  शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती गुरुवार को ईटानगर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अरुणाचल प्रदेश के स्टूडेंट यूनियन की चेतावनी का हवाला देते हुए शहर में प्रवेश नहीं करने का अनुरोध किया। शङ्कराचार्य ने जिला प्रशासन की बात का सम्मान करते हुए वहीं एयरपोर्ट पर रहकर प्रशासन के अधिकारियों से बात करने के बाद अपना संदेश स्टूडेंट यूनियन के नेताओं तक प्रेषित कर उन्हें वार्ता के लिए अपने पास आमंत्रित किया। शङ्कराचार्य के आमंत्रण के बावजूद स्टूडेंट यूनियन का कोई भी प्रतिनिधि उनसे बात करने के लिए वहां नहीं आया।  पूर्व की खबर पढ़ने के लिए संबंधित हेडिंग पर क्लिक करें 👇 गोरक्षा की आवाज उ...

बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला पिता गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

चित्र
चिनहट पुलिस ने आरोपी पिता को मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ कर कोर्ट में पेश किया लखनऊ। चिनहट पुलिस ने किशोरी से रेप करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ किशोरी की मां ने बेटी को बहला-फुसलाकर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।  इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि मूल रूप से सीतापुर निवासी एक परिवार चिनहट में काशीराम कालोनी में रहता है। एक महिला ने अपने पति पर बेटी के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। जिसके आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने बताया था कि घर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान बेटी को गुमसुम देखने पर पूछताछ की तो सामने आया कि पिता उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। रिश्तेदारों ने इसके बाद मंगलवार को थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मां के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। महिला ने कार ड्राइवर पर छेड़छाड़ लगाया आरोप, थाने में एफआईआर दर्ज कृष्णानगर थाने में एक महिला ने ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एलडीए कॉलोन...

बापू के सेवाग्राम प्रसंग से प्रभावित हुए बच्चे, कहानी के माध्यम से दिया स्वच्छता का सन्देश

चित्र
लखनऊ। खेल खेल में शिक्षा के तहत बच्चों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा गुरुवार को निराला नगर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित दादी नानी की कहानी कार्यक्रम में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वच्छता पर आधारित कहानी सुनाई। बापू के सेवाग्राम प्रसंग की कथा ने बच्चों को प्रभावित किया। इसके पूर्व बच्चों को स्वच्छता का पहाड़ा भी पढ़ाया गया जिसमें हाथ को साबुन से धोने, नाखून काटने, कपड़े साफ रखने, दांतों को साफ करने, कूड़ा कूड़ेदान में डालने जैसे सन्देश शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास से हुआ। बच्चों को रहे महात्मा गांधी से जुड़ी स्वच्छता सम्बंधी कहानी सुनाई गई। स्टोरीमैन जीतेश ने बापू के  सेवाग्राम में रहने तथा वहां आसपास के ग्रामीणों से उनके संपर्क और स्वच्छता के लिए किये गये घटनाक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शुरु में लगातार तीन महीने की सेवा के बाद भी जब ग्रामीणों में जागरुकता नहीं आई तो बापू के साथ रहने वाले कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें ऐसा करना बन्द करने को कहा किन्तु फिर भी बापू सफाई के अपने काम में जुटे रहे। उन्होंन...

Video - गोरक्षा की आवाज उठा रहे शङ्कराचार्य को एयरपोर्ट पर रोका

चित्र
  नई दिल्ली। ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती को गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी  ईटानगर में एयरपोर्ट पर उतरने पर शहर में प्रवेश करने से जिला प्रशासन ने रोक दिया। शङ्कराचार्य 'गोध्वज स्थापना भारत यात्रा' अभियान के तहत अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे। शङ्कराचार्य गौ रक्षा को लेकर पूरे देश में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वह लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि गोमाता का वध हरहाल में रोका जाए। ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती को अरुणाचल प्रदेश में नहीं आने की कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी। दावा किया जा रहा है ये वे लोग हैं जो शङ्कराचार्य के गौ रक्षा आंदोलन के खिलाफ हैं। इस संबंध में शङ्कराचार्य के अधिकृत X हैंडल पर सारे मामले की जानकारी देते हुए ईटानगर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने और उनसे हुई वार्ता का वीडियो भी साझा किया है। इस संबंध में वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों से शङ्कराचार्य की वार्ता की जानकारी देने के साथ एक पत्र भी सभी लोगों के लिए सार्वजनिक करते हुए यह बताया गया है कि बाद में अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर मे...

लगड़ा खूंखार भेड़िया ड्रोन कैमरे में दिखने के बाद वन विभाग ने पकड़ने के लिए अभियान तेज किया

चित्र
बहराइच। आखिरकार लंगड़े खूंखार भेड़िये का सुराग वन विभाग की टीम को लग गया है। मानव बस्ती में अपने दल के साथ हमला करने वाले लंगड़े खूंखार भेड़िया को ड्रोन कैमरे में देखने के बाद से उत्साहित वन विभाग की टीम ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है। लंगड़े भेड़िये की पहले की खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई हेडिंग पर क्लिक करें 👇 टीम लीडर लगड़ा साथियों के साथ पहुंच से दूर, चार भेड़िये दबोच गए इसी के साथ अब छठे भेड़िया को पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। जिले के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत और 45 से 50 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग ने अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा है लेकिन सबसे खतरनाक और झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया ड्रोन में दिखा है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। गुरुवार सुबह छठा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हो गया। महसी के सिकंदरपुर इलाके में दिखा इसे देखा गया है। जिसे वन विभाग लंगड़ा भेड़िया मान रहा है, वह कई दिनों से वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा है। उसके ड्रोन कैमरे में कैद ह...

जानवर को बचाने में ट्रैक्टर के पलटने से मौत, दूसरे को अज्ञात वाहन ने ठोका

चित्र
बहराइच। जिले में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  जिले के हरदी थाना क्षेत्र के मुरौव्वा गांव निवासी राकेश कुमार के पास अपने निजी ट्रैक्टर को लेकर बलवापुर की ओर जा रहे थे। अचानक सामने सड़क पर जानवर आ गया। जिसे बचाने की फिराक में उन्होंने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया लेकिन गति अधिक होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। राकेश ट्रैक्टर के नीचे दब गये और उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।  अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी उधर, लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित अट्ठैसा गांव के पास 50 वर्षीय खालिद सड़क पार कर रहा था। जब तक वह सड़क के दूसरे छोर पर पहुंचता। इसी बीच तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वह सड़क पर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Video - कोठी में रहने वाले छात्र ने मामूली बात पर पिता को छाती में चाकू घोंप कर मारा

चित्र
लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर से एक ऐसी हत्या के वारदात की खबर सामने आई है जो परिवार में लाड़-प्यार से पाले जाने वाले बच्चों की हर बात पूरी नहीं होने पर आपा खो देने का स्पष्ट प्रमाण दे रही है। ये ऐसे बच्चे हैं जो कोठियों में पलते हैं। नामी-गिरामी स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी हर ख्वाहिश मां-बाप पूरी करते हैं पर किसी बात पर रोकने की स्थिति में उन्हें अपनों का कत्ल कर देने में देर नहीं लगती। जी हां, बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात के यमुना पुरम की यह घटना इसका प्रमाण है। यहां एक कोठी में रहने वाले यूपी पुलिस के पावर कारपोरेशन में तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार के 15 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपने पिता की छाती में सिर्फ इसलिए चाकू घोंप दिया, क्योंकि पिता ने उसे कार चलाने की इजाजत नहीं दी। कार की चाभी नहीं मिलने से गुस्साए नाबालिग ने सब्जी काटने वाली छुरी से अपने पिता पर वार कर दिया।  घर वाले आनन-फानन में हेड कांस्टेबल को लेकर अस्पताल भागे। जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन डेड बॉडी लेकर घर लौट आए। मामले की जानकारी पु...

Video - आतिशी सरकार ने न्यूनतम वेतन बढ़ाया, CM ने कहा-भाजपा शासित राज्यों में दिल्ली की तुलना में मिलता है आधा

चित्र
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने न्यूनतम वेतन को बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला किया और कहा कि भाजपा शासित राज्यों में दिल्ली की तुलना में न्यूनतम वेतन आधा है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी आतिशी ने बुधवार को मीडिया से कहा, 'दिल्ली सरकार ने एक बार फिर दिल्ली में न्यूनतम वेतन को बढ़ाने का फैसला लिया है। पूरे देश में सबसे ज़्यादा ‘minimum wages’ दिल्ली में हैं।' उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से लागू नई दरों के साथ अब Unskilled workers का न्यूनतम वेतन ₹18,066, Semi Skilled workers का ₹19,929 व Skilled workers न्यूनतम वेतन बढ़कर ₹21,917 हो गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एक ओर भाजपा शासित राज्य हैं जहां न्यूनतम वेतन दिल्ली की तुलना में आधा है, तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की दिल्ली है, जहां सरकार आम आदमी को सम्मानजनक जीवन देने के लिए हर जरूरी कदम उठाती है। उन्होंने इस मौके पर आरोप लगाया कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूनतम वेतन बढ़ाने का काम किया था तो भाजपा ने एलजी के...

बहराइच में जिउतिया पर्व पर बड़ा हादसा, दो बच्चियां नदी में डूबीं

चित्र
बहराइच। जिले में पूर्वांचल के जिउतिया पर्व पर यहां के घाघरा नदी के घाट पर बुधवार को हादसे से चीख-पुकार मच गई। अपनी दो मासूम बेटियों के साथ घाघरा नदी के तट पर पहुंची मां जब पूजा अर्चना करते हुए बच्चों की लंबी उम्र की कामना कर रही थी, तभी नदी के किनारे खेल रही दोनों बेटियां अचानक पैर फिसलने से डूब गईं। लोग बचाव के लिए दौड़े पर दोनों मासूम नदी के तेज बहाव में बह गईं। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में बहनों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल सका।  जिले के पश्चिमी हिस्से में कतर्निया घाट जंगल से सटे इलाके में काफी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। परंपरा के मुताबिक जिउतिया पर्व को मनाने के लिए सुजौली थाना अंतर्गत चहलवा लक्खा बाग निवासी वीरेंद्र की 12 वर्षीय पुत्री ललिया और हरिश्चंद्र की 16 वर्षीय पुत्री सीमा अपनी मां के साथ मोहरवा गांव के निकट से बहने वाली घाघरा नदी के तट पर पहुंचे। पूजा अर्चना के दौरान खेलते-खेलते ललिया और सीमा नदी के तट पर पहुंच गईं। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों नदी की मुख्य धारा में जा गिरीं। यह देखकर आसपास के लोग दौड़े कि...

तिरुपति प्रसादम् मामले में दोषियों को मिले कठोर सजा, मंदिरों का सामाजीकरण हो : विहिप

चित्र
नई दिल्ली। तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू परिषद ने आज कहा है कि अब मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, समाजीकरण होना चाहिए। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने बुधवार को यह भी कहा कि इस दुर्भाग्यजनक महापाप की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कर दोषियों को कठोरतम सजा होनी चाहिए। साथ ही भगवान के भक्तों को समाविष्ट कर ऐसी व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए जिसमें इस तरह के षड्यंत्र का कोई संभावना न रह सके। उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर से मिलने वाले महाप्रसाद की पवित्रता के संबंध में आस्थावान हिंदुओं की अगाध श्रद्धा होती है। दुर्भाग्य से इस महाप्रसाद को निर्माण करने वाले घी में गाय व सूअर की चर्बी तथा मछली के तेल की मिलावट के अत्यंत दुखद और हृदय विदारक समाचार आ रहे हैं। पूरे देश का हिंदू समाज आक्रोशित है और हिंदुओं का क्रोध अलग-अलग रूप में प्रकट हो रहा है। इस दुर्भाग्य-जनक महापाप की एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच तो होनी ही चाहिए साथ ही दोषियों को कठोरतम सजा भी शीघ्रातिशीघ्र होनी चाहिए।  मंदिर की संपत्ति-आय का सरकारें कर रही हैं दुरुप...

भाजपा के शासन में महंगाई-बेरोजगारी चरम पर, मध्यमवर्ग-गरीब का जीवन यापन हुआ मुश्किल : अखिलेश

चित्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां फेल हो गयी हैं महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। नौजवान, किसान, मजदूर संकट में हैं। भाजपा की दस साल की सरकार में अमीर-गरीब के बीच खाईं बहुत बढ़ गयी है। इस सरकार में जहां चंद पूंजीपतियों की सम्पत्ति बढ़ती जा रही है, वहीं मध्यम वर्ग और गरीब मुश्किल में है। गरीब और गरीब होता जा रहा है। उसके सामने जीवनयापन की चुनौती है।  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बयान में कहा कि युवाओं के सामने नौकरी, रोजगार का संकट है। जिन युवाओं को कोई काम मिल भी गया है, वे बेहद तनाव और दबाव में काम करने पर मजबूर है। भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कम्पनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है कि वे अपना व्यवसाय और व्यापार को बचाने के लिए कर्मचारियों से कई गुना काम करवाती हैं, जिनके कारण कर्मचारियों को मानसिक और शरीरिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। काम के दबाव और तनाव के मामले में प्राइवेट नौकरियों से लेकर सरकारी नौकरी हर जगह एक सा माहौल है। लोग नौकरी को विवशतावश कर रहे हैं। नौकरी पेशा लोगों की हालत...

'महिलाएं और युवा लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएं'

चित्र
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर के दर्शनशास्त्र विभाग एवं एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती महेंद्र कौर सोढ़ी स्मृति परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में "राजनीति में महिलाओं एवं युवाओं की भूमिका" विषय पर परिचर्चा हुई। इसमें महाविद्यालय की उन आठ छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 2023-24 में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में दर्शनशास्त्र विषय में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर मनुका खन्ना प्रति कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय और बतौर विशिष्ट अतिथि लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा संयोजन व संचालन विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में सेमेस्टर द्वितीय में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर काजल गौतम, सेमेस्टर 4 में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नेहा कुमारी, 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अंशी गुप्ता ए...

Video - नाम-राहुल चतुर्वेदी, पेशा-शादी की वेबसाइट पर युवतियों से संपर्क कर ठगना

चित्र
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो एक प्रतिष्ठित IIM से पासआउट होने के बाद देश की नामी कंपनियों में भारी पैकेज पर काम करता रहा है। राहुल चतुर्वेदी नाम का यह 39 साल का आरोपी मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रीमियम प्रोफाइल बनाकर 35 साल से ज्यादा की उम्र वाली युवतियों से संपर्क करता था। इसके काम करने का तरीका ऐसा होता था कि पढ़ी-लिखी और नौकरी करने वाली युवतियां इसके इरादे को भांप नहीं पाती थीं। यह शातिर शादी की बातचीत करने के बहाने ऐसी महिलाओं के परिजनों से भी आवाज बदलकर बात करता था। महिलाओं को भरोसे में लेने के बाद वह उनसे महंगे फोन की अपने नाम पर बिल बनवा कर खरीदारी करवाता था और दूसरे बहानों से भी उनसे पैसे ऐंठता था। महिलाओं के जरिये खरीदे गए महंगे फोन को वेबसाइट पर जाकर अपने नाम का बिल दिखाते हुए बेच देता था। जब उसे अपने शिकार से और पैसे मिलने की उम्मीद नहीं रहती थी, तब वह उन युवतियों से बात करना बंद कर दूसरे शिकार की तलाश में लग जाता था। राहुल चतुर्वेदी नामक यह युवक अब तक 20 के करीब युवतियों के साथ इस तरह का कांड कर चुका है। इसकी शातिराना हर...

एनएचएआई अधूरे हाइवे पर टोल वसूली नहीं करे

चित्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा, 10 अक्टूबर से पहले सड़कों को बनाएं गड्ढामुक्त, प्रदेश की हर सड़क बनाएं बेहतर, आम आदमी चले तो हो सुखद अनुभूति यूपी में नई बनने वाली हर सड़क की 5 साल की हो गारंटी, सड़क खराब हुई तो निर्माता एजेंसी ही करे पुनर्निर्माण बजट की कोई कमी नहीं, अच्छे नियोजन पर दें ध्यान, गड्ढामुक्ति और नवनिर्माण के अभियान की करें जियो टैगिंग लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आगामी दिनों में शारदीय नवरात्रि, दशहरा तथा दीपावली आदि पर्व और त्योहारों को देखते हुए प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए जारी विशेष अभियान 10 अक्टूबर तक सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व व त्योहारों पर प्रदेश में आवागमन सामान्य की अपेक्षा अधिक होता है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हर एक आदमी के लिए सड़क पर चलना सुखद अनुभव वाला हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। गड्ढामुक्ति, सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। एनएचएआई से कहा कि हाइवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही टोल टैक्स की वसूली की ...

पहने कपड़े के भीतर लपेट कर रखी डेढ़ करोड़ की चरस के साथ नेपाल से आई महिला बॉर्डर पर गिरफ्तार

चित्र
रुपईडीहा (बहराइच)। इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी और रुपईडीहा पुलिस ने भारत में प्रवेश कर रही एक महिला को गिरफ्तार करके उससे पांच किलोग्राम चरस बरामद की। चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। नेपाल के रास्ते अभी चरस व अफीम की तस्करी तेज हो गयी है। अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गरीब महिलाओं को कैरियर बनाकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में चरस भेज रहे हैं। सोमवार की शाम 6:15 बजे नेपाल से एक महिला अपने शरीर में कपड़े के अंदर चरस बांध लिया। उसने ऊपर से कपड़े पहने पहने थे। वह भारतीय सीमा में एसएसबी चेक पोस्ट पर पहुंची। उस समय पुलिस के साथ एसएसबी के जवान चेकिंग कर रहे थे। महिला के बेडौल शरीर को देखकर जवानों को शक हुआ। डॉग स्क्वॉड के माध्यम से उसकी तलाशी ली गई। एसएसबी की 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि रुपईडीहा बीओपी पर इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह, एएसआई सदानन्द कालीता, महिला कांस्टेबल सुप्रिया भारती, सुप्रिया जायसवाल, पूजा सिंह व आंचल रागी डॉग हैंडलर तथा थाने के एसआई जितेश कुमार सिंह, हे. का. मुलायम याद...

यूपी : खेत की रखवाली को गए किसान को मगरमच्छ ने चबाया

चित्र
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, नहर से आकर धान के खेत में पहुंचा मगरमच्छ  बहराइच। एक किसान सोमवार शाम को खेत में लगे धान के फसल की रखवाली के लिए जा रहा था। तभी नहर से निकले मगरमच्छ ने हमला कर घायल कर दिया। घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गूढ़ गांव निवासी मुन्ना (40 वर्ष) पुत्र तालुकदार किसान है। किसान के खेत में धान लगा हुआ है। सोमवार शाम को वह फसल की रखवाली के लिए खेत जा रहा था। शाम छह बजे के आसपास खेत जाते समय नहर से निकले मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर घायल कर दिया। किसान ने संघर्ष कर जान बचाई। गांव के लोगों ने उसे एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  डॉक्टर के मुताबिक किसान के पीठ और हाथ में मगरमच्छ ने नोचा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि स्थिति सामान्य है। सर्जन चिकित्सक की ओर से इलाज किया जा रहा है।

लखनऊ में छात्रा के साथ गैंगरेप, कृष्णानगर पुलिस ने टरकाया तो सरोजनीनगर थाने में लगाई गुहार

चित्र
लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो युवक पड़ोस में रहने वाली पांचवीं की एक छात्रा को जबरन कार में बैठाकर होटल ले गये और उससे दुराचार किया। आरोपियों ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों के चुंगल से छूटी छात्रा रास्ते में बदहवास हालत में पिता को मिली और आपबीती सुनाई, जिसके बाद वह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कृष्णानगर थाने पहुंचे। कृष्णानगर पुलिस ने पहले तो उन्हें घंटों बैठाए रखा और बाद में घटनास्थल सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का बताकर वापस कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस गैंगरेप की देर रात रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी (14 वर्ष) कक्षा पांच की छात्रा है। छात्रा के पिता का आरोप है कि सोमवार को शाम साढ़े चार बजे वह जब अपने घर जा रहा था तो उसकी बेटी उसे बदहवास स्थिति में रोते हुए मिली। बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोपहर करीब एक बजे जब वह स्कूल से लौट रही थी। तभी उसके पड़ोस में रहने वाले दानिश (19 वर्ष...

Video - बड़े नेता व दल से जुड़ाव और धंधा जाली नोटों का

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शख्स से सीधी पहचान रखते हैं। उस पूर्व मुख्यमंत्री के साथ इनकी तस्वीरें वायरल हैं। एक बड़ी राजनीतिक पार्टी में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी हैं लेकिन इस गिरोह के सरगना और उसके प्रमुख साथियों का काम जाली नोटों का धंधा करना था। जिसके तार नेपाल तक से जुड़े हुए हैं। अब पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि कहीं नकली नोटों के इस धंधे में इस गिरोह का जुड़ाव पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नेपाल में बैठे एजेंटों से तो नहीं है। असली रुपये में मिलाकर खपा देते थे नकली नोट यूपी पुलिस की कार्रवाई में दबोचे गए रफी खान 'बबलू' और उसके नौ साथियों से जाली नोटों के साथ अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। रफी खान उर्फ बबलू गैंग का मास्टर माइंड है। कुशीनगर पुलिस को कुछ समय पहले नकली नोट के धंधेबाजों के बारे में सुराग मिला था। इसी के बाद इन लोगों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस का कहना है कि रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट नेटवर्क था। यह लो...