Video - एयरपोर्ट पर प्रतीकात्मक ध्वज फहराकर शङ्कराचार्य गौ रक्षा अभियान के लिए मणिपुर पहुंचे
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर स्थित डोनीपोलो एयरपोर्ट पर रोके गए ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती वहां 'गौ माता राष्ट्रमाता' ध्वज फहरा कर शुक्रवार को मणिपुर के लिए प्रस्थान कर गए। इससे पहले उन्होंने ईटानगर एयरपोर्ट पर वहां के स्टूडेंट यूनियन को वार्ता का संदेश देते हुए गौ माता के संबंध में बातचीत कर रास्ता निकालने का प्रस्ताव दिया।
शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती गुरुवार को ईटानगर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अरुणाचल प्रदेश के स्टूडेंट यूनियन की चेतावनी का हवाला देते हुए शहर में प्रवेश नहीं करने का अनुरोध किया। शङ्कराचार्य ने जिला प्रशासन की बात का सम्मान करते हुए वहीं एयरपोर्ट पर रहकर प्रशासन के अधिकारियों से बात करने के बाद अपना संदेश स्टूडेंट यूनियन के नेताओं तक प्रेषित कर उन्हें वार्ता के लिए अपने पास आमंत्रित किया। शङ्कराचार्य के आमंत्रण के बावजूद स्टूडेंट यूनियन का कोई भी प्रतिनिधि उनसे बात करने के लिए वहां नहीं आया।
पूर्व की खबर पढ़ने के लिए संबंधित हेडिंग पर क्लिक करें 👇
गोरक्षा की आवाज उठा रहे शङ्कराचार्य को एयरपोर्ट पर रोका
शङ्कराचार्य ने कहा, इसलिए है गाय सनातन धर्मियों की माता
इसके बाद शङ्कराचार्य ने अपना 20 मिनट का एक वीडियो संदेश अरुणाचल वासियों के लिए जारी करते हुए कहा, 'वह सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उनकी अपेक्षा है कि सनातन धर्मियों की भावनाओं का भी सम्मान किया जाए।' शङ्कराचार्य ने कहा कि सनातन धर्म में गाय को हम लोग माता का दर्जा देते हैं। सनातन धर्म वृषभ के रूप में प्रकट हुआ है और वृषभ की माता गाय होने के नाते हम सनातन धर्म में उसे अपनी मां मानते हैं।
गौ माता को लेकर पूरे देश में पहुंचाएंगे सनातन धर्मियों की भावना
उन्होंने अपने गौ रक्षा अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संबंध में जब पहली बार उनके पास अरुणाचल प्रदेश के स्टूडेंट यूनियन का यह संदेश आया था कि पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति देखिये, फिर हमारी बात करिये। इस पर उन्होंने शोध के जरिये जानकारी जुटायी और फिर लखनऊ पहुंचकर उन्होंने वहां की सरकार तक गौ रक्षा के मुद्दे को रखा। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट यूनियन की यह बात उन्हें अच्छी लगी। उन्होंने यूपी में मुद्दा उठाया है और उसके समाधान तक भी पहुंचने का लगातार प्रयास जारी रखेंगे, लेकिन वह पूरे देश में गौ रक्षा अभियान को लेकर निकले हैं और सभी तक सनातन धर्मियों की भावनाओं को पहुंचाएंगे।
#Arunachal Pradesh #Itanagar #Donipolo Airport #Jyotirmath #Shankaracharya #Avimukteshwarananda Saraswati #Gau Mata Rashtramata Flag #Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati #Manipur #Arunachal Pradesh student union #Uttar Pradesh #CM #Yogi #up #Cow slaughter house
#अरुणाचल प्रदेश #ईटानगर #डोनीपोलो एयरपोर्ट #ज्योतिर्मठ #शङ्कराचार्य #अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती #गौ माता राष्ट्रमाता ध्वज #शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती #कॉउ स्लॉटर हाउस #मणिपुर #अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ #उत्तर प्रदेश #सीएम #योगी #यूपी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें