Video - गोरक्षा की आवाज उठा रहे शङ्कराचार्य को एयरपोर्ट पर रोका

 

नई दिल्ली। ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती को गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी  ईटानगर में एयरपोर्ट पर उतरने पर शहर में प्रवेश करने से जिला प्रशासन ने रोक दिया। शङ्कराचार्य 'गोध्वज स्थापना भारत यात्रा' अभियान के तहत अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे। शङ्कराचार्य गौ रक्षा को लेकर पूरे देश में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वह लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि गोमाता का वध हरहाल में रोका जाए।


ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती को अरुणाचल प्रदेश में नहीं आने की कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी। दावा किया जा रहा है ये वे लोग हैं जो शङ्कराचार्य के गौ रक्षा आंदोलन के खिलाफ हैं। इस संबंध में शङ्कराचार्य के अधिकृत X हैंडल पर सारे मामले की जानकारी देते हुए ईटानगर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने और उनसे हुई वार्ता का वीडियो भी साझा किया है।

इस संबंध में वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों से शङ्कराचार्य की वार्ता की जानकारी देने के साथ एक पत्र भी सभी लोगों के लिए सार्वजनिक करते हुए यह बताया गया है कि बाद में अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में गो प्रतिष्ठा ध्वज शङ्कराचार्य ने फहराया।

यह है वह पत्र
आज गोध्वज स्थापना भारत यात्रा के 5वें दिन 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के डोनीपोलो एयरपोर्ट पहुंचे।
अरुणाचल प्रदेश छात्र संगठन विगत कई दिनों से शङ्कराचार्य जी के आगमन का तगड़ा विरोध किया।

आज नियत समय पर शङ्कराचार्य जी महाराज डोनीपोलो एयरपोर्ट ईटानगर पहुंचे ADC बालिजान श्री तकारावा जी ने शङ्कराचार्य जी से संवाद किया और रिक्वेस्ट की कि आप नगर में प्रवेश ना करें, क्योंकि आपके प्रवेश से शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी।

शङ्कराचार्य जी महाराज ने कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति का, यहां के लोगों का, सबका सम्मान करते हैं, हम संवैधानिक रूप से अपने देश के किसी भी कोने में जाकर अपनी बात कह सकते हैं। आज हम यहां आकर अपने प्रण को दोहरा रहे हैं।

शङ्कराचार्य जी महाराज ने ADC के माध्यम से विरोध कर रहे छात्रों को संवाद के लिये आमंत्रित किया। ADC महोदय उनके पास गए और छात्रों से बात करके पुनः सूचित किया कि 'हमारे समूह में अपनी बात सही से शङ्कराचार्य जी महाराज के सामने रखने वाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही है।

कोई जिम्मेदार व्यक्ति की अनुपस्थिति में शङ्कराचार्य जी महाराज ने 20 मिनट का वीडियो संदेश देकर अपनी बात अरुणाचल प्रदेश के सम्मानित नागरिकों को कहकर प्रतीकात्मक *गोप्रतिष्ठा ध्वज* फहराकर अपने गौरक्षा के प्रण को दृढता से दोहराया।

छात्र संगठन सहित समस्त अरुणाचल प्रदेश के निवासियों से शङ्कराचार्य जी ने अनुरोध किया है कि आप इस विषय में संवाद करिए ताकि इस समस्या का पूर्ण समाधान हो सके।

#Jyotirmath #Shankaracharya #Avimukteshwarananda Saraswati #Arunachal Pradesh #Itanagar Airport #Shankaracharya #Godhwaj Sthapana Bharat Yatra #Arunachal #Cow Protection #Avimukteshwarananda Saraswati #Donipolo Airport #Arunachal Pradesh Student Organization

#ज्योतिर्मठ #शङ्कराचार्य #अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती #अरुणाचल प्रदेश #ईटानगर एयरपोर्ट #शङ्कराचार्य #गोध्वज स्थापना भारत यात्रा #अरुणाचल #गौ रक्षा #अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती #डोनीपोलो एयरपोर्ट #अरुणाचल प्रदेश छात्र संगठन 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा