Video - कोठी में रहने वाले छात्र ने मामूली बात पर पिता को छाती में चाकू घोंप कर मारा
लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर से एक ऐसी हत्या के वारदात की खबर सामने आई है जो परिवार में लाड़-प्यार से पाले जाने वाले बच्चों की हर बात पूरी नहीं होने पर आपा खो देने का स्पष्ट प्रमाण दे रही है। ये ऐसे बच्चे हैं जो कोठियों में पलते हैं। नामी-गिरामी स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी हर ख्वाहिश मां-बाप पूरी करते हैं पर किसी बात पर रोकने की स्थिति में उन्हें अपनों का कत्ल कर देने में देर नहीं लगती।
जी हां, बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात के यमुना पुरम की यह घटना इसका प्रमाण है। यहां एक कोठी में रहने वाले यूपी पुलिस के पावर कारपोरेशन में तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार के 15 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपने पिता की छाती में सिर्फ इसलिए चाकू घोंप दिया, क्योंकि पिता ने उसे कार चलाने की इजाजत नहीं दी। कार की चाभी नहीं मिलने से गुस्साए नाबालिग ने सब्जी काटने वाली छुरी से अपने पिता पर वार कर दिया।
घर वाले आनन-फानन में हेड कांस्टेबल को लेकर अस्पताल भागे। जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन डेड बॉडी लेकर घर लौट आए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर नाबालिग को अपनी हिरासत में ले लिया। बुधवार शाम की इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि दसवीं के छात्र इस नाबालिग बच्चे ने सिर्फ कार की चाभी पिता द्वारा नहीं देने पर गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी।
#UP #Uttar Pradesh #Uttar Pradesh Crime News #Bulandshahr Crime News #Bulandshahr #UP Police #Power Corporation #Head Constable #Murder #Minor #Car #Car Key
#यूपी #उत्तर प्रदेश #उत्तर प्रदेश अपराध समाचार #बुलंदशहर अपराध समाचार #बुलंदशहर #यूपी पुलिस #पावर कॉरपोरेशन #हेड कांस्टेबल #हत्या #नाबालिग #कार #कार की चाबी
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें