बहराइच में जिउतिया पर्व पर बड़ा हादसा, दो बच्चियां नदी में डूबीं

बहराइच। जिले में पूर्वांचल के जिउतिया पर्व पर यहां के घाघरा नदी के घाट पर बुधवार को हादसे से चीख-पुकार मच गई। अपनी दो मासूम बेटियों के साथ घाघरा नदी के तट पर पहुंची मां जब पूजा अर्चना करते हुए बच्चों की लंबी उम्र की कामना कर रही थी, तभी नदी के किनारे खेल रही दोनों बेटियां अचानक पैर फिसलने से डूब गईं। लोग बचाव के लिए दौड़े पर दोनों मासूम नदी के तेज बहाव में बह गईं। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में बहनों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल सका। 

जिले के पश्चिमी हिस्से में कतर्निया घाट जंगल से सटे इलाके में काफी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। परंपरा के मुताबिक जिउतिया पर्व को मनाने के लिए सुजौली थाना अंतर्गत चहलवा लक्खा बाग निवासी वीरेंद्र की 12 वर्षीय पुत्री ललिया और हरिश्चंद्र की 16 वर्षीय पुत्री सीमा अपनी मां के साथ मोहरवा गांव के निकट से बहने वाली घाघरा नदी के तट पर पहुंचे। पूजा अर्चना के दौरान खेलते-खेलते ललिया और सीमा नदी के तट पर पहुंच गईं। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों नदी की मुख्य धारा में जा गिरीं। यह देखकर आसपास के लोग दौड़े किंतु ललिया और सीमा तेज बहाव में बह गईं।

ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह दलबल के साथ पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबी बच्चियों की तलाश की जा रही है। नदी का बहाव तेज होने के चलते अभी उनका पता नहीं चल सका है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा