Video - नाम-राहुल चतुर्वेदी, पेशा-शादी की वेबसाइट पर युवतियों से संपर्क कर ठगना
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो एक प्रतिष्ठित IIM से पासआउट होने के बाद देश की नामी कंपनियों में भारी पैकेज पर काम करता रहा है। राहुल चतुर्वेदी नाम का यह 39 साल का आरोपी मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रीमियम प्रोफाइल बनाकर 35 साल से ज्यादा की उम्र वाली युवतियों से संपर्क करता था। इसके काम करने का तरीका ऐसा होता था कि पढ़ी-लिखी और नौकरी करने वाली युवतियां इसके इरादे को भांप नहीं पाती थीं।
यह शातिर शादी की बातचीत करने के बहाने ऐसी महिलाओं के परिजनों से भी आवाज बदलकर बात करता था। महिलाओं को भरोसे में लेने के बाद वह उनसे महंगे फोन की अपने नाम पर बिल बनवा कर खरीदारी करवाता था और दूसरे बहानों से भी उनसे पैसे ऐंठता था। महिलाओं के जरिये खरीदे गए महंगे फोन को वेबसाइट पर जाकर अपने नाम का बिल दिखाते हुए बेच देता था।
जब उसे अपने शिकार से और पैसे मिलने की उम्मीद नहीं रहती थी, तब वह उन युवतियों से बात करना बंद कर दूसरे शिकार की तलाश में लग जाता था। राहुल चतुर्वेदी नामक यह युवक अब तक 20 के करीब युवतियों के साथ इस तरह का कांड कर चुका है। इसकी शातिराना हरकतों के दौरान मामला नोएडा पुलिस की जानकारी में आया। इसके बाद उसको पुलिस ने तथ्यों की पड़ताल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
#Rahul Chaturvedi #IIM Bangalore #Wipro Company #Regional Manager #Matrimonial Site #Profile #Girls #Marriage #Thugs #NoidaPolice #Noida #MultinationalCompany #Job
#राहुल चतुर्वेदी #IIM बेंगलोर #विप्रो कंपनी #रीजनल मैनेजर #मैट्रिमोनियल साइट #प्रोफाइल #युवतियां #शादी #ठग #नोएडा पुलिस #नोएडा #मल्टीनेशनल कंपनी #जॉब

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें