Video - बड़े नेता व दल से जुड़ाव और धंधा जाली नोटों का
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शख्स से सीधी पहचान रखते हैं। उस पूर्व मुख्यमंत्री के साथ इनकी तस्वीरें वायरल हैं। एक बड़ी राजनीतिक पार्टी में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी हैं लेकिन इस गिरोह के सरगना और उसके प्रमुख साथियों का काम जाली नोटों का धंधा करना था। जिसके तार नेपाल तक से जुड़े हुए हैं। अब पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि कहीं नकली नोटों के इस धंधे में इस गिरोह का जुड़ाव पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नेपाल में बैठे एजेंटों से तो नहीं है।
असली रुपये में मिलाकर खपा देते थे नकली नोट
यूपी पुलिस की कार्रवाई में दबोचे गए रफी खान 'बबलू' और उसके नौ साथियों से जाली नोटों के साथ अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। रफी खान उर्फ बबलू गैंग का मास्टर माइंड है। कुशीनगर पुलिस को कुछ समय पहले नकली नोट के धंधेबाजों के बारे में सुराग मिला था। इसी के बाद इन लोगों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस का कहना है कि रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट नेटवर्क था। यह लोग असली रुपये में नकली नोटों को मिलाकर खपा देते थे।
इनकी भी हुई गिरफ्तारी
गैंग का एक अन्य सक्रिय सदस्य नौशाद खान भी यूपी की बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी है। मोहम्मद रफी अंसारी, औरंगजेब, शेख जमालुद्दीन, नियाजुद्दीन, रेहान खान, परवेज इलाही, हाशिम खान व सेराज को भी गिरफ्तार किया गया है।इन लोगों के पास से 5,62000 के नकली नोट के अलावा 1,10000 के असली रुपये भी बरामद किए गए हैं। 10 कट्टे, आठ लैपटॉप और नेपाली करेंसी के अलावा, 30 जिंदा और चलाए गए दर्जन भर कारतूस मिले हैं। पुलिस का कहना है यह गिरोह जमीनों पर कब्जा करने और दूसरे अन्य कामों में भी लिप्त है। इन लोगों के पास से दो लग्जरी चार पहिया गाड़ी भी बरामद की गई है।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान बदमाशों के भागने पर इनमें से तीन गिरकर घायल हो गए। इनका इलाज कराया गया है। अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी और उनकी संपत्तियां जप्त की जाएंगी। पुलिस सारे मिले तथ्यों और पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ेगी।
#India #Nepal #Fake Note #Kushinagar #Uttar Pradesh #SP #Gangster #Rupee #Currency #Pakistan #ISI #UP #UP Crime News #Crime News
#भारत #नेपाल #नकली नोट #कुशीनगर #उत्तर प्रदेश #सपा #गैंगस्टर #रुपया #करेंसी #पाकिस्तान #आईएसआई #यूपी #यूपी अपराध समाचार #अपराध समाचार

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें