जानवर को बचाने में ट्रैक्टर के पलटने से मौत, दूसरे को अज्ञात वाहन ने ठोका

बहराइच। जिले में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जिले के हरदी थाना क्षेत्र के मुरौव्वा गांव निवासी राकेश कुमार के पास अपने निजी ट्रैक्टर को लेकर बलवापुर की ओर जा रहे थे। अचानक सामने सड़क पर जानवर आ गया। जिसे बचाने की फिराक में उन्होंने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया लेकिन गति अधिक होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। राकेश ट्रैक्टर के नीचे दब गये और उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

उधर, लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित अट्ठैसा गांव के पास 50 वर्षीय खालिद सड़क पार कर रहा था। जब तक वह सड़क के दूसरे छोर पर पहुंचता। इसी बीच तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वह सड़क पर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा