लगड़ा खूंखार भेड़िया ड्रोन कैमरे में दिखने के बाद वन विभाग ने पकड़ने के लिए अभियान तेज किया

बहराइच। आखिरकार लंगड़े खूंखार भेड़िये का सुराग वन विभाग की टीम को लग गया है। मानव बस्ती में अपने दल के साथ हमला करने वाले लंगड़े खूंखार भेड़िया को ड्रोन कैमरे में देखने के बाद से उत्साहित वन विभाग की टीम ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है।

लंगड़े भेड़िये की पहले की खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई हेडिंग पर क्लिक करें 👇

टीम लीडर लगड़ा साथियों के साथ पहुंच से दूर, चार भेड़िये दबोच गए

इसी के साथ अब छठे भेड़िया को पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। जिले के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत और 45 से 50 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग ने अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा है लेकिन सबसे खतरनाक और झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया ड्रोन में दिखा है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

गुरुवार सुबह छठा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हो गया। महसी के सिकंदरपुर इलाके में दिखा इसे देखा गया है। जिसे वन विभाग लंगड़ा भेड़िया मान रहा है, वह कई दिनों से वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा है। उसके ड्रोन कैमरे में कैद होने से पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा