बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला पिता गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
- चिनहट पुलिस ने आरोपी पिता को मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ कर कोर्ट में पेश किया
लखनऊ। चिनहट पुलिस ने किशोरी से रेप करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ किशोरी की मां ने बेटी को बहला-फुसलाकर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।
इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि मूल रूप से सीतापुर निवासी एक परिवार चिनहट में काशीराम कालोनी में रहता है। एक महिला ने अपने पति पर बेटी के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। जिसके आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने बताया था कि घर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान बेटी को गुमसुम देखने पर पूछताछ की तो सामने आया कि पिता उसका शारीरिक शोषण कर रहा है।
रिश्तेदारों ने इसके बाद मंगलवार को थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मां के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
महिला ने कार ड्राइवर पर छेड़छाड़ लगाया आरोप, थाने में एफआईआर दर्ज
कृष्णानगर थाने में एक महिला ने ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एलडीए कॉलोनी निवासी महिला का आरोप है कि आसिफ खान उनकी कार चलाता है। 21 सितंबर की शाम कार जरूरत पड़ने पर आसिफ के घर गई थी। जहां आसिफ ने कार को लेकर विवाद किया और अश्लीलता की। इंसपेक्टर पीके सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें