लखनऊ में छात्रा के साथ गैंगरेप, कृष्णानगर पुलिस ने टरकाया तो सरोजनीनगर थाने में लगाई गुहार



लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो युवक पड़ोस में रहने वाली पांचवीं की एक छात्रा को जबरन कार में बैठाकर होटल ले गये और उससे दुराचार किया। आरोपियों ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों के चुंगल से छूटी छात्रा रास्ते में बदहवास हालत में पिता को मिली और आपबीती सुनाई, जिसके बाद वह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कृष्णानगर थाने पहुंचे। कृष्णानगर पुलिस ने पहले तो उन्हें घंटों बैठाए रखा और बाद में घटनास्थल सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का बताकर वापस कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस गैंगरेप की देर रात रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी (14 वर्ष) कक्षा पांच की छात्रा है। छात्रा के पिता का आरोप है कि सोमवार को शाम साढ़े चार बजे वह जब अपने घर जा रहा था तो उसकी बेटी उसे बदहवास स्थिति में रोते हुए मिली। बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोपहर करीब एक बजे जब वह स्कूल से लौट रही थी। तभी उसके पड़ोस में रहने वाले दानिश (19 वर्ष) व आमीन (20 वर्ष) ने रास्ते में उसे रोक लिया। उसका बैग अपनी कार में डालकर उसे भी खींचकर कार में बैठा लिया।

उन लोगों ने कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्पताल के पास स्थित एक होटल के समीप कार रोकी। आमीन छात्रा का बैग लेकर चला गया। दानिश ने कहा कि बैग लेना है तो नीचे चलना पड़ेगा। आरोप है कि आमीन और दानिश किशोरी को लेकर कमरे के अन्दर गये और दोनों ने उसके साथ जबरन दुराचार किया। यह भी आरोप है कि जब दानिश छात्रा के साथ संबंध बनाता था तो आमीन उसका मुंह दबा कर रखता था और जब आमीन संबंध बनाता था तो दानिश छात्रा का मुंह दबा कर रखता था। 

पीड़ित पिता का आरोप है कि इस दौरान दोनों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित पिता बेटी को लेकर कृष्णानगर थाने गया, लेकिन कृष्णानगर पुलिस उसे घंटों थाने में बैठाये रखने के बाद घटना सरोजनीनगर की बताकर वापस लौटा दिया। जिसके बाद पीड़ित पिता सरोजनीनगर थाने पहुंचा। सरोजनीनगर पुलिस पीड़ित पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा