इजराइल का दावा, शिया मिलिशिया हिज्बुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को मारा

नई दिल्ली। इसरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच शनिवार को एक बड़ी खबर आई। इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि उसने शिया मिलिशिया हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में मार दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने अपने अधिकृत X हैंडल पर पोस्ट किया, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।' इजरायल के इस दावे की हिज्बुल्लाह ने भी पुष्टि कर दी है।

पिछले साल 7 अक्टूबर को इसरायल पर हमास के हमले के बाद से गाजा के क्षेत्र में जबरदस्त युद्ध चल रहा है। इसमें लेबनान से अपने संगठन को ऑपरेट करने वाले हिज्बुल्लाह का हमास को पूरा समर्थन मिल रहा है। हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस युद्ध की वजह से इस इलाके में भारी तबाही हो रही है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर जोरदार हमले कर रहे हैं।

नसरल्लाह को मारने के ऐलान के साथ ही IDF ने यह भी लिखा है कि दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह कमांडर अली काराकी की भी इस हमले में मौत हो गई है। IDF ने यह भी लिखा, 'एक बार फिर पूरे उत्तरी इजराइल में सायरन बज रहे हैं। हम हिजबुल्लाह के खिलाफ तब तक कार्रवाई जारी रखेंगे, जब तक हमारे सभी नागरिक सुरक्षित घर नहीं लौट जाते।'

डॉयचे वेले ने लिखा

IDF के नसरल्लाह को मारे जाने के दावे पर जर्मनी का अंतरराष्ट्रीय न्यूज प्रसारक डॉयचे वेले (DW) अपनी रिपोर्ट में लिखता है, 'नसरल्लाह बीते 30 साल से हिज्बुल्लाह का नेतृत्व कर रहे हैं। अगर उनकी मौत की पुष्टि होती है तो यह इस शिया मिलिशिया को इसरायल की तरफ से पहुंचाया गया सबसे बड़ा नुकसान होगा। इसरायल का कहना है कि बेरुत के बाहरी इलाके में जमीन के नीचे हिज्बुल्लाह के मुख्यालय थे जो रिहायशी इमारतों के नीचे बने थे।'  

वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी आ रही है कि इस हमले में कम से कम छह लोग मारे गए हैं, जबकि 91 घायल हो गये हैं। सरकारी मीडिया का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि हमले में कई इमारतें पूरी तरह तबाह हो गई हैं।

IDF ने यह ऑपरेशन भी किया था

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने यह भी लिखा है कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को इसरायली वायुसेना के एक सटीक हमले में मार गिराया गया। अली इस्माइल इजरायल राज्य के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को निर्देशित करने के लिए जिम्मेदार था, जिसमें बुधवार को इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट दागना और मध्य इजरायल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल था। यह हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स के प्रमुख आतंकवादी इब्राहिम मुहम्मद कबीसी के साथ-साथ इस इकाई के अन्य वरिष्ठ कमांडरों के खात्मे के बाद हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा