Video - कांग्रेस अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, जांच के बाद खड़गे ने फिर संभालना मंच और मोदी को लेकर कही यह बात

 

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान राज्य के जसरोटा इलाके में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रविवार को संबोधन के दौरान तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें उनके सुरक्षा कर्मियों और कांग्रेस के नेताओं ने संभाला। मंच पर कुछ देर के लिए अपरातफरी रही। वहां मौजूद डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया और फिर कुछ मिनट बाद खड़गे ने वापस डायस पर पहुंचकर लोगों को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाए बिना इस दुनिया से नहीं जाने की बात कही।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि उनकी उम्र अब 83 साल की हो गई है लेकिन वह इस दुनिया से अभी नहीं जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाए बिना वह नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को कांग्रेस स्टेटहुड का दर्ज दिला कर रहेगी। वह उन लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। खड़गे ने कहा कि मोदीजी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। असलियत ये है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है, जिसके लिए खुद मोदीजी जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि अभी बेरोजगारी के आंकड़े आए हैं। 45 वर्षों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदीजी की देन है। मोदी-शाह की सोच में रोजगार देना नहीं, सिर्फ भाषण देना, फोटो खिंचाना और फीता काटना है। हाल यह है कि जम्मू कश्मीर में सरकारी विभागों में 65% पद ख़ाली है। यहां की नौकरियां बाहरी लोगों को Contractual और daily wages job दी जा रही हैं। AIIMS जम्मू में भी जम्मू के लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं, ये जानकारी मुझे मिली है। खड़गे ने कहा कि मोदीजी ने जम्मू कश्मीर आकर कितना झूठ बोला, आपने सुना होगा। कांग्रेस को कितनी गालियां दीं, कैसी भाषा बोली। ये इनकी घबराहट दिखाती हैं, क्योंकि उनको हार साफ दिख रही है।

#Jammu Kashmir #Jasrota #Srinagar #Jammu Kashmir Assembly Elections #Congress #Mallikarjun Kharge #Kharge #BJP #PM #NarendraModi #Modi #AmitShah #ModiShah #Unemployment #Inflation

#जम्मू कश्मीर #जसरोटा #श्रीनगर #जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव #कांग्रेस #मल्लिकार्जुन खड़गे #खड़गे #भाजपा #पीएम #नरेंद्र मोदी #मोदी #अमित शाह #मोदी शाह #बेरोजगारी #महंगाई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा