संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलिया में ट्रिपल मर्डर : पिता सहित दो पुत्रों को मारने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

चित्र
  बलिया पुलिस ने 08 घंटे की छानबीन के बाद सोनवानी गांव से भोलू सहित चार लोगों को पकड़ा लखनऊ। बलिया में ट्रिपल मर्डर के मामले ने सनसनी फैला दी। एक ही परिवार के तीन लोगों को मार दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को आठ घंटे की जांच के बाद मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पैसों के लेन-देने में आरोपियों ने पिता और उसके दो पुत्रों को मार डाला।  बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव के इस ट्रिपल मर्डर में मामले में पिता और एक पुत्र की लाश पुलिस को मिल गई थी, जबकि दूसरे पुत्र का पता नहीं चल रहा है। पहले तो यह अफवाह उड़ी कि जिसकी लाश नहीं मिली, यह कारनामा उसी की करतूत है। छानबीन के दौरान कुएं से उसकी लाश भी मिल जाने पर पुलिस की जांच की दिशा बदली और फिर यह सामने आया कि पैसों के लेन-देने में आरोपियों ने ट्रिपल मर्डर किया है। पुलिस ने आरोपियों गांव के ही भोलू और उसके 03 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस का कहना है कि उसने छानबीन के बाद इस ट्रिपल मर्डर केस में भोलू सहित कुल 04 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के बीच रुपयों के ...

मनी लाॅन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन नौ जून तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए

चित्र
नई दिल्ली। मनी लाॅन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ जून तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन कोलकाला की एक फर्म के जरिये सन 2015-16 में हवाला से लेन-देन के मामले में शामिल हैं।  स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर ईडी मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। ईडी की तरफ एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट में पक्षा रखा। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में ईडी का पक्ष रखते हुए सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय को कस्टडी में दिए जाने की मांग की। इस पर सत्येंद्र जैन को नौ जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में दे दिया गया। 

यूपी से बीजेपी-सपा सहित सभी 11 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

चित्र
  बीजेपी के 08 राज्यसभा उम्मीदवारों ने किया नामांकन, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों में चार पिछड़े समुदाय से और दो महिलाएं, दलित समुदाय को भी मिला प्रतिनिधित्व लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के यूपी से राज्यसभा के 08 उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। राज्यसभा की रिक्त हो रही 11 सीटों के चुनाव के लिए बीजेपी के इन आठ उम्मीदवारों के अलावा समाजवादी पार्टी जावेद अली खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी इससे पहले नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इन सभी 11 उम्मीदवारों के अलावा किसी और के पर्चा दाखिल नहीं करने के कारण इन सभी का निविर्रोध निर्वाचित तय होना है। नाम वापसी के अंतिम दिन इन सभी के विजयी होने की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी। बीजेपी के उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मौजूदगी में मंगलवार को विधानसभा में नामांकन किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, पूर्व विधायक संगीता यादव, गोरखपुर शहर के पूर्व विधायक डाॅ. राधाम...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा , भारत ‘दुष्चक्र’ से बाहर निकल रहा, वैश्विक मंचों पर ताकत बढ़ी

चित्र
  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत भ्रष्टाचार, घोटालों, भाई-भतीजावाद, देश भर में फैले आतंकवादी संगठनों और क्षेत्रीय भेदभाव के उस ‘दुष्चक्र’ से बाहर निकल रहा है, जिसमें वह 2014 से पहले फंसा हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के आठ साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले आठ साल गरीबों के कल्याण तथा सेवा के लिए समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले आठ वर्ष में जो मुकाम हासिल किया है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है, वैश्विक मंचों पर भारत की ताकत बढ़ी है।  प्रधानमंत्री ने युवा शक्ति के भारत की इस यात्रा का नेतृत्व करने को लेकर खुशी जाहिर की। मोदी ने कहा कि अपना जीवन अपने सपनों के नाम कर दो, सपने पूरे होने के लिए ही हैं। नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। इसके बाद 30 मई 2019 को उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत बच्चों के लिए कई स...

केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार

चित्र
  मनी लाॅन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने की यह कार्रवाई  नयी दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मनी लाॅन्ड्रिंग के एक केस में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी होते ही आम आदमी पार्टी के नेता भड़क उठे और इसे मनमानी कार्रवाई बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला।  दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने इस गिरफ्तारी पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ 8 साल से एक फर्ज़ी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं। डिप्टी सीएम सिसौसिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है, ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे, क्योंकि केस बिलकुल फर्ज़ी है।

कांग्रेस में राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम के ऐलान से असंतोष सतह पर

चित्र
  नयी दिल्ली/लखनऊ। कांग्रेस में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के साथ ही असंतोष सतह पर आ गया है। किसी को कांग्रेस में आने के समय उनसे किया गया वादा 18 साल बाद भी पूरा नहीं करने का मलाल है तो किसी को लगता है कि उसकी ‘तपस्या’ में कुछ कमी रह गई, इस नाते उसे राज्यसभा के चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। राजस्थान के उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर के तुरंत बाद पार्टी नेताओं के सामने आए इस असंतोष पर फिलहाल कांग्रेस आलाकमान खामोश है। कांग्रेस पार्टी ने 29 मई को राज्यसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इनमें वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा व तारिक अनवर सहित कई बड़े नेताओं के नाम नहीं हैं। सूची सामने आते ही कई नेताओं का असंतोष सामने आ गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने परोक्ष रूप से अपनी नाखुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया, ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।’ उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अभिनेत्री और महिला कांग्रेस की महासचिव नगमा ने कहा, ‘हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान (प्रतापगढ़ी) भाई के आगे।’ नगमा ने एक अन्य ...

पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर

चित्र
  नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मानसा में हमलावरों ने उसको 20 से ज्यादा गोलियां मारी हैं। इस गोलीबारी में उसके 02 साथी भी घायल हुए हैं। शनिवार को ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला सहित दर्जनों लोगों की सुरक्षा घटाई थी। रविवार को दुश्मनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले को लेकर पंजाब की सियासत में घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां बरसाई गईं। फायरिंग में मूसेवाला की जान चली गई और उनके 02 साथी जख्मी हुए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी। मूसेवाला के पास पहले 04 गनमैन थे। मान सरकार ने सुरक्षा घटाते हुए उसके पास सिर्फ 02 गनमैन ही छोड़े थे। सिद्धू मूसेवाला साथियों के साथ जब अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी उस पर यह हमला हुआ। काले रंग की गाड़ी में सवार 03 हमलावरों ने उन पर फायरिंग की है। उसको 20 से ज्यादा...

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 16 नाम घोषित किए, यूपी में 06 नेताओं को मिला टिकट

चित्र
  नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की 16 सीटों के लिए रविवार को पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को क्रमशः कर्नाटक और महाराष्ट्र से राज्यसभा का टिकट दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भी लंबे समय से बिना किसी पद के संगठन का कार्य कर रहे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी राज्यसभा में भेजा जा रहा है। बीजेपी ने फिलहाल यूपी में 06 राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। 02 सीटों पर नामों को घोषित करने पर पेच फंसा हुआ है।  बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी सूची के अनुसार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में एक सीट से डॉ. राधामोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। डॉ. राधामोहन अग्रवाल गोरखपुर शहर सीट से चुनाव जीतते रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के कारण उन्हें अपनी परंपरागत सीट छोड़नी पड़ी थी। अब उन्हें राज्यसभा में भेजा जा रहा है। बाबूराम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, दर्शना सिंह और संगीता यादव को भी बीजेपी ने राज्यसभा का टिकट दिया है। बी...

UP : लोकसभा चुनाव में अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी भाजपा

चित्र
  भाजपा की प्रदेश कार्य समिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने विपक्ष का बिना नाम लिये किया हमला कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों में भरा जोश, बोले-आपके हर कदम से कदम मिलाकर सरकार खड़ी होगी लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति में विपक्ष का बिना नाम लिये हमला किया। साथ ही बताया कि प्रदेश में पहले और अब क्या बदलाव हुए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश और ऊर्जा भरने का कार्य किया। उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कार्य करने और 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के उद्घाटन अवसर पर आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में बैठक सरकार और संगठन को लेकर कई बातें कहीं। भाजपा की प्रदेश कार्य समिति वंदे मातरम से शुरू हुई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि मौजूद थे...

मायावती ने कहा नहीं लड़ेंगे रामपुर का उपचुनाव, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर झोंकेगी पूरी ताकत

चित्र
  आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए गुड्डू जमाली हैं बीएसपी के प्रत्याशी लखनऊ। यूपी में लोकसभा की रिक्त हुई दो सीटों में एक आजमगढ़ पर बहुजन समाज पार्टी पूरा जोर लगाएगी। बीएसपी रामपुर की लोकसभा सीट के उपचुनाव से दूर रहेगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा सीट के उपचुनाव को जीतने की रणनीति के साथ पार्टी को जुट जाने के निर्देश दिए हैं। बीएसपी इस सीट के उपचुनाव के लिए अपने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पहले ही चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर चुकी है। मायावती के इस दांव ने आजमगढ़ सीट के उपचुनाव को दिलचस्प बना दिया है। मार्च में हुए यूपी के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने गुड्डू जमाली को टिकट नहीं दिया था। बीएसपी के पूर्व विधायक गुड्डू जमाली का अपने यहां काम करने वाली एक महिला के आरोपों की वजह से बहुजन समाज पार्टी से टिकट कट गया था। इसके बाद गुड्डू जमाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतरे। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट से चुनाव लड़कर उन्होंने 36,419 वोट हासिल किए थे। इसे गुड्डू जमाली की व्यक...

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में पिछले साल के 43 सवालों के जवाब नहीं दिए गए, सभापति ने चेतावनी दी

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शनिवार को पूछे जाने वाले सवालों का जवाब मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा नहीं दिए जाने का मुद्दा उठा। विधान परिषद के सभापति मानवेन्द्र सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि परिषद के नेता सदन और सभी मंत्री समय पर प्रश्नों का जवाब दें।  विधान परिषद में यह विषय कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने उठाया था। उन्होंने इस मुद्दे की तरफ सभापति का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मंत्री और अधिकारी पूछे गए सवालों के जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि सन 2021 में पूछे गए 56 सवालों में से 43 के जवाब नहीं दिए। इस पर सभापति ने मंत्रियों और अधिकारियों को समय से पूछे सवालों के जवाब देने के लिए कहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर आख्या न देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सभापति ने कहा कि विधान परिषद के पास भी अपने अधिकार हैं। ऐसे मामलों में विधान परिषद अपने अधिकारों का प्रयोग करेगा।

वरुण गांधी ने 60 लाख खाली पदों का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा

चित्र
 लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अब बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए अपनी सरकार पर हमला बोला है। कभी किसानों का मामला तो कभी महंगाई का मुद्दा उठाकर वरुण गांधी सरकार की नीतियों को आईना दिखाते रहे हैं। शनिवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पूरे देश में विभिन्न विभागों में 60 लाख से भी ज्यादा पदों के रिक्त होने का मामला उठाया। वरुण गांधी ने खाली पदों के ब्योरे से संबंधित एक चार्ट को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व संस्थानों में रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षण संस्थान सहित अन्य जगहों पर 60 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं।    कहा, इन पदों के लिए आवंटित बजट कहां गया वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जब बेरोजगारी 03 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है, तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटि...

अखिलेश ने जातिगत जनगणना कराए जाने पर दिया जोर

चित्र
 लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में जातिगत जनगणना कराए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार बजट को लेकर सिर्फ आंकड़ों से खेल रही है। भाजपा सरकार की इंडस्ट्रियल पॉलिसी से कम इन्वेस्टमेंट आया है। जमीन पर कुछ उतरे तब विकास माना जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अभी संविधान की मूलभावना को ही समझना है। भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतंत्र, समाजवाद और सेक्यूलरिज्म पर हमला करके इसे बर्बाद कर रही है। हम चाहते हैं कि मुख्य मुद्दों पर चर्चा हो पर भाजपा असल मुद्दों से भटकाना चाहती हैं। वह लोगों को गुमराह करती रहती है।  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बयान में मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. लोहिया को पढ़ने की सीख देने पर कहा कि बहस इस पर नहीं है कि किसी विचारधारा को जानता हूं, या नहीं जानता हूूं। नेता सदन समाजवादी पेंशन को समाजवादी पार्टी की पेंशन समझ रहे थे। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी पर उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट अगर होता तो सभी को दिखाई देगा।  अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पेपर आउट होना और आ...

समंदर की गइराइयों में पहुंच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखी भारत की ताकत

चित्र
  नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास हो गया। समंदर की अतल गइराइयों में उतर कर उन्होंने इंडियन नेवी की ताकत को देखा और फिर आरएमओ इंडिया के ट्वीट को रीट्वीट किया, इंडियन नेवी की ताकत को बहुत नजदीक से दिखाने के लिए मैं नेवी चीफ एडमिरल हरि कुमार, वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं और उन्हें बधाई देता हूं कि उन्होंने भारत की सुरक्षा के प्रति मुझे और भी अधिक कॉन्फीडेंस दिया है।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार 27 मई को एक पनडुब्बी में समुद्री यात्रा की। आईएनएस खंडेरी में समुद्र की यात्रा करने के बाद उन्होंने रीट्वीट किया कि इसकी यात्रा का अद्भुत और रोमांचकारी अनुभव रहा। समुद्र में नीचे कुछ घंटे बिताए और कलवरी श्रेणी की अत्याधुनिक पनडुब्बी की लड़ाकू क्षमताओं और आक्रामक ताकत को देखा। उन्होंने पानी के अंदर भारतीय नौसेना की क्षमताओं को प्रत्यक्ष देखने के बाद कहा कि वह भारत की सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना एक आधुनिक, प्रबल और विश्वसनीय बल है जो हर स्थिति में सतर्क, बहादुर और विजय ...

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को चार साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया

चित्र
सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने चौटाला को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के मामले में सजा सुनाई, 04 संपत्तियों को भी सीज करने के आदेश दिए नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को शुक्रवार को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के मामले में 04 साल की सजा सुनाई गई। सीबीआई के मामलों की सुनवाई करने वाली दिल्ली की एक विशेष अदालत ने चौटाला पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही उनकी 04 संपत्तियों को भी सीज करने के आदेश दिए हैं। जुर्माने की रकम से 05 लाख सीबीआई को दिए जायेंगे। जुर्माना नहीं भरने पर चौटाला को 06 महीने की सजा और भुगतनी होगी। सजा सुनाए जाने के बाद चौटाला को हिरासत में ले लिया गया। यहीं से उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया गया। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता चौटाला के छोटे बेटे और विधायक अभय चौटाला ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हम लोग हाईकोर्ट जाएंगे। इस बीच हरियाणा में फिलहाल इनेलो के प्रस्तावित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों के बारे में आगे सूचना दी जाएगी। चौटाला इससे पहले शिक्षक ...

इंसानी जिंदगी जी रहा यह शख्स बन गया डॉग

चित्र
  नई दिल्ली। इस दुनिया में हर पल कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जो सभी को चौंका देता है। भले ही ऐसी घटनाओं के होने के पीछे की वजह हमारी आपकी समझ में न आए लेकिन जिन्हें इसमें जिंदगी दिखती है, वे लोग बिना किसी की परवाह किए लगे रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जापान से सामने आया है। जापान का एक शख्स अपनी जिंदगी में ही डॉग बन गया। इसके लिए उसने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए। सोशल मीडिया पर डॉग की शक्ल में वायरल हो रही यह तस्वीर जापान के शख्स की है। ट्विटर पर टोको नाम के हैंडल से जो तस्वीर पोस्ट की गई है, उसमें सफेद और भूरे रंग का एक डॉग दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तस्वीर डालने वाला शख्स जापान का है। उसका दावा है कि तस्वीर में डॉग जैसा दिखने वाला जानवर असली नहीं है बल्कि वह खुद है। उसका कहना है कि करीब 12 लाख रुपये खर्च करके उसने डॉग जैसा दिखने के लिए यह कॉस्टयूम डिजाइन करवाया है। फिलहाल उसके इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिये अवैध हथियारों को खरीदने-बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार

चित्र
बहादुरगढ़ एसटीएफ ने करनाल के तरावड़ी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी एरिया से 06 आरोपी गिरफ्तार किए, कंट्रीमेड 08 अवैध पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस बरामद मध्य प्रदेश के मनावर से हथियार लाकर हरियाणा में बेचते थे, हरियाणा के लोहारू का निवासी विकास सांगवान है हाईटेक गिरोह का मास्टर माइंड नई दिल्ली। इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिये अवैध हथियारों का धंधा करने वाले गिरोह को एसटीएफ ने दबोचा है। मध्य प्रदेश से हथियार लाकर हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने वाले इस गिरोह के सरगना दमकौर गांव लोहारू निवासी विकास सांगवान सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर विवेक मलिक की सुपरविजन में काम कर रही टीमों ने इनको गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सभी बदमाशों को आगे की जांच के लिए तरावड़ी एवं कुरुक्षेत्र पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। अब छानबीन वहां की पुलिस टीमें करेंगी। एसटीएफ की टीम ने इनकी गिरफ्तारी करनाल के तरावड़ी एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नजदीकी क्षेत्रों से की है। गिरफ्तार आरोपियों में सरगना विकास सांगवान, हिसार निवासी आशू उर्फ स्वीगी व विकास राजपूत सहित कुरुक्षेत्र निवासी मनिंदर, करना...

जेल में ‘मुंशी‘ बने सिद्धू को नाश्ते और भोजन में मिलने वाली डाइट जानकर रह जाएंगे हैरान

चित्र
नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला केंद्रीय कारागार में बंद नवजोत सिंह सिद्धू जेल में अब एक नई भूमिका में हैं। सन 1988 के ‘रोड रेज’ केस में एक साल जेल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता सिद्धू को जेल में ‘मुंशी’ (क्लर्क) का काम दिया गया है। 58 वर्षीय सिद्धू सुरक्षा कारणों से अपनी बैरक में रहते हुए यह काम करेंगे। यही नहीं, सिद्धू की सेहत के मद्देनजर उनको नाश्ते और भोजन में अलग तरह की चीजों का देने की चिकित्सा बोर्ड ने सिफारिश की है। जेल के सूत्रों का कहना है कि कारागार नियमावली के अनुसार कैदियों को कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रमिक श्रेणियों में बांटा जाता है। जेल में सौंपे गए काम के लिहाज से अकुशक श्रमिकों को 40 रुपये प्रतिदिन, अर्द्धकुशल को 50 रुपये और कुशल श्रमिकों को 60 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना दिया जाता है। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि सिद्धू को ‘मुंशी’ का काम दिया गया है। बादाम-अखरोट संग ये सब भी   सिद्धू की चिकित्सा जांच पटियाला के राजिन्दर अस्पताल में बीती 23 मई को हुई थी। जेल के अधिकारियों का कहना है कि सिद्धू के अनुरोध पर चिकित्सकों के एक बोर्ड ने कांग्रेस नेता के लिए विशेष ...

बजट से जनहित नदारद, महंगाई से राहत देने की कोई व्यवस्था नहीं : अखिलेश

चित्र
  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज विधानसभा में भाजपा सरकार ने जो छठा बजट पेश किया है, उसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है। इस बजट में जनहित नदारद है। यह बजट नहीं बंटवारा है। इसमें सिर्फ आंकड़ों का मकड़जाल है। इस बजट से किसानों, नौजवानों, महिलाओं व व्यापारियों आदि तमाम लोगों को गहरी निराशा हुई है। बढ़ती महंगाई से आहत जनता को कोई राहत देने में भाजपा सरकार पूर्णतया विफल है। अभी भी पुरानी समाजवादी सरकार के ही काम नजर आ रहे हैं।  नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जिस भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र के वादों को भी नहीं निभाया, उन्हें झूठा बना दिया उससे कोई उम्मीद कैसे की जा सकती है। किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया गया था, उसके बारे में राज्य सरकार चुप्पी साधे है। भाजपा राज में महंगाई चरम पर है। डीजल-पेट्रोल, सीमेंट, दाल, तेल, इस्पात व रसोई गैस सभी की कीमतें बढ़ी हैं। इससे गांवों में उदासी है। नौजवानों को नौकरी का झांसा दिया गया है। स्मार्टफोन और लैपटॉप का वादा नहीं निभाया। गांवों में न रोजगार है, न नौकरियां।  पूर्व ...

जयंत चौधरी भी जाएंगे राज्यसभा, कपिल सिब्बल भी सपा के सहयोग से राज्यसभा में पहुंचेंगे

चित्र
  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सपा गठबंधन के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को लेकर बड़ा फैसला किया। उन्होंने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के राज्यसभा में जाने, नहीं जाने को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए साफ किया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र इस बार दिल्ली में उच्च सदन में बैठेंगे।  बुधवार को सपा के सहयोग से राज्यसभा में जाने के लिए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय कपिल सिब्बल ने भी लखनऊ में नामांकन पत्र दाखिल किया था। सिब्बल का कहना है कि वह बीती 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।   समाजवादी पार्टी की तरफ से 26 मई को राज्यसभा चुनाव में सपा गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी को बनाए जाने के बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई। सपा की तरफ से नाम का ऐलान होने के बाद जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, ‘विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे, नौजवान, कमेरा, किसान के सम्मान में।’ सपा गठबंधन के पास इतने विधायक  यूपी की 18वीं में विधानसभा में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के विधायकों की संख्या 125 है। मार्च ...

आतंकी संगठन जेकेएलएफ सरगना यासीन मलिक को उमक्रैद की सजा

चित्र
 नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता और आतंकवादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के सरगना यासीन मलिक को आजीवन कारावास और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। यासीन मलिक को यह सजा बुधवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले ने दी है।  इस केस से हुआ था सबसे ज्यादा चर्चित  जनवरी 1990 में कश्मीर में स्कवाड्रन लीडर रवि खन्ना सहित भारतीय वायुसेना के चार अफसरों और जवानों की हत्या के मामले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुए यासीन मलिक के खिलाफ सन 2017 में आतंकवाद और विघटनकारी करतूतों में शामिल होने के आरोप में मामला दायर किया गया था। उसने बीती 19 मई 2022 को एनआईए के मामलों की सुनवाई करने वाली पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में अपना जुर्म कबूल किया था। अदालत ने इसी मामले में उसे 25 मई को सजा सुनाई है।   एनआईए ने फांसी देने की मांग की थी हालांकि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में दोषी यासीन मलिक को मृत्युदंड दिए जाने का अनुरोध किया था। एनआईए ने विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदाल...

कांग्रेस ने कार्यबल 2024 का गठन किया, प्रियंका सहित 08 बड़े नेताओं को मिली जिम्मेदारी

चित्र
  नई दिल्ली। कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। इसी महीने राजस्थान के उदयपुर चिंतन शिविर में किये गए फैसलों के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को 08 सदस्यीय 'कार्य बल-2024' का गठन करते हुए इसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी ने इसके अलावा 08 सदस्यीय राजनीतिक मामलों का एक समूह भी गठित किया है, जिसकी अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। कांग्रेस की 02 अक्टूबर से प्रस्तावित 'भारत जोड़ो यात्रा' के समन्वय के लिए केंद्रीय योजना समूह का भी गठन किया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा 24 मई को जारी एक बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने इन महत्वपूर्ण समूहों का गठन किया। ‘कार्य बल-2024’ में पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और चुनाव रणनीतिकार सुनील कानगोलू शामिल हैं। कांग्रेस का कहना है कि कार्यबल में शामिल हर नेता को संगठन, संचार एवं मीडिया, संपर्क, वित...

तब दिखे थे दूर, अब दिखे साथ-साथ : अखिलेश ने सदन में राजभर का दिया साथ

चित्र
  लखनऊ। यूपी की 18वीं विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में गजब का तालमेल दिखा। सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रहे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जब अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर रहे थे तो नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने उनकी बात का समर्थन करते हुए पूरा साथ दिया।  सदन में अपनी बात रखते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही। मेरे ऊपर हमला हुआ और मुझ पर ही पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। राजभर के बयान पर उनका साथ देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जानबूझकर राजभर जी के साथ घटना हुई है। अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने आकर बीजेपी को जिता दिया। दिल्ली वाले न आते तो आपको पता चल जाता। अखिलेश ने कहा कि घमंड में मत रहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बोले, यूपी की आज की कानून व्यवस्था एक नजीर

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को आज एक नजीर बताते हुए कहा कि अपराध किसी भी प्रकार का हो, वह अक्षम्य है। विशेषकर महिला सम्बन्धी अपराध के प्रति प्रदेश सरकार अत्यन्त संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा व सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार का दायित्व है।  मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को यहां विधानसभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा, प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था के विषय सरकार की प्राथमिकता के बिन्दु हैं। राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ इन सब विषयों पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही महिला अपराधों को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया। साथ ही, 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की गई है। विगत 05 वर्षों में लूट, हत्या, महिला सम्बन्धी अपराध, डकैती सहित विभिन्न प्रकार की आ...

राजभर सदन में सपा से दिखे दूर, आजम भी रामपुर वापस लौटे

चित्र
 लखनऊ। योगी सरकार 2.0 में पहले दिन विपक्ष बंटा नजर आया। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव में साथी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान अपनी सीट पर खामोश बैठे रहे। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान पोस्टर लहरा कर नारेबाजी कर रहे सपा विधायकों का राजभर ने साथ नहीं दिया। बाद में राजभर ने अखिलेश यादव पर एसी से बाहर निकल कर जनता के मुद्दों पर सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का दबाव बनाया। वहीं दूसरी तरफ सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां शपथ ग्रहण करने के बाद रामपुर वापस लौट गए। आजम विधानसभा तो पहुंचे पर सदन में बजट सत्र में शामिल नहीं हुए। सुभासपा अध्यक्ष बोले, एसी से बाहर निकलना होगा अखिलेश को  सुभासपा अध्यक्ष राजभर और उनकी पार्टी के 05 अन्य विधायकों के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर रहे सपा विधायकों से दूरी बनाये रखने के इस अंदाज ने सभी को चौंकाया, जबकि सपा गठबंधन के दूसरे साथी राष्ट्रीय लोकदल के विधायक नारेबाजी में साथ देते रहे। बाद में मीडिया से बात करते हुए राजभर ने कहा कि...

बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार के पिछले पांच वर्ष सुशासन का काल

चित्र
लखनऊ। यूपी की 18वीं विधानसभा के पहले दिन सोमवार को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने प्रदेश सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल को सुशासन का काल करार दिया। उत्तर प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल के पहले बजट सत्र में पक्ष और विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी के बीच राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार के कार्यों की सराहना की।  विपक्ष महंगाई-बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर करता रहा हंगामा, लहराये नारों लिखे पोस्टर  राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के विधायक पोस्टर-बैनर लेकर हंगामा करते रहे। सदन से सड़क तक महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे सपा सदस्यों का प्रदर्शन जारी रहा। सदन में राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए गए। राज्यपाल वापस जाओ के पोस्टर व बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे सपा और आरएलडी विधायकों ने वेल में आकर भी प्रदर्शन किया। सदन के बाहर महंगाई व बेरोजगारी आदि के खिलाफ विरोध कर रहे सपाइयों के प्रदर्शन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश में  05 वर्ष में त...

अमित शाह ने अरुणाचल के लोहित में किया भगवान परशुराम की 51 फुट ऊंची कांस्य मूर्ति का शिलान्यास; राहुल पर कसा तंज, ‘भारतीय चश्मा पहने बिना विकास नहीं दिखेगा’

चित्र
  नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के दो दिन के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि कांग्रेस आंखें बंद रखेगी तो वह विकास को देख नहीं पाएगी। राहुल गांधी, आंखें खोलिए और इतालवी चश्मे उतार कर भारतीय चश्मे पहनिए। तभी आप क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास को देख पाएंगे, जो आपकी पार्टी 50 साल में करने में नाकाम रही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वोत्तर भारत में भ्रष्टाचार की संस्कृति को समाप्त किया है। विकास कार्यों के लिए निर्धारित धन अब आखिरी व्यक्ति तक पहुंचा है, जबकि कांग्रेस के शासन में अधिकतर राशि बिचौलिए हड़प जाते थे। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के 50 साल में इस क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन 2014 में सत्ता में आने के बाद ही इस क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान इस क्षेत्र के लिए दी गई विकास निधि को बिचौलियों न...

यूपी : गोदाम में पड़े-पड़े एक्सपायर हो गई 16.40 करोड़ रुपये की दवाइयां

चित्र
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम के औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी लापरवाही और अंधेरगर्दी कानपुर रोड के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम निरीक्षण के दौरान 16,40,33,033 रुपये मूल्य की एक्सपायर्ड दवाएं पकड़ी गईं पूरे प्रकरण की जांच के लिए समिति का गठन व गोदाम में उपलब्ध दवाइयों का ऑडिट कराने के निर्देश देकर मांगी रिपोर्ट मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, प्राथमिक जांच रिपोर्ट 03 दिन में प्रस्तुत करें, जिम्मेदारों से वाई-वाई वसूलने की भी बात कही लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही और अंधेरगर्दी से शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक बार फिर रूबरू हुए। जिन दवाइयों को यूपी के अस्पतालों में मरीजों के इस्तेमाल के लिए भेज दिया जाना चाहिए था, वे दवाइयां गोदाम में पड़े-पड़े एक्सपायर हो गईं। 16.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की एक्सपायर दवाइयों को देखते ही उपमुख्यमंत्री तमतमा उठे। उन्होंने 03 दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के अलावा पाई-पाई वसूलने की बात कही है। उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,...

जेल से रिहा होकर आजम खां बोले, ‘मेरी तबाही में मेरा अपना हाथ है’

चित्र
  लखनऊ/सीतापुर। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद करीब सवा दो साल तक सीतापुर जेल में बंद रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां शुक्रवार सुबह सीतापुर जेल से रिहा होकर अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे। रिहाई के इस मौके पर आजम खां से मिलने के लिए सपा विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी सीतापुर पहुंचे। रिहा होने के बाद मीडिया के सवालों पर आजम खां ने कहा, ‘मेरी तबाही में मेरा अपना हाथ है’। अखिलेश ने  ट्वीट कर स्वागत किया समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे व विधायक अब्दुल्ला आजम, शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने करीब 27 माह बाद जेल से बाहर आने पर उनका स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खां की रिहाई का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आज़म ख़ान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी ह...