उत्तर प्रदेश विधान परिषद में पिछले साल के 43 सवालों के जवाब नहीं दिए गए, सभापति ने चेतावनी दी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शनिवार को पूछे जाने वाले सवालों का जवाब मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा नहीं दिए जाने का मुद्दा उठा। विधान परिषद के सभापति मानवेन्द्र सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि परिषद के नेता सदन और सभी मंत्री समय पर प्रश्नों का जवाब दें।
विधान परिषद में यह विषय कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने उठाया था। उन्होंने इस मुद्दे की तरफ सभापति का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मंत्री और अधिकारी पूछे गए सवालों के जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि सन 2021 में पूछे गए 56 सवालों में से 43 के जवाब नहीं दिए।
इस पर सभापति ने मंत्रियों और अधिकारियों को समय से पूछे सवालों के जवाब देने के लिए कहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर आख्या न देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सभापति ने कहा कि विधान परिषद के पास भी अपने अधिकार हैं। ऐसे मामलों में विधान परिषद अपने अधिकारों का प्रयोग करेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें