मनी लाॅन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन नौ जून तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए
नई दिल्ली। मनी लाॅन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ जून तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन कोलकाला की एक फर्म के जरिये सन 2015-16 में हवाला से लेन-देन के मामले में शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर ईडी मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। ईडी की तरफ एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट में पक्षा रखा। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में ईडी का पक्ष रखते हुए सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय को कस्टडी में दिए जाने की मांग की। इस पर सत्येंद्र जैन को नौ जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में दे दिया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें