वरुण गांधी ने 60 लाख खाली पदों का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा


 लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अब बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए अपनी सरकार पर हमला बोला है। कभी किसानों का मामला तो कभी महंगाई का मुद्दा उठाकर वरुण गांधी सरकार की नीतियों को आईना दिखाते रहे हैं।

शनिवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पूरे देश में विभिन्न विभागों में 60 लाख से भी ज्यादा पदों के रिक्त होने का मामला उठाया। वरुण गांधी ने खाली पदों के ब्योरे से संबंधित एक चार्ट को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व संस्थानों में रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षण संस्थान सहित अन्य जगहों पर 60 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं।   

कहा, इन पदों के लिए आवंटित बजट कहां गया

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जब बेरोजगारी 03 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है, तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था, यह जानना हर नौजवान का हक है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा