केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार


  •  मनी लाॅन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने की यह कार्रवाई 

नयी दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मनी लाॅन्ड्रिंग के एक केस में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी होते ही आम आदमी पार्टी के नेता भड़क उठे और इसे मनमानी कार्रवाई बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने इस गिरफ्तारी पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ 8 साल से एक फर्ज़ी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं। डिप्टी सीएम सिसौसिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है, ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे, क्योंकि केस बिलकुल फर्ज़ी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा