यूपी : गोदाम में पड़े-पड़े एक्सपायर हो गई 16.40 करोड़ रुपये की दवाइयां

  • उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम के औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी लापरवाही और अंधेरगर्दी
  • कानपुर रोड के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम निरीक्षण के दौरान 16,40,33,033 रुपये मूल्य की एक्सपायर्ड दवाएं पकड़ी गईं
  • पूरे प्रकरण की जांच के लिए समिति का गठन व गोदाम में उपलब्ध दवाइयों का ऑडिट कराने के निर्देश देकर मांगी रिपोर्ट
  • मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, प्राथमिक जांच रिपोर्ट 03 दिन में प्रस्तुत करें, जिम्मेदारों से वाई-वाई वसूलने की भी बात कही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही और अंधेरगर्दी से शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक बार फिर रूबरू हुए। जिन दवाइयों को यूपी के अस्पतालों में मरीजों के इस्तेमाल के लिए भेज दिया जाना चाहिए था, वे दवाइयां गोदाम में पड़े-पड़े एक्सपायर हो गईं। 16.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की एक्सपायर दवाइयों को देखते ही उपमुख्यमंत्री तमतमा उठे। उन्होंने 03 दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के अलावा पाई-पाई वसूलने की बात कही है।

उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को यहां कानपुर रोड के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने 16,40,33,033 रुपये मूल्य की एक्सपायर्ड दवाएं पकड़ीं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये दवाएं कारपोरेशन द्वारा अस्पतालों को उपलब्ध करायी जानी चाहिए थीं, जो मेडिकल कॉर्पोरेशन द्वारा अस्पतालों को नहीं भेजी गयीं। करोड़ों की दवाएं गोदाम में रखे-रखे एक्सपायर हो गईं।

मौके की वीडियोग्राफी भी करवाई

उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति का गठन व गोदाम में उपलब्ध दवाइयों का ऑडिट कराने के लिए पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट 03 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई एवं मौके पर बरामद सभी सबूत, रिकॉर्डिंग, कागजात जब्त किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रांजल यादव भी साथ में उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा