राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 16 नाम घोषित किए, यूपी में 06 नेताओं को मिला टिकट

 


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की 16 सीटों के लिए रविवार को पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को क्रमशः कर्नाटक और महाराष्ट्र से राज्यसभा का टिकट दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भी लंबे समय से बिना किसी पद के संगठन का कार्य कर रहे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी राज्यसभा में भेजा जा रहा है। बीजेपी ने फिलहाल यूपी में 06 राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। 02 सीटों पर नामों को घोषित करने पर पेच फंसा हुआ है। 

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी सूची के अनुसार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में एक सीट से डॉ. राधामोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। डॉ. राधामोहन अग्रवाल गोरखपुर शहर सीट से चुनाव जीतते रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के कारण उन्हें अपनी परंपरागत सीट छोड़नी पड़ी थी। अब उन्हें राज्यसभा में भेजा जा रहा है। बाबूराम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, दर्शना सिंह और संगीता यादव को भी बीजेपी ने राज्यसभा का टिकट दिया है। बीजेपी यूपी में अपने विधायकोें की संख्या के बल पर राज्यसभा की 08 सीटें आसानी से जीत लेगी। 06 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि देर रात या कल तक दो और नामों की घोषणा हो जाएगी। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा