इंसानी जिंदगी जी रहा यह शख्स बन गया डॉग
नई दिल्ली। इस दुनिया में हर पल कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जो सभी को चौंका देता है। भले ही ऐसी घटनाओं के होने के पीछे की वजह हमारी आपकी समझ में न आए लेकिन जिन्हें इसमें जिंदगी दिखती है, वे लोग बिना किसी की परवाह किए लगे रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जापान से सामने आया है। जापान का एक शख्स अपनी जिंदगी में ही डॉग बन गया। इसके लिए उसने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए।
सोशल मीडिया पर डॉग की शक्ल में वायरल हो रही यह तस्वीर जापान के शख्स की है। ट्विटर पर टोको नाम के हैंडल से जो तस्वीर पोस्ट की गई है, उसमें सफेद और भूरे रंग का एक डॉग दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तस्वीर डालने वाला शख्स जापान का है। उसका दावा है कि तस्वीर में डॉग जैसा दिखने वाला जानवर असली नहीं है बल्कि वह खुद है। उसका कहना है कि करीब 12 लाख रुपये खर्च करके उसने डॉग जैसा दिखने के लिए यह कॉस्टयूम डिजाइन करवाया है। फिलहाल उसके इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


गजब, अपना-अपना शौक!
जवाब देंहटाएं