तब दिखे थे दूर, अब दिखे साथ-साथ : अखिलेश ने सदन में राजभर का दिया साथ
लखनऊ। यूपी की 18वीं विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में गजब का तालमेल दिखा। सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रहे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जब अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर रहे थे तो नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने उनकी बात का समर्थन करते हुए पूरा साथ दिया।
सदन में अपनी बात रखते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में पुलिस काम कर रही। मेरे ऊपर हमला हुआ और मुझ पर ही पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। राजभर के बयान पर उनका साथ देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जानबूझकर राजभर जी के साथ घटना हुई है। अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने आकर बीजेपी को जिता दिया। दिल्ली वाले न आते तो आपको पता चल जाता। अखिलेश ने कहा कि घमंड में मत रहिए।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें