संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बॉक्स ऑफिस फाइट: दिलचस्प लड़ाई में उलझे शाहरुख और प्रभास !

चित्र
  'डंकी' ने 10वें दिन तक किया 340 करोड़  रुपये  का कलेक्शन बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब ‘डंकी’ के 10वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।  ‘डंकी’ से पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।  इन फिल्मों की तुलना में ‘डंकी’ की कमाई कम नजर आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के 10वें दिन 9.25 करोड़  रुपये   का कलेक्शन किया है। फिल्म ने केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में 176.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 340 करोड़  रुपये   का कलेक्शन कर लिया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उन लोगों की कहानी दिखाई गई है, जो पैसा कमाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। कहानी पंजाब से प्रेरित है और शाहरुख के साथ राजकुमार हिरानी का यह पहला प्रो...

महाराष्ट्र में देश का सबसे लंबा समुद्री पुल, दो घंटे की दूरी तय होगी 15 में मिनट

चित्र
मुंबई। महाराष्ट्र में बना देश का सबसे लंबा समुद्री पुल 12 जनवरी को देश को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक एमटीएचएल का उद्घाटन करेंगे।  एमटीएचएल परियोजना 22 किमी लंबी है, जिसे भारत का सबसे लंबा और दुनिया का 12वां सबसे लंबा समुद्री पुल माना जाता है। इंजीनियरिंग का यह चमत्कार दक्षिण मुंबई के शिवड़ी से शुरू होकर ठाणे क्रीक को पार करेगा और नवी मुंबई के सुदूर बाहरी इलाके में चिरले पर समाप्त होगा। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 12 जनवरी को इसके उद्घाटन के बारे में जानकारी दी। रोज इस समुद्री पुल से गुजरेंगे 70 हजार वाहन एमटीएचएल से हर दिन 70 हजार वाहनों के गुजरने का अनुमान है। मोटर चालक 100 किमी प्रति घंटे की गति से पुल को पार कर सकेंगे। 17,843 करोड़ रुपये की लागत से बन छह लेन वाला यह पुल सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक है। इस पुल से वाहन 15 मिनट में 22 किमी की दूरी तय कर सकेंगे। अभी यहीं दूरी तय करने लगभग दो घंटे लगते हैं। सन 2018 से बन रहा है पुल    यह पुल 2018 से बन रहा है। इससे साढ़े चार साल में पूरा होने...

प्रधानमंत्री बोले, हर घर में 22 जनवरी को जलाएं श्रीराम ज्योति, मनाएं दीपावली और जगमगा दें पूरा देश

चित्र
अयोध्या। रामनगरी में प्रभु राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने यहां पर पुनर्निमित अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करते हुए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और उसे राष्ट्र को समर्पित किया। इसी के साथ यहां 30 दिसंबर से हवाई उड़ानों की शुरुआत हो गई है। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिन्दुस्तान में जगमग-जगमग होना चाहिए। हर मंदिर में चलाएं स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री ने अरबों रुपये की अयोध्या में विकास परियोजनाओं से जुड़े उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनसभा में कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। वे स्वयं इसके लिए उत्सुक हैं। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे 14 से 22...

महापौर ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों का जाना हाल, फल और कंबल वितरित किया

चित्र
  लखनऊ। राजधानी में नगर निगम क्षेत्र के आलमबाग और विद्यावती वार्ड द्वितीय के क्षेत्र में रैन बसेरे में रह रहे लोगों का हाल-चाल जानने के लिए उनके बीच महापौर पहुंचीं। शुक्रवार की रात को रैन बसेरे में रह रहे लोगों की सुविधाओं को जांचने परखने के साथ ही महापौर सुषमा खर्कवाल और विद्यावती वार्ड द्वितीय के पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी ने उन्हें फल आदि भी वितरित किए। नगर निगम में पार्षद दल के पूर्व उपनेता और पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आज महापौर ने आलमबाग चौराहे एवं विद्यावती द्वितीय वार्ड के निरवाना चौराहे पर रैन बसेरे निरीक्षण का किया। साथ ही रैन बसेरे में रह रहे लोगों को कंबल एवं फल का वितरण भी किया। इस मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जोन के अन्य अधिकारी और अन्य पार्षद आदि भी मौजूद रहे।

केपी ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा का लखनऊ में किया जाएगा सम्मान

चित्र
कायस्थ संघ अन्तरराष्ट्रीय जनवरी के द्बितीय शनिवार को आयोजित करेगा सम्मान समारोह लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में केपी ट्रस्ट के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. सुशील सिन्हा की जीत से उत्साहित कायस्थ संघ अन्तरराष्ट्रीय ने उनका लखनऊ में सम्मान करने का निर्णय लिया है। कायस्थ संघ अन्तरराष्ट्रीय के प्रधान कार्यालय गोमती नगर लखनऊ में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में संस्था के संयोजक डॉ. सुशील सिन्हा के कायस्थ पाठशाला 2023 चुनाव में अध्यक्ष पद पर हुई शानदार जीत 'विजय दिवस' के रूप में मनायी गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने तय किया कि डॉ. सुशील सिन्हा का लखनऊ में सम्मान किया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनवरी 2024 के द्बितीय शनिवार व रविवार को लखनऊ कायस्थ समाज द्बारा उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष दिनेश खरे ने की। बैठक में अजय श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश, संजय अस्थाना, पंकज, सुधीर, नंद किशोर, अतुल, राजेश, प्रमिला, नीलम, विभा और रंजना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

आमिर की लाडली इरा तीन जनवरी को लेंगी फेरे, जानिये कौन है दूल्हा

चित्र
हिन्‍दी फिल्‍मों के लोकप्रिय सितारे आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान की शादी की तैयारियां इस समय धूमधाम से चल रही हैं। इरा तीन जनवरी को फेरे लेंगी। इरा खान का इश्‍क बीते काफी समय से फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे से चल रहा था। दोनों परिवारों की सहमति के बाद उन्‍होंने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया।  बॉलीवुड में अभी उनकी शादी का जश्न शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि‍ इरा और नूपुर शिखर तीन जनवरी को सात फेरे लेंगे। फिलहाल पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादियों की तरह उनकी केलवन सेरेमनी शुरू हो गई है। इरा और नूपुर की करीबी दोस्त अभिनेत्री मिथिला पालकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इंस्टाग्राम स्टोरी में इरा और उनका परिवार केले के पत्ते पर पारंपरिक महाराष्ट्रीयन भोजन का आनंद लेते दिख रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में इरा कहती हैं, 'दोस्तों, एक बेटे वाले महाराष्ट्रीयन परिवार में शादी करो और केलवाना का आनंद लो।'

रणबीर कपूर ऐसा बोलकर बुरे फंसे!, पुलिस में दर्ज हो गई शिकायत

चित्र
रणबीर कपूर -आलिया भट्ट का परिवार इस समय काफी सुर्खियों में है। इस क्रिसमस पर सबसे पहले रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी राहा का चेहरा मीडिया के सामने उजागर किया। इस स्टार किड के क्यूट चेहरे और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्‍होंने क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की। अब उसी सेलिब्रेशन पार्टी का रणबीर कपूर से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है। इसे लेकर संजय तिवारी ने अपनी शिकायत में जिक्र किया है कि रणबीर कपूर और उनके परिवार ने दूसरे धर्म का त्योहार मनाते हुए जानबूझकर ‘जय माता दी’ कहा, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दरअसल, कपूर परिवार ने एक साथ मिलकर क्रिसमस मनाया। इस वायरल वीडियो में जलता हुआ चॉकलेट केक नजर आ रहा है। ऐसा अक्सर केक को हल्का स्वाद देने के लिए उस पर अल्कोहल डालकर किया जाता है। इस केक में अल्कोहल डालकर रणबीर कपूर ने आग लगा दी। केक काटते समय कपूर परिवार एक दूसरे के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है। इस बीच शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर हाथ में चाकू लेकर केक काटने की तैयारी करते दिख रहे हैं। वीडियो में रणबीर केक पर शराब डालते हैं और ‘...

अब खरीदिये सस्ता चावल, यहां पहले से मिल रहा सस्ता चना दाल और आटा

चित्र
नई दिल्ली। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब लोगों को जल्‍द सस्‍ता चावल उपलब्‍ध कराएगी। यह चावल भारत ब्रांड के तहत 25 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। केंद्र सरकार पहले से ही भारत ब्रांड के तहत आटा और चना दाल बेच रही है।  देश में अभी चावल की औसत कीमत 43.30 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल के मुकाबले 14.1 फीसदी बढ़ गई है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल भी बेचेगी। भारत ब्रांड चावल की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड), राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से की जाएगी।  इससे पहले केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2023 को 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर 'भारत आटा' लॉन्च किया था। भारत आटा को 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया गया है। सरकार ने गेहूं और आटा की बढ़ती कीमत की वजह से यह फैसला लिया गया था। फिलहाल देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलोग्राम है। नवंबर महीने में खाद्यान्न की कीमतों में 10.27 फीसदी का इजाफा हुआ है, जि...

अरे ! सलमान ये किसके साथ मना रहे बर्थडे, बाॅबी देओल ने भी प्यार बरसाया

चित्र
सलमान  खान   ने बीती रात मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना अपना 58वां जन्मदिन का जश्न मनाया। इसमें वह अपनी भांजी आयत के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। आयत अर्पिता खान की बेटी हैं और उनका जन्मदिन भी आज है। सलमान अपनी भांजी से बेइंतहा प्यार करते हैं। इन दोनों के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक खान परिवार ने सलमान और भांजी आयत का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की जोरदार की थी। पार्टी में दोनों ने मिलकर केक काटा। इस मौके पर आयुष, अर्पिता, अरबाज खान, हेलेन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, लूलिया वंतूर, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और अन्य दोस्त भी नजर आ रहे हैं। हर साल सलमान और आयत का संयुक्त जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है।  सलमान की बर्थडे पार्टी में उनके खास दोस्त बॉबी देओल भी दिखाई दिए। बॉबी ने सोशल मीडिया पर सलमान के साथ एक सेल्फी शेयर की है। उन्होंने 'हैप्पी आई लव यू' कैप्शन भी लिखा है। बॉबी देओल फिलहाल एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे है। सलमान खान के करियर की बात करें तो हाल ही में उनकी 'टाइगर-3' रिलीज हुई थी। फिल्म ने संतोषजनक बिजनेस कि...

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके साहिबजादों के बलिदान को याद कर किया नमन

चित्र
बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में भारत विकास परिषद के सौजन्य से हुआ वीर बाल दिवस का आयोजन लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चारों साहिबजादों द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर को भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक के सौजन्य से वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल और उपाध्यक्ष साधना रस्तोगी का विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने विद्यालय में स्वागत किया। तत्पश्चात गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  विद्यालय में पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, रागिनी यादव और मंजुला यादव के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। छात्राओं ने विस्तार से वीर बाल दिवस के आयोजन के उद्देश्य के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12 की कीर्ति प्रथम, कक्षा 8 की शुभी यादव द्वितीय और ईशा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। क्विज प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देकर कक्ष...

यादव महासम्‍मेलन : दोनों कुरी ग्वाल और धरोड में रोटी-बेटी का नाता होने का भी दिया जाएगा संदेश

चित्र
जिलाध्‍यक्ष सुजीत यादव ने कहा- महासम्मेलन की तैयारी जारी है, समाज को जागरूक करने का भी कर रहे प्रयास  गाजीपुर। यादव महासम्‍मेलन में समाज के दोनों कुरी ग्वाल और धरोड में रोटी-बेटी का नाता होनेे का संदेश देकर सभी को साथ लाने का प्रयास किया जाएगा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्‍यक्ष और उनके साथी ऐसे ही अन्‍य विचारों के साथ 17 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से संपर्क साध रहे हैं।  अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में यादव समाज का महासम्मेलन 17 दिसंबर सुबह 11 बजे जलसा गार्डेन बबेड़ी में प्रस्‍तावित है। महासम्‍मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। शुक्रवार को अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन सदर ब्लॉक रामज्ञान सिंह यादव व देवकली पंचम के जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार यादव सहेड़ी के नेतृत्व में ब्लॉक के दर्जनों गांव में गणमान्य जनों को निमंत्रण वितरण कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया गया।  यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि इस सम्मेलन के संयोजक पूर्व प्रधान बकसूपुर संजय यादव व प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष बृजकिशोर यादव ह...

खेल से देह ही नहीं, दिमाग भी स्वस्थ और रचनात्मक बनता है : डॉ. लीना मिश्र

चित्र
बालिका विद्यालय में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आयोजन उपचार से बेहतर है रोकथाम, स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी व्यायाम; स्वास्थ्य है जीवन का सार, इसके बिना है सब बेकार लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं व्यायाम, योग, फिट इंडिया शपथ, स्वदेशी खेल एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव और मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ। विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने फिट इंडिया शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी खेल खो-खो, सिकड़ी इत्यादि में पूरे जोश से प्रतिभाग किया और अन्य खेल जैसे बैडमिंटन, फुटबॉल इत्यादि रोज से बेहतर सोल्लास खेले। छात्राओं ने अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल के महत्व को समझते हुए नए व्यायाम, योग इत्यादि भी सीखा और किया। जाना भी कि उत्तम स्वास्थ्य सफल जीवन का आधार है। यदि छात्राएं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगी, तभी वह मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश...

राजस्थान में ब्राह्मण CM, राजपूत और दलित को डिप्टी CM बनाया भाजपा ने

चित्र
पहली बार MLA का चुनाव जीते भजनलाल शर्मा बने हैं CM, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम, वासुदेव देवनानी को बनाया गया स्पीकर  जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ब्राह्मण नेता भजनलाल शर्मा को सौंपी है। राजपूत नेता दीया कुमारी और दलित नेता प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी होंगे।  केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौजूदगी में राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे ने सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।  भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा में संगठन महामंत्री हैं। उन्होंने पहली बार विधायक का चुनाव जीता है। उन्हें भाजपा ने सांगानेर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। भजनलाल शर्मा को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का करीबी बताया जाता है। 

नवयुग कन्या महाविद्यालय में चलाया गया जागरूकता एवं मतदाता पंजीकरण अभियान

चित्र
लखनऊ। 'कोई मतदाता ना छूटे' इस उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में लगभग एक सप्ताह का जागरूकता अभियान एवं मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया। इसमें बड़ी संख्या में 18 से 19 वर्ष के मध्य की छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया। अभियान का आरम्भ व संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय के दिशानिर्देशन तथा नोडल अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी की देखरेख में किया गया। अभियान के दौरान युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी विंग, एनएसएस एवं छात्रा परिषद की पदाधिकारियों के सहयोग से अभियान को चलाया गया।  मतदाता जागरूकता समिति से प्रोफेसर रशीदा खातून, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. प्रतिमा घोष एवं डॉ. श्वेता उपाध्याय ने भी छात्राओं को प्रेरित किया। कैडेट नैंसी विश्वकर्मा, ललिता यादव, शिवानी वर्मा, श्रेया गुप्ता, युक्ता सिंह, नैंसी त्रिपाठी, अल्पना सिंह, महिमा को कालेज का इलेक्शन मानीटर बनाया गया, जिन्होंने कालेज की समस्त ...

नीतीश मोदी के संसदीय क्षेत्र से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने कदम बढ़ाया

चित्र
  पटना/वाराणसी। एमके श्रीवास्‍तव बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेता नीतीश कुमार उत्‍तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी बिगुल फूंकेंगे। नीतीश के कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटे जदयू का इसे बिहार से बाहर निकलकर लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्‍ली की ओर कदम बढ़ाने का गंभीर प्रयास माना जा रहा है।  विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए इस साल के शुरुआती महीनों में सक्रिय हुए नीतीश की पहल के कारण इंडिया गठबंधन (आईएनडीआईए) अस्तित्‍व में आया। इसमें गठबंधन का स्‍वरूप सामने आने से पहले नीतीश की पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात काफी चर्चा में रही थी। ऐसी चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पूर्वांचल के कुर्मी बहुल इलाके से लोकसभा चुनाव में उतार कर जातीय गोलबंदी को और मजबूत किया जाए।    इन्‍हीं कोशिशों को जदयू भी अमली जामा पहनाने में लगा है। अगले लोकसभा चुनाव में जदयू और इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौ...

'बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम'

चित्र
बालिका विद्यालय में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। बेटियां ही हैं जो रिश्तों को एक धागे में पिरोती और समाज को जोड़ती हैं। वे अपना बलिदान देकर भी परिवार और समाज को बिखरने से बचाती हैं। मान और मूल्यों की रक्षा के लिए बेटियां अपना सब कुछ त्याग देती हैं। यह बताते हुए बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन की आज सर्वाधिक प्रासंगिकता और सार्थकता है, क्योंकि आज के अत्यधिक विकसित युग में भी बेटियों के प्रति सोच में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है।  विद्यालय में आज 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत संवाद के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में हमसफर महिला युवा सहायता केंद्र के माध्यम से छात्राओं को पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर्स अर्चना सिंह, प्रियंका और यासमीन ने छात्राओं से संवाद किया तथा उन्हें अपने घर की स्त्रियों और आस-प...

यादव समाज के महासम्मेलन की चल रही जोर-शोर से तैयारी : सुजीत यादव

चित्र
गाजीपुर। यादव महासभा के जिलाध्‍यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्‍वावधान में वीर अहीरों का एक ही नारा 'रोटी-बेटी का नाता, दहेज मुक्‍त समाज, सब शिक्षित हों, समाज एक हो' के नारे को लेकर 17 दिसंबर एक बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी जोर-शोर से जारी है।  सुजीत यादव ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जलसा गार्डन बबेड़ी गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम में यादव महासभा की एकजुटता और दहेज व तेरही मुक्‍त समाज की स्‍थापना के लिए विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा यादव महासभा के ब्‍लाक सदर के अध्‍यक्ष की भी घोषणा की जायेगी।  उन्‍होंने जनपद के सभी यदुवंशियों से अपील की कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज को विकसित बनाने में सहयोग दें। महासम्मेलन के कार्यक्रम प्रभारी यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृज किशोर यादव व कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान बकसूपुर आलमपट्टी संजय यादव हैं।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ जिला संरक्षक राम नगीना यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष वृज किशोर यादव, जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव, जिला कार्यालय प्रभारी अजय...

बालिका विद्यालय : छात्रों को मिले स्वेटर तो खिल उठे चेहरे

चित्र
श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा बालिका विद्यालय में स्वेटर का वितरण लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, श्री कनक बिहारी बाजार, चौक लखनऊ की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल, अध्यक्ष रामजी अग्रवाल एवं सदस्य नरेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा विद्यालय की 25 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र, पूनम यादव, उत्तरा सिंह, माधवी सिंह, रागिनी यादव, मंजुला यादव और प्रतिभा रानी उपस्थित रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी एवं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष रामजी अग्रवाल, मंत्री कंचन अग्रवाल व सदस्य नरेंद्र कुमार अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट किया। विद्यालय की मेहनती तथा जरूरतमंद 25 छात्राएं ठंडक में स्वेटर पाकर खुशी से भावुक हो उठीं। उन्होंने भी आयोजकों को  धन्यवाद दिया। नैपकिन का वितरण हुआ, स्वच्छता के बाबत छात्राओं को जानकारी दी गई इस अवसर पर छात्राओं की स्वच्छता एवं सुरक्षा का ध्यान  रखते हुए ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट ए...

गाजीपुर के जलसा गार्डेन में 17 दिसम्‍बर को होगा यादव महासम्‍मेलन

चित्र
यादव महासभा द्वारा आयोजित महासम्मेलन को लेकर समाज में भारी उत्साह : सुजीत यादव  विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और सपा अध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव को प्रतिनिधिमंडल ने दिया निमंत्रण  गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर का सदर ब्लॉक का महासम्मेलन गाजीपुर के जलसा गार्डन में 17 दिसम्बर को करने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। महासम्‍मेलन के लिए अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है।  रविवार सुबह 11 बजे होने वाले इस महासम्‍मेलन के लिए निमंत्रण वितरण कार्यक्रम के तहत यादव महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव व सपा के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव से मिलकर उन्‍हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने नवसमाज के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने कहा कि हर समाज को बढ़-चढ़कर अपने समाज की सेवा करनी चाहिए, जिससे समाज मजबूत हो और एकता व भाईचारे का संदेश सभी तक जाए।  यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने अन्‍य पदाधिकारियों के साथ महासम्‍मेलन के संबंध में गुरुवार को मीडिया को जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि हमारा मकसद है समाज दहेज और त...

डॉ. अंबेडकर समाज में शिक्षा, रोजगार और समानता के कायल थे : डॉ. लीना मिश्र

चित्र
लखनऊ। डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और समस्त नागरिकों में समानता के अधिकार के कायल भी। इसीलिए वंचितों को अधिकार दिलाने और शिक्षा एवं रोजगार से समृद्ध करने का उल्लेखनीय प्रावधान उन्होंने संविधान में किया था। संविधान में वे समस्त खूबियां भी समाहित हैं जो विश्व के किसी संविधान में एक साथ नहीं मिलतीं।  यह बताते हुए बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ माल्यार्पण किया। इसके पश्चात विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं को डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके आदर्शों के विषय में विस्तार से बताया। छात्राओं ने भी अंबेडकर जी के जीवन मूल्यों और आदर्शों की चर्चा की। साथ ही उनके विचारों को व्यक्त करते हुए पोस्टर्स भी बनाए। कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

शिकायतकर्ता के झूठे आरोप पर SDO के निलंबन पर भड़के बिजली अभियंता

चित्र
लेसा में कार्यरत एसडीओ अमन तिवारी के निलम्बन के विरोध में फील्ड हॉस्टल लखनऊ में हुई आकस्मिक सभा   विद्युत चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की शिकायतों पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों पर रोक लगाने की उठी मांग  उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ ने  ऊर्जा मंत्री से  निलम्बन की कार्यवाही तत्काल वापस किये जाने की मांग की लखनऊ। राजधानी स्थित हाईडिल फील्ड हॉस्टल में बुधवार को लेसा के अन्तर्गत विद्युत वितरण उपखण्ड फतेहगंज के एसडीओ अमन तिवारी के निलम्बन के विरोध में अभियन्ता संघ की आकस्मिक बैठक आहूत की गयी। संघ ने बिजली चोरी में सम्मिलित व्यक्ति द्वारा झूठी शिकायत किये जाने पर ऊर्जा मंत्री के द्वारा दिये गये निर्देश को मनमाना करार दिया। संघ का कहना है कि इस मामले में एकतरफा कार्यवाही कर निलम्बन की कार्रवाई करना अन्यायपूर्ण है। संघ ने कार्रवाई पर रोष प्रकट करते हुए निलम्बन की कार्यवाही को तत्काल वापस किये जाने की मांग की है। साथ ही प्रदेश भर में अभियन्ताओं के विरुद्ध झूठी शिकायतों पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों पर रोक लगाने की भी मांग की है। संघ...

रेवंथ रेड्डी तेलंगाना के नये सीएम की सात दिसंबर को लेंगे शपथ

चित्र
  नई दिल्ली। तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे। रेवंथ रेड्डी सात दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस ने 90 सीटों वाली विधानसभा में 67 सीटों पर जीत हासिल की है। शपथ ग्रहण समारोह में गांधी परिवार के भी शामिल होने के आसार हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल ने मंगलवार शाम को दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में रेवंथ रेड्डी के नाम की घोषणा की। इससे पहले तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों विधायक भट्टी विक्रमार्का और उत्तम कुमार रेड्डी की उपस्थिति में रेवंथ रेड्डी को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की गई।  कांग्रेस ने साढ़े तीन दशक से ज्यादा समय से इस इलाके में सत्ता से दूर रहने के बाद इन चुनावों में वापसी की है। आंध्र प्रदेश से अलग होकर जून 2013 में तेलंगाना राज्य बनने के बाद पहले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) बने। केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने सभी दलों को हराकर सत्ता हासिल की थी। सन 2018 में दूसरी बार भी विधानसभा चुनाव में केसीआर न...

बालिका विद्यालय : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 'बंजर धरती करे पुकार पेड़ लगाकर करो श्रृंगार'

चित्र
मृदा और जल हमारे जीवन का आधार : डॉ. लीना मिश्र लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर सेवा संकल्प लखनऊ एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। 5 दिसंबर को मनाया जाने वाला विश्व मृदा दिवस, बढ़ती जनसंख्या के कारण कटते वन, बढ़ते उद्योग के कारण बंजर होती धरती और असमय भारी वर्षा एवं बाढ़ से मिट्टी में होते कटाव को कम करने की दिशा में काम करने वाले लोगों और कृषकों को उपजाऊ मिट्टी को संरक्षित करने के विषय में जागरूक करने तथा संसाधन के रूप में मिट्टी के स्थायी प्रबंधन को सुनिश्चित करने की ओर प्रेरित, प्रोत्साहित और प्रवृत्त करता है।  विश्व मृदा दिवस 2023 मृदा और जल, जीवन का स्रोत विषय पर केंद्रित है। मनुष्य और साथ ही साथ संपूर्ण पशु जगत का पूरा जीवन मिट्टी में उपजने वाले अनाज, फल फूल इत्यादि पर ही आधारित रहता है। बालिका विद्यालय की छात्राओं को जल और मिट्टी के महत्व को समझने एवं उन्हें जागरूक करने हेतु तथा उनके माध्यम से उनके घर, परिवार और पड़ोस को जागरूक करने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन ह...

'लोकतंत्र की है पहचान, मतदाता और पूरा मतदान'

चित्र
बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन  लखनऊ। वोट डालना मात्र एक अधिकार नहीं पावन कर्तव्य है। मतदान और अच्छी सरकार लोकतंत्र की पहचान है। लोकतंत्र नागरिकों को अपने देश के अच्छे भविष्य और अपने हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत व्यवस्था स्थापित करने का अधिकार देता है। भारत में मतदान लाखों लोगों के सपनों, कल्पनाओं और आकांक्षाओं को साकार करता है। इस महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए प्रत्येक नागरिक बेहतर भारत और उसके अच्छे भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करते हुए परिवर्तन लाने का भागीदार बन जाता है।  मतदान के इस महत्व को दर्शाने और छात्राओं के माध्यम से उसके परिवार और पड़ोस को जागरूक करने हेतु बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आज कलश एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रागिनी यादव एवं मीनाक्षी गौतम के निर्देशन में हुआ। कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की छात्राओं ने पूरे उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कलश प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने और रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 45 छात्राओं ने ...

नवयुग कन्‍या महाविद्यालय : NCC विंग ने रंगाेली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया

चित्र
  लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय,राजेंद्र नगर में चार दिसंबर 2023 को प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में महाविद्यालय की एनसीसी विंग ने मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया। इस अवसर पर रंगोली बनाकर सभी प्रेरित भी किया गया। विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण 2024 अभियान के अंतर्गत 'कोई मतदाता ना छूटे' इस उद्देश्य से नए युवा मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास महाविद्यालय द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बड़ी संख्या में छात्राओं के वोटर आईडी कार्ड बनवाने के फार्म भरवाए गए। साथ ही मतदान 'एक राष्ट्रीय कर्तव्य' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 21 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  महाविद्यालय परिसर में रंगोली तथा पोस्टर के माध्यम से भी जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें कैडेट नैंसी विश्वकर्मा, युक्ता सिंह, माया यादव, प्रज्ञा शुक्ला, दिव्या बर्थवाल और शिवानी वर्मा ने परिसर में रंगोली बना कर सभी को प्रेरित किया।

यादव महासभा ब्लॉक करण्डा के महासचिव शिशु और उपाध्यक्ष बरवा प्रधान छांगुर व ओमप्रकाश बने

चित्र
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने यादव महासभा की बैठक में पदाधिकारियों की घोषणा की  गाजीपुर। करण्डा ब्लॉक में यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने करण्डा ब्लॉक के पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें ब्लॉक के महासचिव रामअशीष यादव (शिशु) व ब्लॉक उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान बरवा छांगुर यादव और ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव पुत्र राधेश्याम यादव पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष जिला पंचायत, गाजीपुर को सर्वसम्मति से चुन कर घोषणा की गयी। सभी पदाधिकारियों को माला पहना कर अभिनंदन किया गया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यादव समाज दिन प्रतिदिन संगठित होकर एकता व भाईचारे का सन्देश दे रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों कुरी में अब शादी-ब्याह होना शुरू होने के साथ 50 % तक तेरही मुक्त समाज बन चुका है। अब प्रयास आने वाले समय में समाज को जागरूक करके दहेज मुक्त करने का सभी के सहयोग से अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि युवा अब पढ़ाई की तरफ आकर्षक हो रहे हैं। ये सबसे बड़ा परिवर्तन समाज में हुआ है। पद घोषणा कार्यक्रम बयेपुर के पूर्व प्रधान सुभाष यादव के नेतृत्व में उनके निवास पर हुआ। जहां प...