यादव महासभा ब्लॉक करण्डा के महासचिव शिशु और उपाध्यक्ष बरवा प्रधान छांगुर व ओमप्रकाश बने


  • जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने यादव महासभा की बैठक में पदाधिकारियों की घोषणा की 

गाजीपुर। करण्डा ब्लॉक में यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने करण्डा ब्लॉक के पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें ब्लॉक के महासचिव रामअशीष यादव (शिशु) व ब्लॉक उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान बरवा छांगुर यादव और ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव पुत्र राधेश्याम यादव पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष जिला पंचायत, गाजीपुर को सर्वसम्मति से चुन कर घोषणा की गयी।


सभी पदाधिकारियों को माला पहना कर अभिनंदन किया गया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यादव समाज दिन प्रतिदिन संगठित होकर एकता व भाईचारे का सन्देश दे रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों कुरी में अब शादी-ब्याह होना शुरू होने के साथ 50 % तक तेरही मुक्त समाज बन चुका है। अब प्रयास आने वाले समय में समाज को जागरूक करके दहेज मुक्त करने का सभी के सहयोग से अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि युवा अब पढ़ाई की तरफ आकर्षक हो रहे हैं। ये सबसे बड़ा परिवर्तन समाज में हुआ है।

पद घोषणा कार्यक्रम बयेपुर के पूर्व प्रधान सुभाष यादव के नेतृत्व में उनके निवास पर हुआ। जहां पर जिला संरक्षक राम नगीना यादव, ब्रिजमंगल यादव जिला उपाध्यक्ष, सिंहासन यादव कार्यालय प्रभारी, अजय प्रताप सिंह उर्फ पुसू यादव सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा