अब खरीदिये सस्ता चावल, यहां पहले से मिल रहा सस्ता चना दाल और आटा

नई दिल्ली। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब लोगों को जल्‍द सस्‍ता चावल उपलब्‍ध कराएगी। यह चावल भारत ब्रांड के तहत 25 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। केंद्र सरकार पहले से ही भारत ब्रांड के तहत आटा और चना दाल बेच रही है। 

देश में अभी चावल की औसत कीमत 43.30 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल के मुकाबले 14.1 फीसदी बढ़ गई है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल भी बेचेगी। भारत ब्रांड चावल की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड), राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से की जाएगी। 

इससे पहले केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2023 को 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर 'भारत आटा' लॉन्च किया था। भारत आटा को 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया गया है। सरकार ने गेहूं और आटा की बढ़ती कीमत की वजह से यह फैसला लिया गया था। फिलहाल देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलोग्राम है। नवंबर महीने में खाद्यान्न की कीमतों में 10.27 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिससे नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ कर 8.70 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले महीने यह 6.61 फीसदी रही थी।

अब सरकार ने यह कदम चावल की बढ़ती कीमतों को काबू में रखने के लिए उठाया है। सरकार की कोशिश है कि आम आदमी को सस्‍ता राशन मिले। इसी के तहत सस्‍ता चावल भी आटा और चना दाल की तरह बेचने की तैयारी है। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा