यादव समाज के महासम्मेलन की चल रही जोर-शोर से तैयारी : सुजीत यादव

गाजीपुर। यादव महासभा के जिलाध्‍यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्‍वावधान में वीर अहीरों का एक ही नारा 'रोटी-बेटी का नाता, दहेज मुक्‍त समाज, सब शिक्षित हों, समाज एक हो' के नारे को लेकर 17 दिसंबर एक बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी जोर-शोर से जारी है। 

सुजीत यादव ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जलसा गार्डन बबेड़ी गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम में यादव महासभा की एकजुटता और दहेज व तेरही मुक्‍त समाज की स्‍थापना के लिए विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा यादव महासभा के ब्‍लाक सदर के अध्‍यक्ष की भी घोषणा की जायेगी। 

उन्‍होंने जनपद के सभी यदुवंशियों से अपील की कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज को विकसित बनाने में सहयोग दें। महासम्मेलन के कार्यक्रम प्रभारी यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृज किशोर यादव व कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान बकसूपुर आलमपट्टी संजय यादव हैं। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ जिला संरक्षक राम नगीना यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष वृज किशोर यादव, जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव, जिला कार्यालय प्रभारी अजय यादव, नेता पारस यादव आदि भी मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा