राजस्थान में ब्राह्मण CM, राजपूत और दलित को डिप्टी CM बनाया भाजपा ने


  • पहली बार MLA का चुनाव जीते भजनलाल शर्मा बने हैं CM, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम, वासुदेव देवनानी को बनाया गया स्पीकर 

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ब्राह्मण नेता भजनलाल शर्मा को सौंपी है। राजपूत नेता दीया कुमारी और दलित नेता प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी होंगे। 

केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौजूदगी में राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे ने सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। 

भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा में संगठन महामंत्री हैं। उन्होंने पहली बार विधायक का चुनाव जीता है। उन्हें भाजपा ने सांगानेर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। भजनलाल शर्मा को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का करीबी बताया जाता है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा