आमिर की लाडली इरा तीन जनवरी को लेंगी फेरे, जानिये कौन है दूल्हा


हिन्‍दी फिल्‍मों के लोकप्रिय सितारे आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान की शादी की तैयारियां इस समय धूमधाम से चल रही हैं। इरा तीन जनवरी को फेरे लेंगी। इरा खान का इश्‍क बीते काफी समय से फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे से चल रहा था। दोनों परिवारों की सहमति के बाद उन्‍होंने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया। 

बॉलीवुड में अभी उनकी शादी का जश्न शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि‍ इरा और नूपुर शिखर तीन जनवरी को सात फेरे लेंगे। फिलहाल पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादियों की तरह उनकी केलवन सेरेमनी शुरू हो गई है। इरा और नूपुर की करीबी दोस्त अभिनेत्री मिथिला पालकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

इंस्टाग्राम स्टोरी में इरा और उनका परिवार केले के पत्ते पर पारंपरिक महाराष्ट्रीयन भोजन का आनंद लेते दिख रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में इरा कहती हैं, 'दोस्तों, एक बेटे वाले महाराष्ट्रीयन परिवार में शादी करो और केलवाना का आनंद लो।'


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा