गाजीपुर के जलसा गार्डेन में 17 दिसम्बर को होगा यादव महासम्मेलन
- यादव महासभा द्वारा आयोजित महासम्मेलन को लेकर समाज में भारी उत्साह : सुजीत यादव
- विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और सपा अध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव को प्रतिनिधिमंडल ने दिया निमंत्रण
गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर का सदर ब्लॉक का महासम्मेलन गाजीपुर के जलसा गार्डन में 17 दिसम्बर को करने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। महासम्मेलन के लिए अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
रविवार सुबह 11 बजे होने वाले इस महासम्मेलन के लिए निमंत्रण वितरण कार्यक्रम के तहत यादव महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव व सपा के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने नवसमाज के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर समाज को बढ़-चढ़कर अपने समाज की सेवा करनी चाहिए, जिससे समाज मजबूत हो और एकता व भाईचारे का संदेश सभी तक जाए।
यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ महासम्मेलन के संबंध में गुरुवार को मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद है समाज दहेज और तेरही मुक्त हो, भाईचारा हो, समाज शिक्षा की तरफ अग्रसर हो। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि हमारे यादव समाज के दोनों उप जाति में रोटी-बेटी का नाता हो, इस बड़े उद्देश्य के तहत इस महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला संरक्षक राम नगीना यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी वृज किशोर यादव (पप्पू), कार्यक्रम संयोजक व पूर्व प्रधान संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव, जिला कार्यालय प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव (पुसू) आदि भी मौजूद रहे।

.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें