यादव महासम्मेलन : दोनों कुरी ग्वाल और धरोड में रोटी-बेटी का नाता होने का भी दिया जाएगा संदेश
- जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा- महासम्मेलन की तैयारी जारी है, समाज को जागरूक करने का भी कर रहे प्रयास
गाजीपुर। यादव महासम्मेलन में समाज के दोनों कुरी ग्वाल और धरोड में रोटी-बेटी का नाता होनेे का संदेश देकर सभी को साथ लाने का प्रयास किया जाएगा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष और उनके साथी ऐसे ही अन्य विचारों के साथ 17 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से संपर्क साध रहे हैं।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में यादव समाज का महासम्मेलन 17 दिसंबर सुबह 11 बजे जलसा गार्डेन बबेड़ी में प्रस्तावित है। महासम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।
शुक्रवार को अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन सदर ब्लॉक रामज्ञान सिंह यादव व देवकली पंचम के जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार यादव सहेड़ी के नेतृत्व में ब्लॉक के दर्जनों गांव में गणमान्य जनों को निमंत्रण वितरण कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया गया।
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि इस सम्मेलन के संयोजक पूर्व प्रधान बकसूपुर संजय यादव व प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष बृजकिशोर यादव हैं। इस महासम्मेलन का उद्देश्य समाज को जगाना है। यादव समाज के दोनों कुरी ग्वाल और धरोड में रोटी-बेटी का नाता हो। इसी तरह से तेरही व दहेज मुक्त समाज का निर्माण हो और समाज शिक्षा युक्त बने, इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर हम सभी को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ब्लॉक सदर के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से नाम चुन कर ब्लॉक अध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों की भी घोषणा की जाएगी। इस महासम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसमें मशहूर कलाकार रजनीकांत द्वारा समाज पर लोक गीत के जरिये सन्देश भी दिया जाएगा।
निमंत्रण वितरण कार्यक्रम में जिला संरक्षक रामनगीना यादव, जिला कार्यालय प्रभारी अजय प्रताप यादव और बबेड़ी के प्रधान संजय यादव आदि भी मौजूद रहे।

.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें