रेवंथ रेड्डी तेलंगाना के नये सीएम की सात दिसंबर को लेंगे शपथ

 

नई दिल्ली। तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे। रेवंथ रेड्डी सात दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। कांग्रेस ने 90 सीटों वाली विधानसभा में 67 सीटों पर जीत हासिल की है। शपथ ग्रहण समारोह में गांधी परिवार के भी शामिल होने के आसार हैं।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल ने मंगलवार शाम को दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में रेवंथ रेड्डी के नाम की घोषणा की। इससे पहले तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों विधायक भट्टी विक्रमार्का और उत्तम कुमार रेड्डी की उपस्थिति में रेवंथ रेड्डी को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की गई। 

कांग्रेस ने साढ़े तीन दशक से ज्यादा समय से इस इलाके में सत्ता से दूर रहने के बाद इन चुनावों में वापसी की है। आंध्र प्रदेश से अलग होकर जून 2013 में तेलंगाना राज्य बनने के बाद पहले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) बने। केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने सभी दलों को हराकर सत्ता हासिल की थी। सन 2018 में दूसरी बार भी विधानसभा चुनाव में केसीआर ने कामयाबी पायी और दोबारा मुख्यमंत्री बने लेकिन नवंबर 2023 के चुनाव में केसीआर की पार्टी हार कर सत्ता से बाहर हो गई है। इन विधानसभा चुनाव में जाने से पहले केसीआर के दल टीआरएस का नाम सन 2022 में बदल कर बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) कर दिया गया था। 

भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर हुई आठ 

राज्य के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आठ विधायक चुने गए हैं, जबकि पिछली बार भाजपा के पास एक विधायक था। असद्दुदीन ओवैसी के दल एआईएमआईएम के सात विधायक जीते हैं। पिछली बार भी ओवैसी के सात विधायक ही जीते थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा