नवयुग कन्‍या महाविद्यालय : NCC विंग ने रंगाेली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया

 

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय,राजेंद्र नगर में चार दिसंबर 2023 को प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में महाविद्यालय की एनसीसी विंग ने मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया। इस अवसर पर रंगोली बनाकर सभी प्रेरित भी किया गया।

विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण 2024 अभियान के अंतर्गत 'कोई मतदाता ना छूटे' इस उद्देश्य से नए युवा मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास महाविद्यालय द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बड़ी संख्या में छात्राओं के वोटर आईडी कार्ड बनवाने के फार्म भरवाए गए। साथ ही मतदान 'एक राष्ट्रीय कर्तव्य' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 21 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

महाविद्यालय परिसर में रंगोली तथा पोस्टर के माध्यम से भी जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें कैडेट नैंसी विश्वकर्मा, युक्ता सिंह, माया यादव, प्रज्ञा शुक्ला, दिव्या बर्थवाल और शिवानी वर्मा ने परिसर में रंगोली बना कर सभी को प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा