संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'दुर्घटना मुक्त, सुरक्षित यात्रा कराना एआरटीओ, आरटीओ की जिम्मेदारी'

चित्र
इंटरसेप्टर से करें जांच, सड़कों पर फिट एवं वैध वाहनों का कराया जाए संचालन, माल ढोने वाले वाहनों से यात्रियों का ना हो आवागमन : परिवहन आयुक्त लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में दीपावली, छठ आदि त्योहारों को देखते हुए रोडवेज बसों एवं परिवहन वाहनों का अधिक से अधिक संचालन करने के लिए परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने सभी संभागीय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आमजन मानस को पर्याप्त संख्या में यात्री वाहनों की उपलब्धता कराने के लिए परिवहन निगम एवं निजी बस आपरेटरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करें। परिवहन आयुक्त ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व पर बड़ी संख्या में यात्री अपने गांव घर को जायेंगे। उनको सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ निजी वाहनों की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने निजी बस आपरेटरों के साथ वार्ता करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही समस्त संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तक) को निर्देशित किया कि मण्डलों में आवंटित इंटरसेप्टर के साथ-साथ मण्डल में तैनात प्रवर्तन अधिकारियों की भ...

सपा ने दिया झटका तो कांग्रेस बोली, यूपी में नहीं लड़ेंगे उपचुनाव

चित्र
  नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव में दम दिखाने का कांग्रेस पार्टी का मंसूबा ध्वस्त हो गया है। इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी की साथी कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें उपचुनाव के लिए सपा से मिलने खफा पार्टी ने यूपी के उपचुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया है। सपा से मिले इस झटके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को इस बारे में दिल्ली में घोषणा की। इस मौके पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद थे। ये दोनों नेता यूपी के उपचुनाव में गठबंधन के साथी सपा से सिर्फ दो सीट मिलने के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से आगे की रणनीति पर बात करने के लिए गये थे। इसी के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया से कहा कि यूपी के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। हम इंडिया गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को पूरी ताकत से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस देश के संविधान और देश के मूल्यों को बचाने के लि...

मुख्यमंत्री से अल्पसंख्यक छात्रों के उत्थान की नई योजनाओं को लागू करने का किया अनुरोध

चित्र
अल्पसंख्यक राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा, योजनाएं अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को मुख्यधारा में लाने और उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से बुधवार को उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मिलकर मदरसों के आधुनिकीकरण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के शैक्षिक, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित योजनाओं के संचालन का अनुरोध किया।  उन्होंने कहा कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना स्कीम फॉर प्रोवाइडिंग एजुकेशन टू मदरसा एन्ड माइनॉरिटीज (एसपईएमएम) का आरम्भ किया गया है। यह योजना अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को मुख्यधारा में लाने और उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इय योजना के तहत आधुनिक विषयों की पढ़ाई करवाने वाले शिक्षाकों के मानदेय को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता रहा है। वर्तमान में इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका समाधान शीघ्रता से किया जाए तो यह योजना और अधिक प्रभावी सिद्ध हो सकती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश ...

देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों से लखनऊ के ज्योतिष कुंभ में मिलेगा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श

चित्र
लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित से श्री खाटू श्याम मंदिर में 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रख्यात ज्योतिषाचार्य द्वारा ज्योतिष कुंभ कार्यक्रम में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श दिया जाएगा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि ज्योतिष कुंभ में आमजनमानस दैनिक जीवन में आ रही समस्याओं के निदान के लिए प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों द्वारा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श ले सकेंगे। यहां विद्वानों में हरियाणा गुड़गांव से आचार्य इन्दु प्रकाश मिश्र, गाजियाबाद से आचार्य संतोष उपाध्याय को आमंत्रित किया गया हैं। वहीं स्थानीय विद्वानों में डॉ. विनोद मिश्र, मदन मोहन पाठक, डॉ. लक्ष्मीकान्त अग्निहोत्री, अश्विनी कुमार शुक्ल, ए. के. गुप्ता, डॉ. उमेश कुमार पाण्डेय, डॉ. चन्द्रश्री पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार पोरवाल, डॉ. बिपिन कुमार पाण्डेय, डॉ. सुनील नाथ झा, डॉ. तेजस्कर पाण्डेय, आशुतोष सिन्हा और प्रशान्त तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सुबह 11 बजे से 5 बजे तक चलेगा ज्योतिष कुंभ ज्योतिष कुंभ में आए हुए लोग 28 अक्टूबर को पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे, फिर निःशुल्क कुंडली बनाकर या अपनी बनी हुई कुंडली...

श्रेष्ठता की तालिका में महिलाओं का योगदान सर्वोपरि : डॉ. नीरज बोरा

चित्र
नवयुग कन्या महाविद्यालय में नवगठित छात्रा परिषद का बैज अलंकरण व शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न महिला सशक्तीकरण वर्तमान समय की मांग, ऐसे आयोजन इस दिशा में सार्थक प्रयास : बिंदु बोरा लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में सत्र 2024-25 के लिए नवगठित छात्रा-परिषद के पदाधिकारियों का बैज अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय प्रांगण में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के संयोजन में आज आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी विधानसभा डॉ. नीरज बोरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्देशिका सेवा अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर श्रीमती बिंदु बोरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीरज बोरा ने अपने संबोधन में नवगठित छात्रा परिषद की पदाधिकारियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि आज का दिवस इन युवा छात्राओं की स्मृतियों में सदैव रहेगा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। यहां की सरकार का नेतृत्व भी एक महिला कर रही है। यह व्यवस्था का परिवर्तन यह दर्शाता है कि महिल...

यूपी : 12 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी, सड़क सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा

चित्र
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एवं मारुति सुजकी इंडिया लिमिटेड के साथ हुआ एमओयू, प्रदेश में अब कुशल ड्राइवर होंगे तैयार पांच जिलों में मारुति सुजकी संग हो चुका एमओयू, 17 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग व टेस्टिंग इंस्टीट्यूट होंगे संचालित: दयाशंकर सिंह  लखनऊ। परिवहन विभाग एवं मारुति सुजकी इंडिया लिमिटेड के मध्य कुल 10 डीटीटीआई (ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग इंस्टीट्यूट) एवं 2 एडीटीटी सहित कुल 12 जगहों पर सीएसआर फण्ड से निःशुल्क आटोमेशन किये जाने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि उप्र जनसंख्या की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही सबसे ज्यादा हाईवे वाला प्रदेश भी है। मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में प्रदेश के हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। पहले जहां प्रदेश में यात्रा करने में 20-20 घंटे लग जाते थे, वहीं अब केवल यात्रा करने में 7 से 8 घंटे ही लगते हैं। कुछ समय पूर्व बलिया से लखनऊ आने में उन्हें खुद 14 से 15 घंटे लगते थे। अब एक्स...

भारत ही नहीं विश्व स्तर पर उद्योग जगत के प्रमुख स्तंभ थे रतन टाटा

चित्र
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस   लखनऊ। भारतीय उद्योग जगत के सूर्य रतन टाटा का निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में जन्मे टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूह का लंबे समय तक सफल नेतृत्व किया है। समूह की स्थापना जमशेदजी टाटा ने की। उनके परिवार की पीढ़ियों ने इसका विस्तार कर इसे और शक्तिशाली बनाया। नेल्को में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के दौरान दिखाया दूरदर्शी दृष्टिकोण रतन टाटा को राष्ट्रीय रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी लिमिटेड (नेल्को) का डायरेक्टर-इन-चार्ज 1971 में नियुक्त किया गया। एक कम्पनी जो सख्त वित्तीय कठिनाई की स्थिति में थी, उसके लिए रतन टाटा ने सुझाव दिया कि कम्पनी को उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के बजाय उच्च-प्रौद्योगिकी उत्पादों के विकास में निवेश करना चाहिए। जेआरडी नेल्को के ऐतिहासिक वित्तीय प्रदर्शन की वजह से अनिच्छुक थे, क्यों कि इसने पहले कभी नियमित रूप से लाभांश का भुगतान नहीं किया था। इसके अलावा जब रतन टाटा ने कार्य भार सम्भाल...

भारतीय वायु सेना दिवस की वर्षगांठ पर गौरवशाली इतिहास को याद किया

चित्र
लखनऊ। 'भारतीय वायु सेना सक्षम, सशक्त एवं आत्मनिर्भर' इस आह्वान के साथ नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर  की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने बुधवार को भारतीय वायु सेना दिवस की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में  कार्यक्रम का आयोजन किया। कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। इस अवसर पर 19 यूपी गर्ल्स बटालियन से हवलदार शैलेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। यह दिवस भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास और देश की सुरक्षा में इसके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है। वर्ष 2024 की थीम है “भारतीय वायु सेना सक्षम, सशक्त एवं आत्मनिर्भर" अर्थात किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीनियर अंडर ऑफिसर पलक गुप्ता, अंडर ऑफिसर स्वीटी सिंह तथा सोनल सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण एवं वीडियो के माध्यम से भारतीय वायु सेना के इतिहास, विजन और मिशन से परिचित कराते हुए बताया कि 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायु सेना की स्थापना हुई थी। तब से यह दिन भारतीय सैन्य इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथ...

नवयुग कन्या महाविद्यालय : विश्व पर्यावास दिवस की महत्ता और जरूरत पर डाला प्रकाश

चित्र
लखनऊ। 'सुरक्षित और स्वस्थ आवास सभी का अधिकार है' इस आह्वान के साथ आज नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा विश्व पर्यावास दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा संयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। इस अवसर पर 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी से सूबेदार सुनील कुमार भी उपस्थित रहे। विश्व पर्यावास दिवस हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 1985 में विश्व पर्यावास दिवस को प्रतिवर्ष मनाने के अपने निर्णय की घोषणा की थी। यह दिवस लोगों को यह याद दिलाने के लिए है कि सुरक्षित और पर्याप्त आवास सभी का अधिकार है। विश्व पर्यावास दिवस 2024 की थीम है “बेहतर शहरी भविष्य बनाने के लिए युवाओं को शामिल करना”। प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है। इसलिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने और सभी के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। बदलाव की शु...

तलवंडी राणा : 26 लाख की लागत से बनेगी श्मशान घाटों की चारदीवारी

चित्र
चारदीवारी बनने और अन्य व्यवस्था दुरुस्त हो जाने से बेसहारा पशुओं से यहां नहीं होगा नुकसान तलवंडी राणा रामबाग में ब्लॉक समिति के फंड से रामबाग में बनेगा एक और शेल्टर शेड हिसार। हरियाणा प्रदेश के पहले ऑक्सीजन जोन विलेज तलवंडी राणा के अधर में लटके श्मशान घाटों के निर्माण के लिए 26 लाख रुपये से अधिक की ग्रांट पास हो गई है। इसके बाद जहां मुख्य श्मशान घाट की अधर में लटकी चारदीवारी का निर्माण पूरा हो जाएगा, वहीं बिश्नोई श्मशान भूमि की चारदीवारी भी बनाई जाएगी।  केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि बिश्नोई श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण आचार संहिता खत्म होने के तुरन्त बाद हो जाएगा। इसके लिए 10,08,000 रुपये की ग्रांट जल्द रिलीज होगी। यह कार्य पंचायत के माध्यम से संपन्न हो सकेगा। इसी प्रकार मुख्य श्मशान घाट की चारदीवारी को पूरा करने के लिए 15,26,000 रुपये का इस्टीमेंट बनाया गया था। जिला प्रशासन के स्तर पर प्रपोजल निदेशक पंचायत राज को भेजा गया है। इसके लिए जमीन की पैमाइश करवाने के लिए जिला प्रशासन, तहसीलदार एवं बीडीपीओ कार्यालय को लिखा गया है।  निदेशक नरेश स...

बहराइच : गांव में घुसा भेड़िया ग्रामीणों के हमले में मारा गया

चित्र
बहराइच। गांव में रात को हमला करने के लिए घुसा भेड़िया आखिरकार ग्रामीणों के घेरे में फंस गया। बीती रात एक महिला अपने बच्चे के साथ सो रही थी। इसी दौरान भेड़िये ने उस पर हमला किया। मां के चीखने-चिल्लाने पर वह वहां से भागा और रास्ते में एक बकरी के बच्चे को लेकर जंगल की ओर भागने की कोशिश की। महिला के चीखने-पुकारने से भेड़िये के आतंक से परेशान ग्रामीण आनन-फानन में लाठी-डंडा लेकर दौड़ पड़े। उन्होंने चारों तरफ से घेर कर उस भेड़िये को पीट-पीट कर मार डाला। जिले के महसी क्षेत्र के करीब 35 गांव के लोग दो महीने से आदमखोर भेड़िये के आतंक से काफी परेशान हैं। पांच भेड़ियों को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया था लेकिन छठा भेड़िया क्षेत्र में अभी भी आतंक फैलाए हुए था। उसने कई लोगों पर हमला भी किया था। यह भेड़िये अब तक 10 लोगों को मार चुके हैं। ड्रोन कैमरे की मदद से इन भेड़ियों को इलाके में वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही है। भेड़ियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों की व्यथा जानकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री भी यहां का दौरा कर चुके हैं। बीती रात भेड़िया ने इलाके के तमाचपुर गांव में मच...

इसरायल ने युद्ध की बरसी पर गाजा पट्टी में किया हमला, बरामद हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई

चित्र
नई दिल्ली। पिछले साल 2023 की 7 अक्टूबर के घातक नरसंहार के एक साल पूरे होने पर रविवार 6 अक्टूबर को इजरायली फौजों ने गाजा पट्टी में जोरदार हमला किया। गाजा पट्टी में  एक स्कूल और मस्जिद पर  इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने और 93 अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है।  Israeli Defence Force (आईडीएफ) का दावा है कि इन स्थानों का इस्तेमाल हमास कर रहा था।  हमास ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आईडीएफ ने एक प्रदर्शनी भी लगाई है। जिसमें इजराइल पर हमला करने वाले हमास से जब्त किए गए युद्ध उपकरणों को दुनिया के सामने रखा गया है। आईडीएफ का कहना है कि गाजा में लड़ाई के दौरान जब्त इन युद्ध उपकरणों को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। आईडीएफ का कहना है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से उसने दुश्मन के लगभग 70,000 युद्ध उपकरणों को जब्त किया है। जिसमें लगभग 1,250 एंटी-टैंक मिसाइलें और आरपीजी के अलावा लगभग 4,500 विस्फोटक उपकरण भी शामिल हैं। Israeli Defence Force द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को बरामद किए गए हथियारों का चित्र। आईडीएफ में अपने सोशल मीडिया अकाउंट X प...

हिंदू ही नहीं मुसलमान भी इस नफरती की करतूत जान कर सकते में

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर हिंदू दलित युवक की पहचान सामने रखकर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। उसकी हरकतों को देखकर कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की। मामला दर्ज होने के बाद सीतापुर जिले के खैराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर इस युवक को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस की छानबीन में इसकी पहचान एक मुस्लिम युवक फहद अंसारी उर्फ परवेज अंसारी की निकली। आरोपी युवक द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर एक दलित के नाम से आईडी बनाकर अभद्र बातें की जा रही थीं। इसकी फर्जी प्रोफाइल में यह भी लिखा था कि वह भीम आर्मी का सदस्य है। मामले की शिकायत होने के बाद इन सारे तथ्यों को देखकर पुलिस भी चौंकी। पुलिस अब इस बात की भी छानबीन कर रही है कि इसकी इस हरकत में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह खुद ऐसा कर रहा था या किसी के उकसावे पर इस तरह की हरकत की जा रही थी।

अधेड़ों और बूढ़ों को जवान होने का झांसा देकर 35 करोड़ ठग कर दंपति फरार

चित्र
लखनऊ। जवान रहना किसको अच्छा नहीं लगता है। हर कोई जवानी की मस्ती में जीने की चाहत रखता है। पर, कुदरत की ऐसी व्यवस्था है कि समय के साथ जवानी कब खत्म हो जाती है और अधेड़ावस्था से कब कदम बुढ़ापे की तरफ बढ़ जाते हैं, समझ में ही नहीं आता। इसी जवानी का सपना यूपी के कानपुर में एक दंपति ने अंधेड़ों और बूढ़ों को दिखाया। नतीजतन, उनके यहां जवान होने की चाह रखने वाले अपना बटुआ खोलकर हर कीमत देने को तैयार दिखे। जवान होने की चाह रखने वालों को इस दंपति ने अपना नाम राजीव दुबे और रश्मि दुबे बताते हुए दावा किया कि इजरायल के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन थैरेपी निकाली है। इसकी मशीन इजरायल से मंगाई जा रही है। इससे 65 साल के बूढ़े भी 25 साल के जवान की तरह दिखने लगेंगे। थैरेपी पैकेज की कीमत 90 हजार रुपये रखी। जवान बनने की चाह रखने वाले मर्द-औरत उनके यहां बिना किसी छानबीन के जुटने लगे।  इस दंपति ने इस तरह 35 करोड़ रुपये जुटाये और भाग निकले। दिलचस्प यह है कि ठगे जाने वालों ने किसी से शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि ये बात सामने आने पर खिल्ली उड़ाये का डर था। इन्हीं पीड़ितों में से एक महिला कानपुर पुलिस के पास पहुंच...

बहराइच : नगर कोतवाल और चौकी प्रभारी निलंबित

चित्र
इलाके में जुए का अड्डा संचालित होने की जानकारी न देने और कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने की कार्रवाई बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक नगर और बसीरगंज चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। इससे पुलिस में में हड़कंप की स्थिति है। दोनों पुलिस अधिकारियों पर क्षेत्र में जुआ का अड्डा संचालित होने की जानकारी न देने और कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। इसी के साथ एसपी ने तीन उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की नाजिरपुरा स्थित जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर चंदन गोगा के कारखाने पर जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। यह अड्डा लंबे समय से संचालित किया हो रहा था। जिस पर प्रतिदिन जुए में लाखों का वारा न्यारा होता था। इस सूचना पर एसपी ने प्रशिक्षु डिप्टी एसपी हर्षिता तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात परमानंद तिवारी, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।  इस टीम ने मोहल्ला नाजिरपुरा में चंदन गोगा के कारखाने पर अचानक छापेम...

सनी ने नीट उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में लिया दाखिला, परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर

चित्र
चरदा (बहराइच)। जिले के विकासखंड नवाबगंज के जमोग बाजार निवासी सनी जायसवाल ने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में दाखिला ले लिया है। सनी जायसवाल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है। जिले का विकासखंड नवाबगंज पिछड़े और तराई इलाके में आता है। वैसे तो शिक्षा के लिए दर्जनों विद्यालय हैं लेकिन इनमें कुछ एक विद्यालय ही छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया करा पा रहे हैं। सनी जायसवाल का परिवार भी शिक्षित है। उनकी माता रिंकी जायसवाल स्नातक, जबकि पिता रंजीत जायसवाल अर्थशास्त्र में परास्नातक डिग्री धारक हैं। रंजीत ने फार्मासिस्ट की डिग्री भी हासिल कर रखी है। वर्तमान समय में दवा का व्यापार करते हैं। सनी को अपने पिता से मेडिकल के क्षेत्र में जाने की प्रेरणा मिली।  सनी जायसवाल की शिक्षा दीक्षा गांव के निकट पंडित राधेश्याम सरस्वती इंटर कॉलेज में हुई। उन्होंने वर्ष 2020 में अंग्रेजी माध्यम से इंटर की परीक्षा साइंस से पास की। इ...

माता की चौकी में गूंजे जयकारे

चित्र
लखनऊ। 'चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…', 'मइया रानी तेरी जय-जयकार…' समेत अन्य भजनों से शुक्रवार की शाम सजी। समाजसेवी आशीष गुप्ता द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा स्थित रिध्या वेंचर कैम्पस में एक शाम माताजी के नाम संगीतमय माता की चौकी का आयोजन किया गया। समारोह में उत्तम रामायण समिति ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक उत्तम नारायण ने गणेश वंदना से मां की चौकी की शुरुआत की तथा 'ऐ ज्योति रूप ज्वाला मां, तुम तो भोलेनाथ हो दान देकर भूल जाते हो...' जैसे भजन सुनाए। भजन गायिका रूमिका तिवारी ने 'आया बुलावा भवन से, मेरे बांके बिहारी लाल' तथा अश्विनी शुक्ल ने 'तेरा दर तो हकीकत में...' सुनाया। इस मौके पर माता का विशेष दरबार सजाया गया। रंग-बिरंगी झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी रही।  आशीष और अंजलि ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित की। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। मां को चुनरी चढ़ाई गई। मां के जयकारों से समूचा स्थल गूंज उठा। माता की चौकी में लोगों ने परिवार के साथ बढ़ चढ़कर ह...

अफसर नहीं बन पाई तो अफसरी रौब गांठते हुए करने लगी अपराध

चित्र
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो अफसर नहीं बन पायी तो अफसरी रौब दिखाते हुए ठगी के धंधे में उतर गई। यह शातिर महिला पुलिस वालों पर ही अफसर होने का धौंस जमाते हुए एस्कॉर्ट तक की मांग कर लेती थी। पुलिस ने बीते करीब साढ़े पांच साल में इसे चौथी बार गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जोया खान नाम की यह महिला पहली बार अप्रैल 2019 में गिरफ्तार की गई थी। इसके बाद इसकी गिरफ्तारी मेरठ से हुई। एक मामले में इसे गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब यह फिर नोएडा से पकड़ी गई है। जोया खान एक समय यूपीएससी की तैयारी भी कर रही थी। पुलिस का आरोप है कि पुलिसकर्मियों को भी धमकाने वाली जोया खान स्पूफ कॉल से CUG नंबर डिस्प्ले कर कॉल करती थी। स्पूफ कॉल के लिए PORTSIP ऐप का इस्तेमाल करती है। MAGICCALL ऐप से पुरुष अधिकारी के आवाज में बात करने वाली जोया खान खुद को IAS, IPS और RAW का बड़ा अधिकारी बताती थी। इस पर अन्य भी कई आरोप है। नोएडा के सेक्टर 142 पुलिस ने जोया खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यूपी के जिलों से बाइक चुराकर नेपाल में बेचने वाला गिरोह सरगना गिरफ्तार

चित्र
बहराइच। जिले के नवाबगंज थाना की पुलिस ने अन्तर्जनपदीय बाइक चोरी का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई चार बाइक बरामद किया है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बाइक को चुराकर नेपाल तक बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। उसके फरार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया चोर श्रावस्ती, बहराइच व लखनऊ में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में नवाबगंज थानाध्यक्ष शीला यादव द्वारा बाइक चोरों की तलाश शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल अशोक चतुर्वेदी तथा रणजीत यादव, हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव, जितेंद्र राज, स्वतंत्र विक्रम सिंह और भोला यादव की टीम ढोढे नहर पुलिया मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। उसने काफी सख्ती के बाद बाइक चोरी की बात कही। इस पर ...

Video - हरियाणा में BJP प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल

चित्र
नई दिल्ली। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में 24 घंटे पहले तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। राज्य के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सभा थी। अशोक तंवर यहां पहुंचे और राहुल गांधी से मिलने के साथ ही उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर वहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल आदि भी मौजूद थे। हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। वह सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और वहां के बाद इस साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी में आ गये। BJP ने उन्हें सिरसा लोकसभा सीट से टिकट भी दिया था लेकिन वह चुनाव हार गए। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आने से पहले अशोक तंवर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अब...

बहराइच में एक और आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया

चित्र
अयोध्या पुरवा गांव में लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, पांच दिन में बच्ची समेत दो लोगों पर कर चुका था हमला  मिहीपुरवा बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्य जीव क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण इलाकों में आतंक का पर्याय बना दूसरा आदमखोर तेंदुआ भी पकड़ लिया गया। इसने एक बच्ची समेत दो लोगों को हमले में घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग वन विभाग से की थी। बुधवार को अयोध्या पुरवा गांव के पास गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया गया, जिसमें बुधवार की देर रात बकरी के शिकार के चक्कर में तेंदुआ कैद हो गया। यहां वन्य जीव क्षेत्र के सुजौली रेंज में पांच दिनों से तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में थे। पांच दिन पूर्व अयोध्या पुरवा गांव में तेुदुए ने घर में घुसकर 13 वर्षीय बालिका सायबा पुत्री वसीम खान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ गन्ने के खेत से होते हुए जंगल में भाग गया था। घायल किशोरी का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में अभी भी चल रहा है।  मंगलवार की देर रात तेंदुआ अयोध्या पुरवा गांव निवासी रहीम के घर में रा...

Video - धर्म परिवर्तन : हिन्दू धर्म छोड़ो, मुफ्त शिक्षा और रोजगार लो

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से धर्म परिवर्तन कराने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कोचिंग सेंटर में आने वाले छात्रों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल होने के लिए तैयार किया जा रहा था। इस मामले में एक पीड़ित की शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने छानबीन की, तब इस तरह से भी धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिली।  दरअसल, अभी तक गांव-कस्बों में अच्छा जीवन गुजारने और पैसे आदि का प्रलोभन देकर गरीबों व अनपढ़ों को धर्म परिवर्तन कराने के कई मामले उत्तर प्रदेश में ही सामने आ चुके हैं। इनमें समय-समय पर शिकायत मिलने या जानकारी होने पर पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहती है। रामपुर जिले में यह मामला कोचिंग से संबंधित निकला। रामपुर की एक कोचिंग में छात्र अपनी पढ़ाई के लिए आते हैं। यहां पर कोचिंग संचालक और उसके साथी इन छात्रों को नौकरी और रोजगार दिलाने के नाम पर धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार कर रहे थे।  मामले की शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना मिलक में कोचिंग संचालक जरूरतमंद लड़के व लड़कियों को नि...

लोक चौपाल में महालया अनुष्ठान, 'जागो तुमी जागो से देवी आह्वान'

चित्र
लखनऊ। बांग्ला लोक पर्व महालया के अवसर पर लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से सांगीतिक अनुष्ठान किया गया। बुधवार को गोमती नगर के संगीत भवन एकेडमी परिसर में हुए आयोजन में मां भगवती की आराधना हुई। ब्रह्म मुहुर्त में पहली बार सजी लोक चौपाल की शुरुआत देवीआह्वान गीत 'जागो तुमी जागो...' से हुई। जय-जय आदि कुमारी जय हे ब्रह्मचारिणी माता जैसे गीतों के साथ ही शास्त्रीय व लोक संगीत के माध्यम से लोगों ने अपनी भावना प्रकट की।  लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। संस्थान की संरक्षक निवेदिता भट्टाचार्य ने बताया कि महालया के दिन मां देवी शिवलोक से धरती पर आती हैं। लोक मान्यता है कि इस दिन पितरों की विदाई होती है और महालया के दिन मां अपने परिवार से विदा लेकर धरती पर आती हैं।  देवी गीतों की सामूहिक प्रस्तुति में सौम्या गोयल, मीहिका, अविका, आद्रिका, अथर्व, अव्युक्ता, कर्णिका व नेहा आदि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संगीत गुरु गायत्री डेविड, डा. उप्सम गोयल, मयंक गांगुली, शिशिर श्रीवास्तव, तुषारकान्ति भट्टाचार्य, शिखा गांगुली, श्रेया सिंह व डा. एस.के.गोपाल सहित ...

सीतापुर रोड योजना रामलीला का मंचन 8 अक्टूबर से

चित्र
लखनऊ। सेक्टर-‘ए’ सीतापुर रोड योजना में 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय रामलीला के 32वें मंचन के लिए कलाकारों में काफी उत्साह है। श्रीरामलीला पार्क में स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में रात्रि के आठ बजते ही सभी कलाकार एकत्र होकर रामलीला की रिहर्सल में जुट जाते हैं। निर्देशक उमाशंकर राठौर व जितेंद्र मिश्र प्रतिदिन कलाकारों को मंचन के तौर तरीके और उनके द्वारा किये जाने वाले दृश्यों की बारीकियों को बखूबी समझा रहे हैं।  श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि सूर्य प्रताप सिंह, सत्यम वर्मा श्रीराम वन गमन तक क्रमशः राम व लक्ष्मण और उसके पश्चात लक्ष्य मिश्रा, राज सिंह क्रमशः राम व लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे, जबकि अंश मिश्रा (माता सीता), निर्देशक जितेंद्र मिश्रा (हनुमान), शांति स्वरूप शुक्ला (अंगद व सुषेण वैध), प्रभाकर तिवारी (राजा दशरथ), हर्ष वर्मा (भरत), शिखर शुक्ला (शत्रुघ्न), शील भान सिंह (रावण), निर्देशक उमाशंकर राठौर (केवट व जोगी रावण), शाश्वत पाठक (परशुराम, वशिष्ठ), अभय वर्मा (सुग्रीव, सूर्पनखा, कैकेई) का किरदार निभाएंगे। वहीं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भ...

जयंती पर महात्मा गांधी और शास्त्री जी को याद किया, जीवन दर्शन के साथ-साथ स्वच्छता पर चर्चा की

चित्र
  लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा संयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। कार्यक्रम में युवा संवाद के माध्यम से कैडेट सृष्टि नायक, अरुंधति यादव, अंजलि बाजपेयी तथा छवि पांडे ने गांधी जी और सादगी की मिसाल शास्त्री जी के जीवन दर्शन के साथ-साथ स्वच्छता पर चर्चा की।  सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत पर संभाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 11 कैडेट्स लक्षिका किशोर, अवंतिका गुप्ता रानी गुप्ता, खुशी सिंह, प्रियांशी कसेरा, सृष्टि नायक, कशिश गौतम, अपूर्वा पाठक, इशिता दुबे, सादिया जहां और वंशिका शर्मा ने प्रतिभाग किया। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयास तथा संभावनाओं पर चर्चा की गई।  निर्णायक मंडल प्रो.संगीता कोतवाल एवं प्रो. मंजुला यादव द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार रहा-  प्रथम सृष्टि नाय...

भारत को हरित और कचरा मुक्त बनाने का संदेश दिया

चित्र
बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर में सेवा संकल्प द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ। सेवा संकल्प द्वारा भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के सहयोग से बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में 'स्वच्छता ही सेवा 2024' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक 31 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सेवा संकल्प से सुश्री  रंजना तिवारी विद्यालय में उपस्थित थीं।  छात्राओं को बताया गया कि यदि हम पर्यावरण के अनुकूल जीवन पद्धति अपनाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल पद्धति को अपनाएं तो हम भारत को हरित और कचरा मुक्त बना सकते हैं। छात्रों को प्रेरित किया कि वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारीजनों, आसपास के लोगों, हित मित्रों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, क्योंकि यह स्वच्छता अभियान देश में साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ही चलाया जा रहा है। इन्हीं विचारों को लेकर छात्राओं ने खूबसूरत पोस्टर्स बनाए।  कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव, नोडल पूनम यादव, सहयोगी शिक्षिकाओं ऋचा अव...

लद्दाख से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचने पर रोके गए सोनम वांगचुक ने 'हे राम' कहकर देश को दिया संदेश

चित्र
नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाते रहने वाले समाजसेवी और वैज्ञानिक सोनम वांगचुक देश के जागरूक नागरिक की हैसियत से हमेशा सक्रिय रहते हैं। लद्दाख में वहां के निवासियों के साथ एक बड़ा आंदोलन चलाने वाले सोनम वांगचुक करीब 1 महीने पहले अपने साथियों के साथ पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए चले थे। 30 सितंबर को दिल्ली की सीमा पर पहुंचने पर उन्हें और उनके साथियों को रोक दिया गया। वे लोग दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सके।  सोनम वांगचुक और उनके साथियों का कहना है कि वे लोग शांतिपूर्ण पदयात्रा को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने पर दिल्ली में बापू की समाधि तक जाना चाहते थे। पुलिस बल द्वारा रोके जाने पर सोनम वांगचुक ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, 'मुझे हिरासत में लिया जा रहा है... 150 पदयात्रियों के साथ दिल्ली सीमा पर, 100 पुलिस बल द्वारा, कुछ लोग 1,000 कहते हैं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के कई बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं और कुछ दर्जन सेना के अनुभवी... हमारा भाग्य अज्ञात है. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, लोकतंत्र की जननी में... बापू की समाधि तक ...