देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों से लखनऊ के ज्योतिष कुंभ में मिलेगा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श
लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित से श्री खाटू श्याम मंदिर में 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रख्यात ज्योतिषाचार्य द्वारा ज्योतिष कुंभ कार्यक्रम में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श दिया जाएगा।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि ज्योतिष कुंभ में आमजनमानस दैनिक जीवन में आ रही समस्याओं के निदान के लिए प्रख्यात ज्योतिषाचार्यों द्वारा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श ले सकेंगे। यहां विद्वानों में हरियाणा गुड़गांव से आचार्य इन्दु प्रकाश मिश्र, गाजियाबाद से आचार्य संतोष उपाध्याय को आमंत्रित किया गया हैं। वहीं स्थानीय विद्वानों में डॉ. विनोद मिश्र, मदन मोहन पाठक, डॉ. लक्ष्मीकान्त अग्निहोत्री, अश्विनी कुमार शुक्ल, ए. के. गुप्ता, डॉ. उमेश कुमार पाण्डेय, डॉ. चन्द्रश्री पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार पोरवाल, डॉ. बिपिन कुमार पाण्डेय, डॉ. सुनील नाथ झा, डॉ. तेजस्कर पाण्डेय, आशुतोष सिन्हा और प्रशान्त तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
सुबह 11 बजे से 5 बजे तक चलेगा ज्योतिष कुंभ
ज्योतिष कुंभ में आए हुए लोग 28 अक्टूबर को पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे, फिर निःशुल्क कुंडली बनाकर या अपनी बनी हुई कुंडली दिखाकर ज्योतिषाचार्यों से परामर्श ले सकेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 5 बजे तक चलेगा। ज्योतिष कुंभ कार्यक्रम में निःशुल्क परामर्श, निःशुल्क कुंडली, लाल किताब, अंक ज्योतिष, कुंडली मिलान, ग्रह शांति उचित जानकारी, रत्नों की उचित जानकारी, वास्तु परामर्श, पितृ दोष निवारण, मांगलिक दोष निवारण, कालसर्प दोष निवारण, नवग्रह, ग्रह शांति एवं अन्य विषयों से संबंधित समस्याओं का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें