सपा ने दिया झटका तो कांग्रेस बोली, यूपी में नहीं लड़ेंगे उपचुनाव

 

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव में दम दिखाने का कांग्रेस पार्टी का मंसूबा ध्वस्त हो गया है। इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी की साथी कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें उपचुनाव के लिए सपा से मिलने खफा पार्टी ने यूपी के उपचुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया है।

सपा से मिले इस झटके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को इस बारे में दिल्ली में घोषणा की। इस मौके पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद थे। ये दोनों नेता यूपी के उपचुनाव में गठबंधन के साथी सपा से सिर्फ दो सीट मिलने के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से आगे की रणनीति पर बात करने के लिए गये थे। इसी के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।

राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया से कहा कि यूपी के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। हम इंडिया गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को पूरी ताकत से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस देश के संविधान और देश के मूल्यों को बचाने के लिए और भाजपा को हराने के लिए जनता के हित में यह आवश्यक निर्णय लिया गया है।’ 

सपा इन सीटों पर उतार चुकी है प्रत्याशी 

दरअसल, यूपी के उपचुनाव में कांग्रेस चार से पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारने की रणनीति पर काम कर रही थी। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट सहित 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं हो रहा है। शेष नौ सीटों के उपचुनाव के लिए सपा की तैयारी है। सपा ने गठबंधन के साथी कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीट देने की बात कही थी। सपा मझवां, कटेहरी, फूलपुर, कुंदरकी, मीरापुर, करहल और सीसामऊ सीट पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। अब कांग्रेस के उपचुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में गाजियाबाद और खैर सीट पर भी सपा को अपने प्रत्याशी उतार रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा