'दुर्घटना मुक्त, सुरक्षित यात्रा कराना एआरटीओ, आरटीओ की जिम्मेदारी'
- इंटरसेप्टर से करें जांच, सड़कों पर फिट एवं वैध वाहनों का कराया जाए संचालन, माल ढोने वाले वाहनों से यात्रियों का ना हो आवागमन : परिवहन आयुक्त
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में दीपावली, छठ आदि त्योहारों को देखते हुए रोडवेज बसों एवं परिवहन वाहनों का अधिक से अधिक संचालन करने के लिए परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने सभी संभागीय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आमजन मानस को पर्याप्त संख्या में यात्री वाहनों की उपलब्धता कराने के लिए परिवहन निगम एवं निजी बस आपरेटरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करें।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व पर बड़ी संख्या में यात्री अपने गांव घर को जायेंगे। उनको सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ निजी वाहनों की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने निजी बस आपरेटरों के साथ वार्ता करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही समस्त संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तक) को निर्देशित किया कि मण्डलों में आवंटित इंटरसेप्टर के साथ-साथ मण्डल में तैनात प्रवर्तन अधिकारियों की भी ड्यूटी टोल प्लाजा पर लगाई जाए, जिससे कि ओवरलोड एवं ओवरस्पीड वाहनों की जांच की जा सके एवं दुर्घटना रहित यात्रा मुहैया करायी जा सके।
परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिया कि फील्ड के अधिकारी मार्गों पर ऐसे वाहनों का ही संचालन करें, जिन वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, टैक्स, परमिट आदि वैध हो। साथ ही किसी भी माल वाहन से यात्रियों का आवागमन नहीं होना चाहिए।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें