अधेड़ों और बूढ़ों को जवान होने का झांसा देकर 35 करोड़ ठग कर दंपति फरार
लखनऊ। जवान रहना किसको अच्छा नहीं लगता है। हर कोई जवानी की मस्ती में जीने की चाहत रखता है। पर, कुदरत की ऐसी व्यवस्था है कि समय के साथ जवानी कब खत्म हो जाती है और अधेड़ावस्था से कब कदम बुढ़ापे की तरफ बढ़ जाते हैं, समझ में ही नहीं आता। इसी जवानी का सपना यूपी के कानपुर में एक दंपति ने अंधेड़ों और बूढ़ों को दिखाया। नतीजतन, उनके यहां जवान होने की चाह रखने वाले अपना बटुआ खोलकर हर कीमत देने को तैयार दिखे।
जवान होने की चाह रखने वालों को इस दंपति ने अपना नाम राजीव दुबे और रश्मि दुबे बताते हुए दावा किया कि इजरायल के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन थैरेपी निकाली है। इसकी मशीन इजरायल से मंगाई जा रही है। इससे 65 साल के बूढ़े भी 25 साल के जवान की तरह दिखने लगेंगे। थैरेपी पैकेज की कीमत 90 हजार रुपये रखी। जवान बनने की चाह रखने वाले मर्द-औरत उनके यहां बिना किसी छानबीन के जुटने लगे।
इस दंपति ने इस तरह 35 करोड़ रुपये जुटाये और भाग निकले। दिलचस्प यह है कि ठगे जाने वालों ने किसी से शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि ये बात सामने आने पर खिल्ली उड़ाये का डर था। इन्हीं पीड़ितों में से एक महिला कानपुर पुलिस के पास पहुंची। मामले में FIR दर्ज करके कानपुर कमिश्नरेट पुलिस इस दंपति की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें