Video - धर्म परिवर्तन : हिन्दू धर्म छोड़ो, मुफ्त शिक्षा और रोजगार लो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से धर्म परिवर्तन कराने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कोचिंग सेंटर में आने वाले छात्रों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल होने के लिए तैयार किया जा रहा था। इस मामले में एक पीड़ित की शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने छानबीन की, तब इस तरह से भी धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिली।
दरअसल, अभी तक गांव-कस्बों में अच्छा जीवन गुजारने और पैसे आदि का प्रलोभन देकर गरीबों व अनपढ़ों को धर्म परिवर्तन कराने के कई मामले उत्तर प्रदेश में ही सामने आ चुके हैं। इनमें समय-समय पर शिकायत मिलने या जानकारी होने पर पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहती है। रामपुर जिले में यह मामला कोचिंग से संबंधित निकला। रामपुर की एक कोचिंग में छात्र अपनी पढ़ाई के लिए आते हैं। यहां पर कोचिंग संचालक और उसके साथी इन छात्रों को नौकरी और रोजगार दिलाने के नाम पर धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार कर रहे थे।
मामले की शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना मिलक में कोचिंग संचालक जरूरतमंद लड़के व लड़कियों को निःशुल्क रहने व खाने, निःशुल्क शिक्षा एवं शिक्षा के आधार पर रोजगार दिलाने का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में लगे थे। छानबीन में शिकायत की पुष्टि होने के बाद 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
यूपी-उत्तराखंड के युवकों का कारनामा
पुलिस के अनुसार यूपी के जौनपुर का आशुतोष, उत्तराखंड निवासी हिमांशु, उसके भाई गौरव मैक्स और रामपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में उत्तराखंड निवासी छात्र भीम सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी। भीम सिंह इस कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए आया था। उसने 112 पर कॉल करके यह जानकारी पुलिस को दी थी। पहले तो पुलिस ने इसे गलत बताते हुए मारपीट का साधारण मामला बता दिया लेकिन फिर पुलिस ने बताया कि यहां ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराने का खेल चल रहा था।
#Rampur Police #Religion Conversion #Uttar Pradesh #Christianity #Coaching #Coaching Operator #Free Education #Free Hostel #Hindu Religion #Job #Employment
#रामपुर पुलिस #धर्म परिवर्तन #उत्तर प्रदेश #ईसाई धर्म #कोचिंग #कोचिंग संचालक #मुफ्त शिक्षा #मुफ्त हॉस्टल #हिंदू धर्म #नौकरी #रोजगार

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें