अफसर नहीं बन पाई तो अफसरी रौब गांठते हुए करने लगी अपराध
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो अफसर नहीं बन पायी तो अफसरी रौब दिखाते हुए ठगी के धंधे में उतर गई। यह शातिर महिला पुलिस वालों पर ही अफसर होने का धौंस जमाते हुए एस्कॉर्ट तक की मांग कर लेती थी। पुलिस ने बीते करीब साढ़े पांच साल में इसे चौथी बार गिरफ्तार किया है।
नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जोया खान नाम की यह महिला पहली बार अप्रैल 2019 में गिरफ्तार की गई थी। इसके बाद इसकी गिरफ्तारी मेरठ से हुई। एक मामले में इसे गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब यह फिर नोएडा से पकड़ी गई है। जोया खान एक समय यूपीएससी की तैयारी भी कर रही थी।
पुलिस का आरोप है कि पुलिसकर्मियों को भी धमकाने वाली जोया खान स्पूफ कॉल से CUG नंबर डिस्प्ले कर कॉल करती थी। स्पूफ कॉल के लिए PORTSIP ऐप का इस्तेमाल करती है। MAGICCALL ऐप से पुरुष अधिकारी के आवाज में बात करने वाली जोया खान खुद को IAS, IPS और RAW का बड़ा अधिकारी बताती थी। इस पर अन्य भी कई आरोप है। नोएडा के सेक्टर 142 पुलिस ने जोया खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें