बहराइच : गांव में घुसा भेड़िया ग्रामीणों के हमले में मारा गया


बहराइच। गांव में रात को हमला करने के लिए घुसा भेड़िया आखिरकार ग्रामीणों के घेरे में फंस गया। बीती रात एक महिला अपने बच्चे के साथ सो रही थी। इसी दौरान भेड़िये ने उस पर हमला किया। मां के चीखने-चिल्लाने पर वह वहां से भागा और रास्ते में एक बकरी के बच्चे को लेकर जंगल की ओर भागने की कोशिश की। महिला के चीखने-पुकारने से भेड़िये के आतंक से परेशान ग्रामीण आनन-फानन में लाठी-डंडा लेकर दौड़ पड़े। उन्होंने चारों तरफ से घेर कर उस भेड़िये को पीट-पीट कर मार डाला।

जिले के महसी क्षेत्र के करीब 35 गांव के लोग दो महीने से आदमखोर भेड़िये के आतंक से काफी परेशान हैं। पांच भेड़ियों को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया था लेकिन छठा भेड़िया क्षेत्र में अभी भी आतंक फैलाए हुए था। उसने कई लोगों पर हमला भी किया था। यह भेड़िये अब तक 10 लोगों को मार चुके हैं। ड्रोन कैमरे की मदद से इन भेड़ियों को इलाके में वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही है। भेड़ियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों की व्यथा जानकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री भी यहां का दौरा कर चुके हैं।

बीती रात भेड़िया ने इलाके के तमाचपुर गांव में मच्छरदानी के अंदर अपनी मां के साथ सो रहे नियाज पर हमला किया। मां के शोर मचाने पर भेड़िया वहां से भागा और पास में मौजूद बकरी के बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल की तरफ दौड़ा लेकिन तब तक ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। उन सब ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर भेड़िये को मौत के घाट उतार दिया। 

जांच से तय होगा कि मारा गया भेड़िया आदमखोर है या नहीं

बहराइच के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा है कि भेड़िया को मारने की जांच की जाएगी। इसके लिए एसडीओ को जांच अधिकारी नामित किया गया है। यह देखा जाएगा कि मारा गया भेड़िया, वही आदमखोर है जो लगातार हमले कर रहा था। जब इसकी पुष्टि हो जाएगी, उसके बाद ही क्षेत्र से सुरक्षा में लगी टीमों को हटाया जाएगा। उन्होंने इतना जरूर कहा है कि अगर वही आदमखोर भेड़िया मारा गया है तो इलाके से आतंक समाप्त हो जाएगा और लोग निश्चिंत होकर सो सकेंगे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा