संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Video - भारतीयों को गर्व से भर देते हैं यूनेस्को की लिस्ट में शामिल ये 12 मराठा किले

चित्र
हाल के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि यूनेस्को ने 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है। इनमें से 11 किले महाराष्ट्र में और 1 तमिलनाडु में हैं। प्रत्येक किला इतिहास के एक पन्ने से जुड़ा है। इसका प्रत्येक पत्थर एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी है, जो भारत के शौर्य और बलिदान की विरासत है।

Video - पीएम मोदी तमिलनाडु के आदि तिरुवथिराई महोत्सव में शामिल हुए और शिव आराधना का आनंद लिया

चित्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु में थे। प्रधानमंत्री तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव में रविवार को शामिल हुए। यहां उन्होंने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा अर्चना और आरती की।  बाद में अरियालुर स्थित गंगईकोंडा चोलापुरम मंदिर में महोत्सव में प्रसिद्ध संगीतकार पद्म भूषण इलैयाराजा के निर्देशन में महोत्सव में आयोजित संगीत कार्यक्रम में शिव जी की संगीतमय आराधना का भी आनंद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिष्ठित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव को संबोधित किया।  यह एक ऐसा उत्सव है जहां विरासत और दिव्यता का मिलन होता है। महान सम्राट राजेंद्र चोल उत्तर से दक्षिण तक पवित्र गंगा जल लाए और उसे वर्तमान पोन्नेरी झील में प्रवाहित किया, जो सांस्कृतिक एकीकरण का प्रतीक है। आज उस क्षण के सम्मान में एक बार फिर काशी से गंगाजल लाया गया, जिससे 1000 साल पुरानी परंपरा पुनर्जीवित हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर तमिलनाडु में चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विशेष स्मृति सिक्का भी जारी क...

कमाई बढ़ी हो या नहीं, अब यूपीआई से पेमेंट करने पर जेब ढीली करने की कर लीजिए तैयारी

चित्र
नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में आपकी अपनी कमाई बढ़ी है या नहीं, इसकी चिंता छोड़कर अब यूपीआई से किए जाने वाले पेमेंट पर पैसा देने की तैयारी कर लीजिए। नकदी के बजाय डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए लेन-देन करने की सुविधा सरकार की तरफ से मुहैया कराई गई थी। क्यूआर कोड के जरिए खरीदारी पर भुगतान करने का यह माध्यम लोगों की भागीदारी से तेजी से सभी के बीच में लोकप्रिय हुआ और चाय-पान तक के पेमेंट भी लोग इसी से करने लगे। नकदी लेकर चलने का चलन लगभग खत्म हो चुका है। अपने देश में करीब 85% तक डिजिटल लेन-देन आज की तारीख में हो रहा है। क्यूआर कोड आदि के जरिए होने वाले इस पेमेंट पर अभी किसी को कोई अतिरिक्त पेमेंट नहीं करना होता है। बीती 25 जुलाई को Reserve Bank of India (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने संकेत दिया है कि फ्री का लेन-देन हमेशा के लिए नहीं होगा। सरकार अभी सब्सिडी देकर इसका लागत वहन करती है तो जाहिर है कि अब इस पर कुछ लागत चुकानी होगी।  यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से अब फ्री का लेन-देन हमेशा के लिए नहीं मिलने वाला है, तो अब इंतजार कीजिए की कब डिजिटल लेन-देन के नियम बदलेंगे और आपको...

Video - झुकता है सिस्टम झुकाने वाला चाहिए, लीला साहू ने सोशल मीडिया से मिली ताकत से जिम्मेदारों को हिलाया

चित्र
  मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव की रहने वाली मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने वह कर दिखाया, जिसके लिए सरकार को चिट्ठी लिखकर अपने इलाकों में सड़क आदि बनवाने की मांग करवाने वाले भी गुहार लगाने के बाद नहीं करवा पाते हैं। लीला साहू की सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची आवाज ने यह साबित किया है कि 'झुकता है सिस्टम झुकाने वाला चाहिए।'  गर्भवती लीला साहू ने जब इस मामले में पहली बार सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डालकर यह गुहार लगाई थी कि उनके गांव में सड़क तक नहीं बनी है। कच्चा रास्ता है। सभी को आने-जाने में दिक्कत होती है। उनकी डिलीवरी का समय नजदीक है। इलाकाई सांसद राजेश मिश्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने सड़क बनाने की मांग उठाई थी।  सांसद की दो टूक जिस पर सांसद ने दो टूक कहा था कि सड़क बनाना उनका काम नहीं है। सड़क ठेकेदार बनाते हैं। अधिकारी बनवाते हैं। सर्वे होता है, आदि। और इसी तरीके के तमाम तर्क देते हुए मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने लीला साहू से कहा की वह उन्हें डिलीवरी से कुछ समय पहले उठवा लेंगे। इस पर लीला साहू ने जवाब देते हुए अपना वीडियो फिर डाला और कहा यह सिर्...

Video - योगी सरकार में मंत्री इंस्पेक्टर हटवाने को धरने पर बैठीं

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ की सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ धरना देते हुए मीडिया को दिये बयान में कहा कि इंस्पेक्टर को हटाया जाए। वह मनमाना व्यवहार कर रहा है और मनमाने तरीके से मुकदमा लिख देता है। मंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ़ धरने पर बैठीं तो इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि किस बात का मुकदमा दर्ज है, उन्हें नहीं मालूम पर जैसे ही उन्हें पता चला वह यहां आ गईं। वह इससे पहले लखनऊ में थीं। उनका पूरा जोर इंस्पेक्टर को हटाने पर बना रहा।

लखनऊ : डालीगंज जैन महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज उत्सव, सुमन जैन बनीं तीज क्वीन

चित्र
लखनऊ। डालीगंज जैन महिला मंडल की ओर से गुरुवार को इन्दिरा नगर स्थित एक होटल मे तीज उत्सव धूमधाम से मनाया। महिलाओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इस रंगारंग कार्यक्रम में डालीगंज क्षेत्र की प्रतिष्ठित महिलाएं अंजू जैन, छाया जैन, रिया जैन, अभिलाषा जैन, मीना जैन, पल्लवी जैन सहित अन्य महिलाओं नै उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मीनू जैन, प्रियंका जैन और अभिलाषा जैन द्वारा विशेष समूह नृत्य की प्रस्तुति दी।  मनीष ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिसमें रोचक गेम्स, हाउजी, महिलाओं की रैंप वॉक तथा कैटलॉग प्रेजेंटेशन जैसे आकर्षक आयोजन भी हुए। इस अवसर पर “तीज क्वीन” सुमन जैन बनीं। डांस में मीनू जैन और प्रियंका जैन को पुरस्कार मिला।  यह आयोजन नारी सशक्तीकरण, भारतीय संस्कृति और सामाजिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण बना। कार्यक्रम में सपना जैन, सुनीता जैन, प्रियंका जैन, बीना जैन व रागिनी जैन आदि ने भाग लिया।

'कवितावली' के सुर साध तुलसीदास केन्द्रित गायन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

चित्र
लखनऊ। लोक संस्कृति शोध संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को सात दिवसीय ऑनलाइन तुलसीदास केन्द्रित गायन कार्यशाला शुरू हुई। संगीत नाटक अकादमी की पूर्व संगीत सर्वेक्षक और वरिष्ठ संगीतज्ञ आशा श्रीवास्तव के निर्देशन में हो रही यह कार्यशाला आगामी 29 जुलाई तक चलेगी। संस्थान की सचिव डॉ. सुधा द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिवस गोस्वामी तुलसीदास रचित कवितावली की रचना मुनि के संग विराजत वीर का पूर्वाभ्यास कराया गया। राग देश पर आधारित इस रचना में चारों भाइयों के गुरुकुल की मनोहर छवि उकेरी गई है। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला में कुल 30 प्रतिभागी सम्मिलित हैं। ऑनलाइन सिखाये गये गीतों की प्रस्तुति श्रावण शुक्ल सप्तमी, 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर केन्द्रित लोक चौपाल में की जाएगी। -

अमेठी में बन रही राइफल दिसंबर तक बन जाएगा भारतीय सेना का 'शेर'

चित्र
अमेठी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाने वाली एक राइफल तेजी से तैयार की जा रही है। रूस से कॉन्ट्रैक्ट के बाद हासिल की गई टेक्नोलॉजी के आधार पर भारतीय सेना के लिए तैयार की जाने वाली इस असॉल्ट राइफल को इस साल के अंत तक शत-प्रतिशत भारतीय तकनीक के अनुरूप निर्मित करने की तैयारी है। इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मेजर जनरल एस. के. शर्मा ने इस AK 203 असॉल्ट राइफल के बारे में जानकारी दी। इसे भारत में 'शेर' नाम से भारतीय सेना को मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया, 'एक राइफल, श्रेष्ठ राइफल' के तहत अमेठी की असॉल्ट राइफल AK 203, इस साल दिसंबर तक बन जाएगी स्वदेशी 'शेर'।  मेजर जनरल एस. के. शर्मा के मुताबिक, 'पिछले करीब डेढ़ साल में हमने 48,000 AK 203 राइफलें भारतीय सेना को दे दी हैं। 70,000 राइफलें अगले छह महीने तक भारतीय सेना को मिल जाएंगी।' उन्होंने बताया कि उसके बाद हमारा प्लान अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1 लाख 50 हजार राइफल तक बढ़ाने का है ताकि भारतीय सेना को 6 लाख राइफलें 2030 ...

पटना के अस्पताल में मर्डर से सियासी उबाल

चित्र
बिहार में बढ़ते अपराध पर मीडिया से बात करते हुए पुलिस हेडक्वाटर एडीजी ने कहा, मई-जून में किसान खाली हो जाते हैं तो घटनाएं बढ़ जाती हैं पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक और मर्डर हो गया। घटना में राजधानी स्थित पारस अस्पताल में भर्ती एक गैंगस्टर को शूटर्स ने गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या करने के बाद सारे शूटर आराम से भाग गए। पुलिस के स्पेशल सेल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर बिहार पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर आपत्ति जताते हुए विरोधी दलों ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमला तेज कर दिया है। पारस अस्पताल में इलाज के लिए गैंगस्टर चंदन मिश्रा भर्ती हुआ था। चंदन मिश्रा पर कई हत्याओं सहित अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। चंदन मिश्रा को मारने के लिए शूटर्स अपनी कार से पारस अस्पताल पहुंचे थे। यहां वे लोग बिना रोक-टोक के गैंगस्टर के कमरे तक पहुंच गए। वहां उसे कई गोलियां मारीं। फिलहाल उसे पांच गोलियां मारने की जानकारी मिल रही है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सभी शूटर आराम से अपने हथियारों के साथ अस्पताल से निकाल कर अपनी क...

'सरकार ने बेच दिए 23 बड़े पीएसयू'

चित्र
ओडिशा में खरगे और राहुल ने आरोप लगाया, PM मोदी ओडिशा के लोगों की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को सौंप रहे खरगे बोले, कांग्रेस शासन में 160 पब्लिक सेक्टर इकाइयां बनीं, जबकि मोदी सरकार ने 23 बड़े पीएसयू बेच दिए नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, अडानी ओडिशा की सरकार चलाते हैं, अडानी ही मोदी को चलाते हैं नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में संविधान बचाओ समावेश को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के लोगों की मेहनत की कमाई का पैसा अपने अरबपति मित्रों को सौंप रहे हैं। खरगे ने अपने आरोप में कहा कि मोदी सरकार ने 23 बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) बेच दिए हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को वहां के कार्यक्रम के संबंध में एक बयान जारी करके यह जानकारी मीडिया को दी गई। जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा पहले मुख्यमंत्री चुनती है, फिर अडानी-अंबानी जैसे लोग देखना शुरू करते हैं कि कौन सी जमीन अच्छी है, कहां खनन करना है। खरगे ने कहा कि जब कें...

बिहार में राहुल-तेजस्वी का चुनाव आयोग को लेकर मोदी-नीतीश पर तीखा हमला

चित्र
पटना। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को महागठबंधन के बिहार बंद और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पटना में किए गए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता और नेता काफी जोश में दिखे। चुनाव आयोग को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के नेताओं पर तीखा हमला बोला।  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'जैसे महाराष्ट्र में जनादेश छीना गया, अब बिहार में भी वैसा ही करने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने कहा कि हम इन संविधान विरोधी ताकतों को बेनकाब करते रहेंगे। जनता और युवाओं के साथ मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज के ऐतिहासिक बिहार बंद ने लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए जनभागीदारी एवं जनभावनाओं के अभिव्यक्ति की सशक्त आवाज बन इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि जनविरोधी, अलोकप्रिय बीजेपी सरकार का अंग बन चुका चुनाव आयोग बिहार में अलोकतांत्रिक एवं अराजक तरीके से मतदाता सूची में हेर-फेर का कार्य कर रहा है, जिसका आम जनता में भारी विरोध है। इनकी तानाशाही अब चलने नहीं देंगे।  पटना में हुए प्रदर्शन...

बिहार में मोदी के चेहरे पर NDA का सारा दारोमदार, पर क्या नीतीश फिर बन सकेंगे दमदार

चित्र
मधुरेन्द्र श्रीवास्तव बिहार में अगले कुछ महीनों में राज्य विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। अभी राज्य में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन (SIR) को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर चुनाव आयोग है। राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भी हायतौबा मची हुई है। विपक्षी दलों का आरोप है कि बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के नाम पर चुनाव आयोग मौजूदा गठबंधन की राह आसन करने का काम कर रहा है। बिहार के राजनीतिक हालात पर नजर डालें तो यह साफ है कि जनता दल यूनाइटेड के एकमात्र बड़े नेता और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रासंगिक बने हुए हैं। नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र और राज्य के सियासी दांवपेंच के बीच जदयू की ताकत कम जरूर हुई है, पर उसे चुनावी समर में कमजोर आंकना भारी भूल होगी।  इन सबके बीच नीतीश के साथ गठबंधन की सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी काफी समय से प्रयासरत है कि राज्य की सियासत में उसका प्रमुख स्थान बने किंतु प्रभावी चेहरे की कमी उसे बिहार में खड़ा होने की ताकत नहीं दे पा रही है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां भाजपा को दमदार स्थिति में लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। और इस बार के विधा...

लखनऊ की वह ऐतिहासिक कोठी जहां होती थीं मुर्गों की लड़ाइयां, भोपाल से भी है खास रिश्ता

चित्र
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काकोरी कोठी के वास्तु को देखा-समझा और उसके ऐतिहासिक महत्व को जाना लखनऊ। राजधानी स्थित ऐतिहासिक काकोरी कोठी, ख्यालीगंज में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे और इसके बारे में जानकारी हासिल की। यहां के वास्तु को उन्होंने देखा और समझा। काकोरी कोठी वह जगह है, जहां अंग्रेज नवाबों के मनोरंजन के लिए मुर्गों की लड़ाइयां करवाते थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी उनके साथ थे। कैसरबाग क्षेत्र में काकोरी कोठी का निर्माण 18वीं शताब्दी में फ्रांसीसी वास्तुकार मेजर क्लाउड मार्टिन ने किया था। इस कोठी का शानदार गोल कमरा बहुत मशहूर है। कहते हैं कि इस कमरे में मार्टिन साहब नवाबों के मनोरंजन के लिए मुर्गों की लड़ाई कराते थे। मार्टिन साहब की 1800 में मृत्यु हुई। बताते हैं कि भोपाल में प्रधान मंत्री रहे और काकोरी के मूल निवासी जनाब इम्तियाज अली ने 1876 ई. में मार्टिन ट्रस्ट से यह कोठी खरीद ली थी और इसे अपने गृहनगर काकोरी के नाम पर काकोरी कोठी नाम दिया। इन दिनों इस कोठी की मालकियत सैफ अलवी के पास है। सैफ अलवी ने काकोरी कोठी के इतिहास के बार...