'कवितावली' के सुर साध तुलसीदास केन्द्रित गायन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ


लखनऊ। लोक संस्कृति शोध संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को सात दिवसीय ऑनलाइन तुलसीदास केन्द्रित गायन कार्यशाला शुरू हुई। संगीत नाटक अकादमी की पूर्व संगीत सर्वेक्षक और वरिष्ठ संगीतज्ञ आशा श्रीवास्तव के निर्देशन में हो रही यह कार्यशाला आगामी 29 जुलाई तक चलेगी।

संस्थान की सचिव डॉ. सुधा द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिवस गोस्वामी तुलसीदास रचित कवितावली की रचना मुनि के संग विराजत वीर का पूर्वाभ्यास कराया गया। राग देश पर आधारित इस रचना में चारों भाइयों के गुरुकुल की मनोहर छवि उकेरी गई है। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला में कुल 30 प्रतिभागी सम्मिलित हैं। ऑनलाइन सिखाये गये गीतों की प्रस्तुति श्रावण शुक्ल सप्तमी, 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर केन्द्रित लोक चौपाल में की जाएगी।


-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा