पटना के अस्पताल में मर्डर से सियासी उबाल

  • बिहार में बढ़ते अपराध पर मीडिया से बात करते हुए पुलिस हेडक्वाटर एडीजी ने कहा, मई-जून में किसान खाली हो जाते हैं तो घटनाएं बढ़ जाती हैं

पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक और मर्डर हो गया। घटना में राजधानी स्थित पारस अस्पताल में भर्ती एक गैंगस्टर को शूटर्स ने गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या करने के बाद सारे शूटर आराम से भाग गए। पुलिस के स्पेशल सेल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर बिहार पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर आपत्ति जताते हुए विरोधी दलों ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमला तेज कर दिया है।

पारस अस्पताल में इलाज के लिए गैंगस्टर चंदन मिश्रा भर्ती हुआ था। चंदन मिश्रा पर कई हत्याओं सहित अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। चंदन मिश्रा को मारने के लिए शूटर्स अपनी कार से पारस अस्पताल पहुंचे थे। यहां वे लोग बिना रोक-टोक के गैंगस्टर के कमरे तक पहुंच गए। वहां उसे कई गोलियां मारीं। फिलहाल उसे पांच गोलियां मारने की जानकारी मिल रही है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सभी शूटर आराम से अपने हथियारों के साथ अस्पताल से निकाल कर अपनी कार में बैठकर फरार हो गए।

आरोप है कि इलाज के लिए भर्ती चंदन मिश्रा के परिचितों और परिवार वालों को अस्पताल प्रशासन ने बाहर कर दिया था, तो बिना रोक-टोक के अस्पताल में सभी शूटर अंदर तक कैसे घुस गए? पुलिस जांच कर रही है। हत्या करने वालों के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह चंदन मिश्रा विरोधी गैंग का कारनामा है।

हत्या के इस मामले के बाद विरोधी दलों ने राज्य सरकार पर लचर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोल दिया है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेता भी नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर आलोचना कर रहे हैं। 

#Bihar #Patna #Murder #Chandan Mishra #Beur Jail #Nitish Government #Pappu Yadav #RJD #Congress #Paras Hospital #Paras Hospital Murder #Gangster Murder #Chandan Mishra Murder #Patna Murder

#बिहार #पटना #मर्डर #चंदन मिश्रा #बेउर जेल #नीतीश सरकार #पप्पू यादव #राजद #कांग्रेस #पारस अस्पताल #पारस अस्पताल मर्डर #गैंगस्टर मर्डर #चंदन मिश्रा मर्डर #पटना मर्डर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा