Video - योगी सरकार में मंत्री इंस्पेक्टर हटवाने को धरने पर बैठीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ की सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ धरना देते हुए मीडिया को दिये बयान में कहा कि इंस्पेक्टर को हटाया जाए। वह मनमाना व्यवहार कर रहा है और मनमाने तरीके से मुकदमा लिख देता है।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ़ धरने पर बैठीं तो इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि किस बात का मुकदमा दर्ज है, उन्हें नहीं मालूम पर जैसे ही उन्हें पता चला वह यहां आ गईं। वह इससे पहले लखनऊ में थीं। उनका पूरा जोर इंस्पेक्टर को हटाने पर बना रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें