बिहार में राहुल-तेजस्वी का चुनाव आयोग को लेकर मोदी-नीतीश पर तीखा हमला


पटना। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को महागठबंधन के बिहार बंद और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पटना में किए गए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता और नेता काफी जोश में दिखे। चुनाव आयोग को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के नेताओं पर तीखा हमला बोला। 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'जैसे महाराष्ट्र में जनादेश छीना गया, अब बिहार में भी वैसा ही करने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने कहा कि हम इन संविधान विरोधी ताकतों को बेनकाब करते रहेंगे। जनता और युवाओं के साथ मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज के ऐतिहासिक बिहार बंद ने लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए जनभागीदारी एवं जनभावनाओं के अभिव्यक्ति की सशक्त आवाज बन इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि जनविरोधी, अलोकप्रिय बीजेपी सरकार का अंग बन चुका चुनाव आयोग बिहार में अलोकतांत्रिक एवं अराजक तरीके से मतदाता सूची में हेर-फेर का कार्य कर रहा है, जिसका आम जनता में भारी विरोध है। इनकी तानाशाही अब चलने नहीं देंगे। 

पटना में हुए प्रदर्शन में महागठबंधन के सभी साथी दल शामिल हुए। आज के महागठबंधन के इस प्रदर्शन के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में भी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर अपना आक्रोश चुनाव आयोग को लेकर जताया। 

हालांकि भारतीय जनता पार्टी और उसके साथी दलों ने महागठबंधन के इस विरोध प्रदर्शन को फ्लॉप बताया है। 

#पटना #बिहार #कांग्रेस # #भाकपा माले #भाजपा #नीतीश #मोदी #राहुल #तेजस्वी #लालू #महागठबंधन #चुनाव आयोग #मतदाता सूची पुनरीक्षण बिहार #राजद

#Patna #Bihar #Congress # #CPI(ML) #BJP #Nitish #Modi #Rahul #Tejashwi #Lalu #Mahagathbandhan #Election Commission #Voter List Revision Bihar #RJD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा