Video - पीएम मोदी तमिलनाडु के आदि तिरुवथिराई महोत्सव में शामिल हुए और शिव आराधना का आनंद लिया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु में थे। प्रधानमंत्री तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव में रविवार को शामिल हुए। यहां उन्होंने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा अर्चना और आरती की।
बाद में अरियालुर स्थित गंगईकोंडा चोलापुरम मंदिर में महोत्सव में प्रसिद्ध संगीतकार पद्म भूषण इलैयाराजा के निर्देशन में महोत्सव में आयोजित संगीत कार्यक्रम में शिव जी की संगीतमय आराधना का भी आनंद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिष्ठित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव को संबोधित किया।
यह एक ऐसा उत्सव है जहां विरासत और दिव्यता का मिलन होता है। महान सम्राट राजेंद्र चोल उत्तर से दक्षिण तक पवित्र गंगा जल लाए और उसे वर्तमान पोन्नेरी झील में प्रवाहित किया, जो सांस्कृतिक एकीकरण का प्रतीक है। आज उस क्षण के सम्मान में एक बार फिर काशी से गंगाजल लाया गया, जिससे 1000 साल पुरानी परंपरा पुनर्जीवित हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर तमिलनाडु में चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विशेष स्मृति सिक्का भी जारी किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें