जगन्नाथ मंदिर में लेजर स्कैनिंग से बड़े रहस्य की खोज की ASI ने
पुरी। ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के एक बड़े रहस्य की खोज में लगी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने काम किया। ASI की टीम यहां लेजर स्कैनिंग के जरिए जगन्नाथ मंदिर के रहस्य को जानने के लिए काम कर रही थी। दरअसल, मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ के मंदिर में बहुत बड़ा खजाना है। ASI इसी खजाने की खोज के लिए यहां अपनी टीम के साथ सक्रिय रही। पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की बाहरी दीवारों की ‘लेजर स्कैनिंग’ ASI ने बीते दो दिनों में पूरी की। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के रत्न भंडार की ‘लेजर स्कैनिंग’ 28 और 29 नवंबर को वास्तुकार, विशेषज्ञ इंजीनियर और वैज्ञानिक फोटोग्राफर की 15 सदस्यीय ASI टीम ने की थी।